मीटू के आरोपी और ऑस्कर विनर हॉलीवुड प्रोड्यूसर रहे हार्वे विंस्टीन को एक अन्य रेप केस में 16 साल जेल की सजा सुनाई गई है। हार्वे पहले से ही रेप और यौन उत्पीड़न के मामले में 23 साल की सजा काट रहे हैं। दिसंबर में उन्हें दो और अन्य यौन उत्पीड़न मामलों में दोषी पाया गया था।
Thursday, February 23, 2023
Oscars Crisis Team: विल स्मिथ के थप्पड़ कांड से ऑस्कर वालों ने लिया सबक, क्राइसिस टीम रोकेगी हर गड़बड़ी February 23, 2023 at 12:42AM
साल 2023 के एकेडमी अवॉर्ड्स पर हर किसी की नजर है। भारतीय समयानुसार 13 मार्च को सुबह 5:30 बजे अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन होगा। लेकिन इससे पहले ऑस्कर अथॉरिटी ने विल स्मिथ और क्रिस रॉक के थप्पड़ कांड से सबक लेते हुए एक क्राइसिस टीम बनाई है, जो किसी भी विवाद से सेरेमनी को बचाएगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)