Friday, January 31, 2020

Fast & Furious 9 ट्रेलर रिव्यू: फैमिली ट्विस्ट के साथ चकरा देने वाला कार ऐक्शन January 31, 2020 at 05:39PM

हॉलिवुड फिल्मों की सबसे शानदार फ्रैंचाइज़ी में से एक 'Fast and Furious 9' का ट्रेलर रिलज़ हो चुका है। 'फास्ट 8' यानी Fate of the Furious के बाद इस फिल्म 'F9' में भी धमाकेदार ऐक्शन और ड्रामा और फैमिली ट्विस्ट है। ट्रेलर कोमिल रहे मिक्स्ड रिव्यूज़ 'टोक्यो ड्रिफ्ट', 'फास्ट 5', 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 6' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर जस्टिन लिन ने 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' का निर्देशन किया है। फिल्म का ट्रेलर कार वाले ऐक्शन से भरा नजर आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत वहां से होती है जहां पर 2017 में आई फिल्म 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' की कहानी खत्म हुई थी। ट्रेलर को मिक्स्ड रिव्यूज़ मिल रहे हैं। क्या तीन साल के गैप के बाद आई यह 'फास्ट एंड फ्यूरियस' पिछली फिल्म से बेहतर साबित होगी? फैमिली कनेक्शन में ट्विस्ट 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' की स्क्रिप्ट का जिम्मा क्रिस मॉर्गन के साथ न्यू कमर डेनियल केसी ने संभाला। फिल्म के ट्रेलर में शुरुआत में विन डीजल और मिशेल रोड्रिग्ज़ की फैमिली लाइफ और जर्नी को दिखाया गया है। यहां फैमिली कनेक्शन में ट्विस्ट नजर आ रहा है उसमें विन डीज़ अपने भाई यानी जॉन सीना के खिलाफ हो जाते हैं, जिसे 'Fate of the Furious' में विलन चार्लीज़ थेरॉन की ओर से मदद मिलता है। डब्लूडब्लूई के खिलाड़ी जॉन सीना की एंट्री यकीनन इस सीरीज़ के शौकीन के लिए यह फिल्म इस बार इसलिए भी खास है क्योंकि फिल्म में इस बार फ़िल्म में डब्लूडब्लूई के खिलाड़ी जॉन सीना की एंट्री हो रही है। पिछली फिल्म से ज्यादा दमदार इस सीरीज की हर फिल्मों की तरह 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' में भी जबरदस्त कार रेसिंग और रोमांच है। ट्रेलर काफी जानदार नजर आ रहा है। कुछ फैन्स को यह 'Fate of the Furious' से ज्यादा दमदार लग रहा है। लोगों का मानना है कि लिन ने फैन्स को अब तक शानदार 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' का स्वाद चखाया और यकीनन इस फिल्म में उनका बेस्ट नजर आनेवाला है। सलमान और विन डीजल की भिड़ंत 'एफ9' भारत में 22 मई को रिलीज होगी और उसी दिन सलमान खान की फिल्म 'राधे' रिलीज हो रही है। यानी बॉक्स ऑफिस पर इस बार सलमान और विन डीजल की भिड़ंत देखने को मिलेगी। इंडिया में 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी की फिल्मों के लिए जबरदस्त क्रेज देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म सलमान की 'राधे' पर भारी पड़ सकती है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल जून में शुरू हुई थी। इस फिल्म में विन डीजल के अलावा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोरदाना ब्रूस्टर, टाइरिस गिब्सन और लुडाक्रिस हैं।

Thursday, January 30, 2020

बिली आइलिश ऑस्कर में देंगी प्रस्तुति January 29, 2020 at 11:40PM

लॉस एंजिलिस, 30 जनवरी (भाषा) ग्रैमी में कई पुरस्कर जीतकर दुनियाभर में छाई हुई बिली आइलिश 2020 में ऑस्कर में प्रस्तुति देती नजर आएंगी। अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। अकेडमी ने कहा, ‘‘ क्या आप तैयार हैं? बिली आइलिश ऑस्कर के मंच पर विशेष प्रस्तुती देंगी।’’ चार ग्रेमी पुरस्कार जीतकर हाल ही में 18 वर्षीय आइलिश ने इतिहास रच दिया था। उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार, रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, एलबम ऑफ द ईयर और सॉन्ग ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला था।

Wednesday, January 29, 2020

F9 Posters: इस बार स्पीड के साथ होगा घनघोर ऐक्शन January 29, 2020 at 08:33PM

'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी के मेकर्स ने चंद दिन पहले ही 9वें पार्ट यानी 'एफ9: द फास्ट सागा' का टीजर रिलीज किया था, जिसने फैन्स की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया था। कहा जा रहा था कि फिल्म में चार्लीज थेरॉन और जॉन सीना भी नजर आएंगे। अब मेकर्स ने 'एफ9' के सभी स्टार्स के कैरेक्टर पोस्टर रिलीज किए हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। रिलीज किए गए टीजर में विन डीजल और मिशेल रोड्रिग्ज़ की फैमिली लाइफ और जर्नी को दिखाया गया था, जिससे फैन्स को लगा कि शायद इसमें फैमिली ड्रामा ही मुख्य एलिमेंट होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। हर पार्ट की तरह 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' यानी 'एफ9' में जबरदस्त कार रेसिंग और रोमांच देखने को मिलेगा। यह होगी 'एफ9' की कहानी 'एफ9' की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर 2017 में आई फिल्म 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' की कहानी खत्म हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' में विलन का रोल प्ले करने वालीं चार्लीज थेरॉन फिर से नेगेटिव किरदार में वापसी कर सकती हैं। 31 जनवरी को ट्रेलर रिलीज जस्टिन लिन के निर्देशन में बनी 'एफ9' का ट्रेलर 31 जनवरी को रिलीज होगा। फिल्म में विन डीजल के अलावा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोरदाना ब्रूस्टर, टाइरिस गिब्सन, जॉन सीना और लुडाक्रिस नजर आएंगे। बॉक्स ऑफिस पर सलमान की फिल्म से भिड़ेगी 'एफ9' 'एफ9' भारत में 22 मई को रिलीज होगी और उसी दिन सलमान खान स्टारर 'राधे' रिलीज हो रही है। यानी बॉक्स ऑफिस पर इस बार सलमान और विन डीजल की भिड़ंत देखने को मिलेगी। इंडिया में 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी की फिल्मों के लिए जबरदस्त क्रेज देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म सलमान की 'राधे' पर भारी पड़ सकती है। लेकिन अभी से बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर कुछ भी कह पाना गलत होगा।

Tuesday, January 28, 2020

विन डीजल स्टारर 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' का टीजर रिलीज, फैन्स हुए क्रेजी January 28, 2020 at 06:59PM

हॉलिवुड की सबसे पॉप्युलर फ्रैंचाइजी में से एक 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' के मेकर्स ने आठवें पार्ट यानी 'एफ9' का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देख फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं। उन्हें इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था। हर पार्ट की तरह इस पार्ट में भी विन डीजल अहम किरदार में नजर आएंगे। यहां से शुरू होगी 'एफ9' की कहानी 'फ9' की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर 2017 में आई फिल्म 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' की कहानी खत्म हुई थी। हालांकि फिल्म की कहानी क्या होगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' में विलन का रोल प्ले करने वालीं मशहूर ऐक्ट्रेस चार्लीज थेरॉन 'एफ9' में वापसी कर सकती हैं। 'फ9' को जस्टिन लिन ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म का ट्रेलर 31 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में विन डीजल के अलावा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोरदाना ब्रूस्टर, टाइरिस गिब्सन और लुडाक्रिस नजर आएंगे। 'एफ9' में इस बार जॉन सीना भी नजर आएंगे।

हॉलिवुड फिल्म 'Matrix 4' में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा? January 28, 2020 at 05:49PM

ऐक्ट्रेस ने अभी तक नहीं बताया है कि वह अब किस फिल्म में काम करने जा रही हैं। हालांकि प्रियंका की इस खामोशी के पीछे माना जा रहा है कि वह किसी बड़े प्रोजेक्ट में शामिल होने जा रही हैं। कुछ इंटरनैशनल रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका की बातचीत आजकल 'मैट्रिक्स' सीरीज की अगली फिल्म पर चल रही है और यह बातचीत फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है। इन हॉलिवुड स्टार्स के साथ नजर आएंगी प्रियंका? सभी जानते हैं कि मैट्रिक्स सीरीज की फिल्में काफी पसंद की जाती हैं और इसके फैन्स पूरी दुनियाभर में हैं। अगर प्रियंका इस फिल्म का हिस्सा बनती हैं तो वह इस सांइस-फिक्शन फिल्म में कियानू रीव्स, कैरी-ऐन मॉस, याह्या अब्दुल मतीन II और नील पैट्रिक हैरिस जैसे मशहूर कलाकारों के साथ दिखाई देंगी। यह मैट्रिक्स सीरीज की चौथी फिल्म होगी। अभी तक प्रियंका का क्या किरदार होगा, इसे छिपाकर रखा जा रहा है। जल्द शुरू होगी शूटिंग खबरों की मानें तो इस समय '' की कास्ट कई हफ्तों से फाइट ट्रेनिंग ले रही है और जल्द ही नॉर्थ कैलिफॉर्निया में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस फिल्म का डायरेक्शन लाना वॉचोवस्की कर रहे हैं और वॉर्नर ब्रदर्स और विलेज रोड शो इसे प्रड्यूस कर रहे हैं। प्रियंका ग्रैमी अवॉर्ड लुक पर है चर्चाबता दें कि प्रियंका चोपड़ा पिछली बार बॉलिवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में दिखाई दी थी। फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई जलवा नहीं दिखा सकी थी लेकिन इसमें प्रियंका की ऐक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी। हाल में प्रियंका ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में भी भाग लिया था जिसमें उनके लुक की काफी चर्चा है।

Monday, January 27, 2020

मैट रीव्स ने शुरू की रॉबर्ट पैटिसन स्टारर 'द बैटमैन' की शूटिंग January 27, 2020 at 07:01PM

पिछले काफी समय से '' की नई सोलो फिल्म की चर्चा चल रही है। अब फाइनली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म को बेन अफ्लेक की जगह डायरेक्टर करेंगे जबकि 'द बैटमैन' का किरदार इस बार निभाते नजर आएंगे। रीव्स ने हाल में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की ऑफिशल घोषणा कर दी है। मैट रीव्स ने अपने ट्विटर अकाउंट अपने फैन्स के साथ क्लैप बोर्ड की तस्वीर शेयर की है और शूटिंग शुरू होने की ऑफिशल घोषणा कर दी है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, '#पहला दिन #दबैटमैन'। फिल्म में ये स्टार्स भी आएंगे नजर फिल्म में जोई क्रैविट्स कैटवुमन के किरदार में, पॉल डैनो रिडलर के किरदार में, ऐंडी सरकिस अल्फ्रेड पेनीवर्थ के किरदार में कॉलिन फरेल पेंग्विन के किरदार में और जेफरी राइट जिम गॉरडन के किरदार में दिखाई देंगे। कास्टिंग से पता चलता है कि इस बार बैटमैन का सामना सुपरविलंस से होने वाला है। बेन ने क्यों छोड़ी फ्रैंचाइज पिछली फिल्म में बेन अफ्लेक ने ही बैटमैन का किरदार निभाया था। सबसे पहली बार वह इस किरदार में साल 2016 में आई 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' में दिखाई दिए थे। इसके बाद वह 2017 में 'जस्टिस लीग' में इस किरदार में दिखे। इस महंगी फिल्म के असफल होने के बाद बेन ने इस किरदार से खुद को अलग कर लिया। 'द बैटमैन' 25 जून 2021 को रिलीज होगी।

बिली एलिश को ग्रैमी में चार बड़े पुरस्कार मिले January 27, 2020 at 12:50AM

लॉस एंजिलिस, 27 जनवरी (भाषा) गायिका बिली एलिश ने 2020 में ग्रैमी में चार बड़े पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। 18 वर्षीय एलिश एलबम ऑफ द ईयर ट्रॉफी जीतने वाली सबसे कम उम्र की, अकेले प्रस्तुति देने वाली गायिका बन गई हैं। एलिश को सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार, रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, एलबम ऑफ द ईयर और सॉन्ग ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है। वह पिछले 39 वर्षों में चार बड़ी ट्रॉफियां जीतने वाली पहली कलाकार भी बन गई हैं।

क्या निक जोनस के दांत में फंसा रह गया पालक? ट्विटर पर मजे लिए गए तो दिया जवाब January 26, 2020 at 11:03PM

ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान और प्रियंका चोपड़ा ने सबका ध्यान खींचा। प्रियंका चोपड़ा अपने बोल्ड लुक की वजह से हेड-टर्नर बनी रहीं वहीं जोनस ब्रदर्स अपने स्टेज परफॉर्मेंस से छा गए। उनके परफॉर्मेंस को काफी तारीफ मिली लेकिन इसी बीच उनके एक फैन ने ऐसी चीज नोटिस की जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी टांग खिंचाई शुरू हो गई। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस को निक जोनस के दांत में हरे रंग का कुछ फंसा दिखाई दिया जिस पर निक ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। निक ने पोस्ट किया, 'कम से कम अब आप सभी लोगों को पता है कि मैं ग्रीन चीजें खाता हूं।' य़हां देखें ट्विटर पर मिले कैसे रिऐक्शंस...

Sunday, January 26, 2020

Grammy Awards 2020: देखें, विजेताओं की लिस्ट, कौन घर ले गया ग्रामोफोन January 26, 2020 at 06:34PM

62वें की घोषणा कर दी गई है। दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड्स शो का आयोजन 26 जनवरी 2020 को लॉस ऐंजिलिस में हुआ। इस शो को अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर Alicia Keys होस्ट किया। ये अवॉर्ड्स America's Recording Academy की तरफ से दिए गए हैं। नीचे देखें, इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स जीतने वालों की पूरी लिस्ट: रिकॉर्ड ऑफ द इयर नॉमिनेशंस बियॉन्से- स्पिरिट बिली इलिश- बैडी गाइ ऐरियाना ग्रैंडे- 7 रिंग्स टेलर स्विफ्ट- यू नीड टू काम डाउन विनर: लिजो- ट्रुथ हर्ट्स बेस्ट रैप ऐल्बम नॉमिनेशंसड्रीमविल- रिवेंज ऑफ ड्रीमर्स III मीक मिल- चैंपियनशिप्स 21 सैवेज- आईएम आई वॉस वाईबीएन कोर्डी- द लॉस्ट बॉय विनर: टेलर द क्रिएटर- ईगोर बेस्ट कॉमिडी ऐल्बम नॉमिनेशंसजिम गैफिगन- क्वॉलिटी टाइम एलन डिजेनर्स- रिलैटेबल अजीज अंसारी- राइट नाउ ट्रेवर नोआ- सन ऑफ पैट्रिशिया विनर: डेव चैपल- स्टिक्स ऐंड स्टोन्स बेस्ट कंट्री ड्यूओ/ ग्रुप परफॉर्मेंस नॉमिनेशंसब्रुक ऐंड डन विद ल्यूक कॉम्ब्स- ब्रैंड न्यू मैन ब्रदर्स ऑसबॉर्न- आई डोंट रिमेंबर मी (बिफोर यू) लिटल बिग टाउन- द डॉटर्स मैरेन मॉरिस फीचरिंग ब्रैंडी कार्ली- कॉमन विनर: डैन+शै- स्पीचलेस बेस्ट पॉप ड्यूओ नॉमिनेशंसऐरियाना ग्रैंडे ऐंड सोशल हाउस- बॉयफ्रेंड जोनस ब्रदर्स- सकर पोस्ट मैलन ऐंड स्वी ली- सनफ्लॉवर शॉन मेंडेस ऐंड कैमिला कैबेलो- सेनोरिटा विनर: लिल नैस फीचरिंग बिली रे साइरस- ओल्ड टाउन रोड बेस्ट पॉप वोकल ऐल्बम नॉमिनेशंसबेयॉन्से- द लॉयन किंग: द गिफ्ट ऐरियाना ग्रैंडे- थैंक्यू, नेक्स्ट एड शीरन- नंबर 6 कोलैबोरेशंस प्रोजेक्ट टेलर स्विफ्ट- लवर विनर: बिली इलिश- व्हैन वी ऑल फॉल अ स्लीप, वेअर डू वी गो? बेस्ट डांस नॉमिनेशंसअपार्ट- एलपी5 फ्लूमे- हाइ दिस इज फ्लूमे रूफस डू सोल- सॉलेस टाइको- वैदर विनर: द कैमिकल ब्रदर्स- नो ज्यॉग्रफी बेस्ट रॉक परफॉरमेंस नॉमिनेशंसकैरन ओ ऐंड डैंजर माउस- वुमन राइवल संस- टू बैड बोन्स यूके- प्रैटी वेस्ट ब्रिटनी हॉवर्ड- हिस्ट्री रिपीट्स विनर: गैरी क्लार्क जूनियर- दिस लैंड बेस्ट रॉक सॉन्ग नॉमिनेशंसटूल- फीयर इनॉकलम द 1975- गिव योरसेल्फ अ ट्राई वैंपायर वीकेंड- हारमनी हॉल ब्रिटनी हॉवर्ड- हिस्ट्री रिपीट्स विनर: गैरी क्लार्क जूनियर- दिस लैंड बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस नॉमिनेशंसद ग्रेट ऑक्टोपस- कैंडलमास फीचरिंग टोनी लॉमी ऐस्ट्रोलस डेथ ऐंजल- ऐस्ट्रोलस आई प्रिवेल- बो डाउन किल्सविच एंगेज- अनलीश्ड विनर: टूल- 7एंपेस्ट बेस्ट रॉक ऐल्बम नॉमिनेशंसब्रिंग मी द होराइजन-ऐमो द क्रैनबेरीस- इन द एंड आई प्रिवेल- ट्रॉमा राइवल संस- फेरल रूट्स विनर: केज द एलिफेंट- सोशल क्यूज बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक नॉमिनेशंसबिग थीफ- यू.एफ.ओ.एफ जेम्स ब्लैक- अज्यूम फॉर्म बोन इवर- आई,आई थॉम यॉर्के- ऐनिमा विनर: वैंपायर वीकेंड- फादर ऑफ द ब्राइड बेस्ट आरऐंडबी परफॉर्मेंस नॉमिनेशंसडैनियल सीजर ऐंड ब्रैंडी- लव अगेन हर फीचरिंग ब्राइसन टिलर- कुड हैव बीन लिजो फीचरिंग गूची मेन- एग्जैक्टली हाउ आई फील लकी डाय- रोल सम मो विनर: ऐंडरसन. पाक फीचरिंग ऐंड्रे 3000- कम होम बेस्ट ट्रडिशनल आरऐंडबी ऐल्बम नॉमिनेशंसबीजे द शिकागो किड- टाइम टुडे इंडिया.ऐरी- स्टेडी लव लकी डाय- रीयल गेम्स पीजे मॉरटन फीचरिंग जैस्मीन सुलिवान- बिल्ट फॉर लव विनर: लिजो- जेरोम बेस्ट अर्बन कंटेम्पररी ऐल्बम नॉमिनेशंसस्टीव लेसी- अपोलो XXI जॉर्जा ऐन मल्ड्रो- ओवरलोड नाओ- सैटर्न जेसी रेयस- बीइंग ह्यूमन इन पब्लिक विनर: लिजो- कज आई लव यू (डीलक्स) बेस्ट आरऐंडबी ऐल्बम नॉमिनेशंसबीजे द शिकागो किड - 1123 लकी डाय- पेंटेड एला माई- एला माई पीजे मॉरटन- पॉल विनर: ऐंडरसन.पाक- वेंचूरा बेस्ट रैप परफॉरमेंस नॉमिनेशंसजे कोल- मिडल चाइल्ड डाबेबी- शॉग ड्रीमविल फीचरिंग जेआईडी, बैस, जे कोल, अर्थगैंग ऐंड यंग न्यूडी- डाउन बैड ऑफसेट फीचरिंग कार्डी बी- क्लाउट विनर: 21 सेवेज फीचरिंग जे. कोल- अ लॉट बेस्ट कंट्री सोलो परफॉर्मेंस नॉमिनेशंसटेलर चिलडर्स- ऑल यॉरन ऐश्ली मैकब्राइड- गर्ल गोइंग नोवेअर ब्लैक शेल्टन- गॉड्स कंट्री तान्या टकर- ब्रिंग माय फ्लॉवर्स नाउ विनर: विली नेल्सन- राइड मी बैक होम बेस्ट कंट्री सॉन्ग नॉमिनेशंसऐश्ली मैकब्राइड- गर्ल गोइंग नोवेअर मिरांडा लैमबर्ट- इट ऑल कम्स आउट इन द वॉश एरिक चर्च- सम ऑफ इट डैन+शाय- स्पीचलेस विनर: तान्य टकर- ब्रिंग माय फ्लॉवर्स नाउ बेस्ट कंट्री ऐल्बम नॉमिनेशंसऐरिक चर्च- डेस्परेट मैन रेबा मैकएंटाइर- स्ट्रॉन्ग दैन द ट्रुथ पिस्टल ऐनिस- इंटरस्टेट गॉसपेल थॉमस रेट- सेंटर पॉइंट रोड विनर: तान्या टकर- वाइल आई एम लिविंग बेस्ट लैटिन पॉप ऐल्बम नॉमिनेशंसलुई फॉन्सी- विडा मालुमा- 11:11 रिकार्डो मॉनटैनर- मॉनटैनर सिबैस्टिअन यात्रा- फैंटैसिआ विनर: अलजैंद्रो सैंस- #Eldisco बेस्ट लैटिन रॉक, अरबन ऑर अल्टरनेटिव ऐल्बम नॉमिनेशंसबैड बनी- X 100PRE जे बैल्विन ऐंड बैड बनी- ओएसिस फ्लोर दे तोलोचे- इंडस्ट्रक्टिबल इले- ऐलमाडूरा विनर: रोसेला- El Mal Querer बेस्ट टॉपिकल लैटिन ऐल्बम नॉमिनेशंसलुइ एनरिक+ सी4 ट्रायो- टीम्पो अल टीम्पो विन्सेटे गार्सिआ- कैनडेला यूआन लुई गेरा 4.40- लिटेरल विनर: मार्क ऐंथनी- ऑपस (टाई) विनर: आइमी न्यूवियोला- अ जर्नी थ्रू क्यूबन म्यूजिक (टाई) Producer of the year, non-classicalJack Antonoff Dan Auerbach John Hill WINNER- Finneas Best gospel albumDonald Lawrence Presents The Tri-City Singers – Goshen Gene Moore – Tunnel Vision William Murphy – Settle Here CeCe Winans – Something’s Happening! A Christmas Album WINNER- Kirk Franklin – Long Live Love Best contemporary Christian albumCrowder – I Know A Ghost Danny Gokey – Haven’t Seen It Yet TobyMac – The Elements Chris Tomlin – Holy Roar WINNER-for KING & COUNTRY – Burn The Ships Best compilation soundtrack for visual mediaThe Lion King: The Songs — Various Artists Quentin Tarantino’s Once Upon a Time in Hollywood — Various Artists Taron Egerton – Rocketman Spider-Man: Into The Spider-Verse – Various Artists WINNER- Lady Gaga & Bradley Cooper – A Star Is Born

जानें, किस चैनल पर और कब देखे जा सकते हैं Grammy 2020 Awards January 26, 2020 at 01:36AM

जो कि सबसे बड़ा म्यूजिक अवॉर्ड शो है 26 जनवरी 2020 को लॉस एंजेलेस में होगा। इस बार 62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। इस शो को अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर Alicia Keys होस्ट करेंगी। अवॉर्ड्स America's Recording Academy की तरफ से दिए जा रहे हैं। रहमान को मिल चुके 2 ग्रैमी बता दें कि 2009 में एआर रहमान को भी 2 ग्रैमी अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। उन्हें यह अवॉर्ड्स 'स्लमडॉग मिलेनयर' में बेस्ट कम्पाइलेशन साउंडट्रैक ऐल्बम और 'स्लमडॉग मिलेनेयर' के 'जय हो' गाने के लिए मिले थे। इसके अलावा पंडित रवि शंकर को 4 और जाकिर हुसैन को भी 1 ग्रैमी अवॉर्ड मिल चुका है। ग्रैमी से जुड़े सवाल यहां हैं इस अवॉर्ड शो से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जिन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है।
  1. किस फील्ड में मिलते हैं ग्रैमी अवॉर्ड्स?म्यूजिक इंडस्ट्री।
  2. किस आर्टिस्ट ने जीते हैं सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स?Georg Solti ने 31 ग्रैमी जीते हैं।
  3. किस फीमेल आर्टिस्ट को मिले हैं सबसे ज्यादा ग्रैमी?Alison Krauss को 27 ग्रैमी मिल चुके हैं।
  4. भारत में कितने बजे देखा जा सकेगा ग्रैमी अवॉर्ड शो?यह अवॉर्ड शो भारत में सुबह 7.30 बजे देखे जा सकेंगे।
  5. ग्रैमी अवॉर्ड्स किस चैनल पर देखे जा सकते हैं?इंग्लिश म्यूजिक चैनल Vh1 इंडिया 27 जनवरी सुबह 7.30 बजे ग्रैमी अवॉर्ड्स का टेलिकास्ट करेगा।
  6. 62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में कौन हैं वोटिंग करने वाले?ग्रैमी अवॉर्ड में वोटिंग सिर्फ रिकॉर्डिंग अकैडमी के वोटिंग मेंबर्स कर सकते हैं। इनमें म्यूजिक क्रिएटर्स जैसे आर्टिस्ट्स, प्रड्यूसर्स, सॉन्ग राइटर्स वगैरह शामिल हैं।

Saturday, January 25, 2020

फ्लैट से वापस झुग्गी-बस्ती में पहुंचा 'स्लमडॉग मिलियनेयर' का गरीब बच्चा January 25, 2020 at 12:43AM

जीतने वाली फिल्म '' का छोटा सलीम याद है आपको? इस फिल्म के बाद इस बच्चे की किस्मत पलट गई थी। जय हो ट्रस्ट ने इस बच्चे के परिवार को 10X10 से एक फ्लैट में पहुंचा दिया था। लेकिन अब छोटे सलीम का किरदार निभाने वाले मोहम्मद इस्माइल का परिवार एक बार फिर झुग्गी-बस्ती में जाने को मजबूर हो गया है। सांताक्रुज वेस्ट में मिला था फ्लैटसाल 2008 में इस्माइल को डैनी बॉयल ने अपनी इस सुपरहिट फिल्म में कास्ट किया था। तब इस्माल की उम्र केवल 10 साल की थी और अगले साल 'स्लमडॉग मिलियनेयर' ने 8 ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे। इस्माइल का परिवार तब बांद्रा के गरीब नगर की झुग्गी में रहता था। इसके बाद जय हो ट्रस्ट ने इस्माइल और फिल्म में उनकी को-स्टार को फ्लैट दिया। 12 साल बाद अब इस्माइल 21 साल के हो गए हैं और अब वह अपनी पहचान खो चुके हैं। उनका परिवार अब वापस झुग्गी में रहने को मजबूर है। 6 महीने पहले इस्माइल ने सांताक्रुज वेस्ट में अनुराग प्लाजा का अपना 250 स्क्वॉयर फीट का फ्लैट 49 लाख रुपये में बेच दिया। अब उनका परिवार बांद्रा वेस्ट की झुग्गी में रह रहा है। झुग्गी से पहुंच गए गांवअब इस्माइल को दूसरी बार झुग्गी की जिंदगी रास नहीं आ रही है और वह बार-बार बीमार पड़ जाते हैं। इसलिए वह अपने गांव वापस चले गए हैं। अपने गांव से इस्माइल ने मुंबई मिरर को बताया, 'स्टारडम खत्म हो गया। अब मुझे अपने परिवार के लिए कमाना होता है। मुंबई बहुत भीड़भाड़ वाला और पॉल्यूटेड है। मैं भले ही झुग्गी में पैदा हुआ लेकिन वहां वापस जाना नहीं चाहता था।' फिल्म के एक साल बाद ही इस्माइल के पिता की टीबी के चलते मौत हो गई थी और गरीबी के कारण उनके परिवार को यह फ्लैट बेचना पड़ा। बुरी संगत में ड्रग्स के आदी हुए इस्माइलफिल्म के डायरेक्टर डैनी बॉयल ने जय हो ट्रस्ट बनाया था। इस ट्रस्ट ने इन बच्चों के परिवारों के परिवारों को फ्लैट दिए थे जो 18 साल के होने पर इनके नाम ट्रांसफर हो गए। ट्रस्ट इनके परिवार को 9 हजार रुपये महीने का महीने का खर्च भी दिया था। इस्माल की मां ने बताया कि 18 साल के होने पर यह 9 हजार रुपये का महीने का खर्च मिलना बंद हो गया। इस्माइल का पढ़ाई में भी ध्यान नहीं था। बुरी संगत में उसने ड्रग्स लेना भी शुरू कर दिया। इस्माइल के इलाज में काफी खर्च होने लगा जिसके बाद उनका 7 लोगों का परिवार घर बेचकर झुग्गी में शिफ्ट हो गया।

Thursday, January 23, 2020

कोर्ट में रोते हुए बोली सिओरा- हार्वी वीनस्टीन ने मेरा गाउन खींचा, मुझे जकड़ा और रेप किया January 23, 2020 at 08:31PM

1990 के दशक की शुरुआत में दोनों लॉस एंजिल्स में एक पार्टी में मिले थे। तब उभरती हुई ऐक्ट्रेस थीं और वीनस्टीन एक युवा निर्माता। सिओरा ने कोर्टरूम में बताया कि कुछ वर्षों में जब वे एक दूसरे को जानने लगे तब कई ऐसे मौके आए जब ने उनके साथ गलत इशारे किए। कोर्टरूम में उस रात की बात बताते हुए सिओरा फफक पड़ीं, जब जबरदस्तीन वीनस्टीन ने उनका गाउन खींचकर उनके साथ रेप किया था। रुंधे हुए गले से उन्होंने उस रात की पूरी कहानी बयां की। उन्होंने कोर्ट को बताया कि किस तरह वीनस्टीन ने अचानक से उन पर हमला बोला और रेप किया। उन्होंने बताया, 'अपने मैनहट्टन अपार्टमेंट में वीनस्टीन उन्हें एक बेडरूम में ले गया। यहां उसने मुझे बिस्तर पर जाने के लिए मजबूर किया और जब मैं उससे किसी भी तरह से वहां से निकलने की कोशिश कीं तो जबरदस्ती रेप किया।' '...और फिर मेरे साथ रेप किया उसने' जब सिओरा बोल रही थीं, तो उनकी आंखें बरस रही थीं। उन्होंने कहा, 'मैं खुद को उससे दूर करने की कोशिश कर रही थी। मैं उसे मार रही थी। मैंने लात भी मारे। लेकिन वह मुझे दबाए रखा। इसके बाद मेरे ऊपर चढ़ गया और उसने मेरे साथ बलात्कार किया।' डिनर के बाद वह घर चला आया उन्होने विस्तार से बताते हुए कहा, उस रात, हम एक रेस्तरां में कई अन्य लोगों के साथ डिनर में शामिल हुए थे। वीनस्टीन ने इसके बाद मुझे घर छोड़ा। रात के 10 बज रहे थे। मैं ऊपर चली गई। एक नाइटगाउन में मैं सोने जाने की तैयारी में थी। उसी समय किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी। मैंने सोचा पड़ोसी होगा। लेकिन जब दरवाजा खोला तो वीनस्टीन थे।' 'अंदर घुसते ही उसने शर्ट उतार दी' उन्होंने आगे बताया, 'अंदर घुसते ही वीनस्टीन ने शर्ट उतार दी। मुझे लगा कि वह सोच रहे हैं कि हम सेक्स के लिए तैयार हैं। मैंने बाथरूम की तरफ भागने की कोशिश की लेकिन गाउन खींचकर वह मुझे बेडरूम में ले गए। वहां बिस्तर पर जबरदस्ती मुझे दबाए रखकर उसने मेरा रेप किया। मैंने कई बार नो..नो कहा। पर, मैं बहुत कुछ नहीं कर सकती थी। उसने मेरे ऊपर कब्जा सा कर लिया था। यह बेहद घृणित और डरावना था। मैं डर गई थी।' #MeToo आंदोलन का हिस्सा हैं ये आरोप मैनहट्टन में राज्य सुप्रीम कोर्ट में पहली बार विस्तार से किसी पीड़िता की गवाही हुई। बता दें कि वीनस्टीन पर कई महिलाओं ने रेप का आरोप लगाया है जो कि #MeToo आंदोलन का हिस्सा है। कई महिलाओं से इस परीक्षण के दौरान गवाही देने की अपेक्षा की जाती रही है। हालांकि वीनस्टीन पर सिर्फ दो मामलों में रेप का आरोप है। न्यायाधीश दूसरों को गवाही देने की अनुमति दे रहे हैं हालांकि इनमें से अधिकांश आरोप राज्य कानून के तहत अपराध के रूप में अर्हता प्राप्त करने के लिए बहुत पुराने हैं। ओरल सेक्स के लिए भी किया मजबूर वीनस्टीन अब 67 साल के हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने 2013 में मैनहट्टन होटल के कमरे में एक अभिनेत्री के साथ रेप किया। 2006 में अपने एक अपार्टमेंट में ओरल सेक्स करने के लिए मजबूर किया। उधर, वीनस्टीन के वकीलों का कहना है कि महिलाओं ने स्वेच्छा से अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ यौन संबंध बनाए। वकीलों का कहना है कि आरोप के बाद भी कुछ महिलाओं ने उनके साथ संबंध बनाए रखे।

लेडी गागा का लेटेस्‍ट ट्रैक 'स्‍टुपिड लव' हुआ लीक, सिंगर ने दिया एपिक रिऐक्‍शन January 23, 2020 at 05:00AM

संगीत की दुनिया से ब्रेक लेने के बाद कुछ ब्रैंड न्‍यू म्‍यूजिक के साथ तैयार थीं। फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन वह खुद गाने को रिलीज करतीं, उससे पहले ही उनका लेटेस्‍ट ट्रैक 'स्‍टुपिड लव' ऑनलाइन लीक हो गया। गाना कैसे और कहां से आया, इससे इतर फैंस सॉन्‍ग को सुनने को लेकर बेहद एक्‍साइटेड थे। जहां कुछ आर्टिस्‍ट इस घटना से नाराज थे और लीक्‍ड ट्रैक के रिलीज को कैंसल करने के बारे में सोच रहे थे, वहीं गागा ने इस पर मजेदार तरीके से रिऐक्‍ट किया। लेडी गागा ने किया रिऐक्‍ट 'स्‍टुपिड लव' के पब्‍लिक होते होते ही खुद लेडी गागा ने भी रिऐक्‍ट किया। उन्‍होंने ट्विटर पर एक तस्‍वीर शेयर की जिसमें एक शख्‍स मास्‍क पहने हुए गाना सुनता नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि सिंगर इस पिक्‍चर का ब्राइटर साइड दिखाने की कोशिश कर रही हैं और यह बता रही हैं कि उनका गाना सही तरह से रिलीज भी नहीं हुआ, फिर भी वायरल हो गया। गाना बना सबसे पॉप्‍युलर लीक्‍ड ट्यून अब यह गाना इंटरनेट पर सबसे पॉप्‍युलर लीक्‍ड ट्यून बन गया है। हालांकि, अब यह इंटरनेट पर उपलब्‍ध नहीं है। ए‍क रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों ने गाना सुना है, उनका कहना है कि गाने की ट्यून काफी कैची है। यह कुछ ऐसा है जिससे पता चल जाता है कि सॉन्‍ग गागा का होगा। फैंस ने लेडी गागा के सपॉर्ट में किए ट्वीट्स हालांकि, गाने के ऑनलाइन मौजूद होने के बाद भी गागा के कई फैंस ने उनके सपॉर्ट में ट्वीट्स किए और कहा कि कॉपीराइट उल्लंघन सही नहीं था और सिंगर बेहतर डिजर्व करती हैं।

Wednesday, January 22, 2020

5 साल की बच्‍ची को कैंसर, ट्रीटमेंट के लिए इंग्लिश सिंगर जायन मलिक ने दिए 10 हजार पाउंड January 22, 2020 at 06:47AM

इंग्लिश सिंगर और सॉन्‍गराइटर जायन मलिक ने कैंसर से जूझ रही एक छोटी बच्‍ची की मदद की है। सिंगर ने 10 हजार पाउंड डोनेट किए हैं ताकि बच्‍ची का ट्रीटमेंट हो सके। उन्‍होंने यह डोनेशन इंग्‍लैंड के बर्नले के कैटलिन रॉबिनसन के 'गोफंडमी' पेज पर किया है। 5 साल की बच्‍ची को न्‍यूरोब्‍लास्‍टोमा है। वेबसाइट ने डोनर्स को पेज पर कॉमेंट्स की परमिशन नहीं दी है लेकिन यहां जायन का पूरा नाम डोनेशन के साथ लिखा हुआ है। बेटी को हाई रिस्‍क न्‍यूरोब्‍लास्‍टोमा पेज के डिस्‍क्रिप्‍शन में कैटलिन की मां हेलेन ने लिखा था, 'मेरी बेटी कैटलिन को हाई रिस्‍क न्‍यूरोब्‍लास्‍टोमा है जिसकी जानकारी पिछले साल अप्रैल 2019 में हुई। उस समय से ही उसकी कई बार कीमोथेरपी और माइंड थेरपी हो चुकी है लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ।' ट्रीटमेंट के लिए जाना है बार्सिलोना हेलेन ने आगे लिखा, 'मुझे अपनी बेटी के लिए पैसे जुटाने हैं और उसे बेहतर ट्रीटमेंट के लिए बार्सिलोना ले जाना है जो कि यूके में उपलब्‍ध नहीं है। प्‍लीज मेरी बेटी की मदद करें।' इकट्ठा हुए 150,000 पाउंड जायन के डोनेशन के बाद कैटलिन के फंड में 150,000 पाउंड इकट्ठा हो गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैटलिन की मां ने कहा कि वह 27 साल के सिंगर से मिलकर उन्‍हें धन्‍यवाद कहना चाहेंगी।

Tuesday, January 21, 2020

हॉलिवुड इंडस्‍ट्री की पोल खोलेगी यह फिल्‍म? रिलीज से पहले कई सिलेब्‍स को लग रहा डर January 21, 2020 at 07:29AM

इन दिनों हॉलिवुड में एक फिल्‍म की काफी चर्चा है जिसका नाम 'द असिस्‍टेंट' है। फिल्‍म मीटू पर बेस्‍ड है और यह 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्‍म हॉलिवुड इंडस्‍ट्री की उस विफलता के बारे में है जो अपने समर्थकों के अधिकारों की रक्षा नहीं कर सकी। फिल्‍म भी उस वक्‍त रिलीज हो रही है जब मीटू के सबसे पहले आरोपी डायरेक्‍टर हार्वे विंस्टीन पर रेप ट्रायल चल रहा है। सिलेब्‍स महसूस कर रहे प्रेशर बता दें, हार्वे पर कई ऐक्‍ट्रेसेस ने यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद 2017 में की शुरुआत हुई थी। अब कहा जा रहा है कि 'द असिस्‍टेंट' की रिलीज के कारण कई हाई प्रोफाइल सिलेब्‍स प्रेशर महसूस कर रहे हैं। क्‍या है फिल्‍म की कहानी? बात करें फिल्‍म की तो इसकी कहानी एक नॉर्थवेस्‍टर्न ग्रैजुएट और महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माता जेन (जूलिया गार्नर) के इर्द-गिर्द है जो कि असिस्‍टेंट के रूप में एक हाई प्रोफाइल प्रड्यूसर के साथ 5 हफ्तों तक काम करती है। वह 3 लोगों में सबसे जूनियर असिस्‍टेंट है और बाकी दोनों पुरुष हैं। उसे सेट पर सबसे पहले पहुंचना होता है। न्‍यू यॉर्क में ठंड की एक शाम वह सेट से निकलने वाली अंतिम लड़की होती है। इसके बाद जेन का बॉस न सिर्फ उसे अपशब्‍द कहता है बल्कि उसका यौन शोषण भी करता है।

Monday, January 20, 2020

एक्‍स कपल ब्रैड पिट और जेनिफर ऐनिस्‍टन का रीयूनियन, सोशल मीडिया पर छाईं तस्‍वीरें January 20, 2020 at 03:07AM

स्‍क्रीन ऐक्‍टर्स गिल्‍ड अवॉर्ड्स में इस बार कुछ ऐसा हुआ जो मूवी फैंस के लिए काफी दिलचस्‍प है। कभी एकसाथ रिलेशनशिप में रहे और ने यहां अवॉर्ड्स जीते और फिर दोनों की तस्‍वीरें साथ आईं जिनका फैंस लंबे वक्‍त से इंतजार कर रहे थे। पिट इस दौरान ऐनिस्‍टन के हाथ में हाथ डाले नजर आए। फोटोज में दोनों के रिऐक्शन देखकर ऐसा लगता है कि वे साथ में काफी खुश थे। यही नहीं, जब ब्रैड को अपनी फिल्म के लिए पुरस्‍कार मिल रहा था और वह स्‍पीच दे रहे थे तो इस दौरान जेनिफर मुस्कुराती नजर आ रही थीं। पिट की आंखों में आंसू वहीं, जेनिफर को उनके शो के लिए अवॉर्ड मिला और उनके स्‍पीच देने के दौरान ब्रैड पिट की आंखों में खुशी के आंसू दिखे। बता दें, एंजेलिना जोली से तलाक के बाद से ब्रैड पिट के सिंगल स्टेटस की खबरें हैं। दूसरी तरफ, जब उनकी पूर्व पत्नी जेनिफर ऐनिस्टन का भी तलाक हो गया तो एक बार फिर उनका नाम पिट के साथ जोड़ा जाने लगा। कहा जा रहा है कि दोनों की दोस्ती दोबारा हो गई है। 2000 में हुई थी शादी ब्रैड और जेनिफर ने साल 2000 में शादी की थी। 2005 में दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद पिट ने फिल्म 'मिस्टर और मिसेस स्मिथ' की को-स्टार एंजेलिना से साल 2014 में शादी कर ली। दोनों के रिश्ते की शुरुआत 2005 में हुई थी और वर्षों तक साथ रहने और दो साल की शादी (2014 से 2016) के बाद 2016 में वे अलग हो गए।

मौत के 7 साल बाद नीलाम की गईं इस स्टार की 21 कारें, कीमत करोड़ों में January 19, 2020 at 10:41PM

पॉप्युलर हॉलिवुड स्टार पॉल वॉकर को भला कोई कैसे भूल सकता है? '' फ्रैंचाइजी का अहम हिस्सा रहे इस स्टार की करीब 7 साल पहले एक कार ऐक्सिडेंट में दर्दनाक मौत हो गई थी। इसे संयोग कहिए या फिर दुर्भाग्य कि पॉल वॉकर को कारों का बहुत शौक था। उनके पास एक से बढ़कर एक कारें थीं। लेकिन कार ऐक्सिडेंट में ही वह मारे गए। और अब उनकी मौत के 7 साल बाद उनकी कारों को नीलाम किया गया है। कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कारें, सबसे महंगी बिकी BMW वाइट पॉल वॉकर के पास 21 कारों का कलेक्शन था और इन्हें 2.33$ मिलियन (यानी करीब 16 करोड़ 56 लाख) में नीलाम किया गया है। इन सभी कारों को 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी में इस्तेमाल किया गया था। इन कारों में जिसकी बोली सबसे ज्यादा लगी, वह थी Alpine White 1995 BMW M3 Lightweight...इसे करीब 2.73 करोड़ में बेचा गया। ऐसे हुई थी पॉल वॉकर की दर्दनाक मौत 30 नवंबर को दिन में करीब साढ़े तीन बजे पॉल वॉकर अपनी कार से एक चैरिटी इवेंट में जा रहे थे। स्पीड काफी ज्यादा थी और इस चक्कर में उनकी कार सामने लैंप पोस्ट और फिर पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में पॉल वॉकर की मौत हो गई थी। बतौर चाइल्ड ऐक्टर करियर की शुरुआत पॉल वॉकर ने बतौर चाइल्ड ऐक्टर 70 और 80 के दशक में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान 90 के दशक में जाकर मिली। टीवी शो 'द यंग ऐंड द रेस्टलेस' ने उन्हें घर-घर पॉप्युलर कर दिया था। इसके बाद पॉल वॉकर ने फिल्मों में एंट्री की और 'शीज़ ऑल देट' व 'वर्सिटी ब्लूज़' जैसी फिल्मों में सराहे गए। लेकिन पॉल वॉकर को असली स्टारडम का स्वाद तो 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' के जरिए ही चखने को मिला था।

Friday, January 17, 2020

मजाक नहीं है, अपना ही शहर बसा रहे हैं 'छम्मक छल्लो' वाले सिंगर एकॉन January 17, 2020 at 12:43AM

आपको याद है की फिल्म 'रा वन' का 'छम्मक छल्लो' सॉन्ग? इस गाने पर आपको ठुमके लगाती हुई भी याद होंगी। सॉन्ग को गाया था मशहूर सिंगर और रैपर ने। गाना तो सुपरहिट रहा ही था और इसके साथ ही एकॉन को भारत में और ज्यादा पहचाना जाने लगा। अब यह सिंगर एक और कारण से चर्चा में है। एकॉन अब अपना ही शहर बसा रहे हैं। जी हां, आपको शायद भरोसा नहीं होगा लेकिन एकॉन ने यह जानकारी खुद ट्विटर पर दी है। यह शहर अफ्रीकी देश में बसाया जा रहा है और इसका नाम होगा। इस बात के लिए सेनेगल सरकार ने इजाजत दे दी है और 2 हजार एकड़ जमीन एकॉन को मिल गई है। इस शहर में एक खास बात और होगी। इस शहर में एकॉन की अपनी क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल किया जाएगा। जून 2018 में लॉन्च हुई इस क्रिप्टोकरंसी का नाम एकॉइन है। एकॉन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह शहर 10 साल में बसाया जाएगा। मार्च 2019 से इस शहर का निर्माण भी शुरू हो गया है। बता दें कि एकॉन का जन्म भी सेनेगल में ही हुआ था।

Wednesday, January 15, 2020

प्रड्यूसर बोलीं, कभी कोई महिला नहीं बनेगी जेम्स बॉन्ड January 15, 2020 at 06:28PM

ब्रिटिश सीक्रेट सर्विस एजेंट की मूवीज के फैन्स पूरी दुनिया में हैं। अब इस सीरीज की अगली फिल्म '' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में एक बार फिर जेम्स बॉन्ड 007 के किरदार में दिखेंगे जबकि विलन के रोल में ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके ऐक्टर रामी मालेक दिखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया है। जेम्स बॉन्ड के रूप में डैनियल क्रेग की यह आखिरी फिल्म होगी। ऐसे में पिछले काफी समय से चर्चा है कि उनके बाद एजेंट 007 का किरदार कौन निभाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 'कैप्टन मार्वल' में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस लशाना लिंच अगली जेम्स बॉन्ड हो सकती हैं। हालांकि जेम्स बॉन्ड सीरीज के प्रड्यूसर ने इससे इनकार किया है। एक हालिया इंटरव्यू में जेम्स बॉन्ड सीरीज की प्रड्यूसर बारबरा ब्रोकॉली ने बताया है कि अगला जेम्स बॉन्ड कौन हो सकता है। उन्होंने कहा कि जेम्स बॉन्ड किसी भी रंग और कदकाठी का हो सकता है लेकिन यह कैरक्टर हमेशा पुरुष का रहेगा। उन्होंने कहा कि महिला के लिए नया कैरक्टर तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि जो कैरक्टर एक पुरुष के लिए बना हो उसमें किसी महिला को लेने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। इस बीच बता दें कि कैरी होजी फुकुनागा के डायरेक्शन में बनी 'नो टाइम टू डाय' में पहली बार डैनियल क्रेग के साथ बॉन्ड गर्ल के तौर पर क्यूबन ब्यूटी दिखाई देंगी। यह फिल्म 8 अप्रैल 2020 थिअटर्स में रिलीज होगी।

Monday, January 13, 2020

Oscars 2020 नॉमिनेशन्‍स: 92वें अकैडमी अवॉर्ड्स की रेस में 'जोकर' आगे, भारत की फिल्‍म को भी नॉमिनेशन की उम्‍मीद January 13, 2020 at 04:54AM

साल के मच अवेटेड अवॉर्ड फंक्‍शन्‍स में से एक 92वें अकैडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्‍स की लिस्‍ट जारी हो गई है। 2019 में हर कैटिगरी में बेहतरीन कॉन्‍टेंट देखने को मिला और दुनियाभर की फिल्‍म फ्रैटर्निटी बेसब्री से ऑस्‍कर्स की घोषणा का इंतजार कर रही है। ऐक्‍टर-प्रड्यूसर जॉन चो और ऐक्‍टर-राइटर-प्रड्यूसर इसा रे लाइव प्रेजेंटेशन को होस्‍ट करेंगे जिसमें के नॉमिनेशन्‍स की घोषणा की जाएगी। इस साल Quentin Tarantino की 'वन्‍स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' और Todd Phillips कर 'जोकर' रेस में सबसे आगे है। इसके अलावा Joaquin Phoenix और ब्रैड पिट इस बार पहला ऑस्‍कर जीत सकते हैं। इसके अलावा Renee Zellweger की 'जूडी' लिस्‍ट में शामिल हो सकती है। वहीं, भारत से ऑस्‍कर के लिए नॉमिनेट हुई जोया अख्‍तर की 'गली बॉय' पहले ही रेस से बाहर हो चुकी है। इसे बेस्‍ट फॉरेन फिल्‍म की कैटिगरी में भेजा गया था। हालांकि, अब भी मौका है कि किसी भारतीय फिल्‍म को नॉमिनेशन मिल जाए। शेफ से फिल्‍ममेकर बने विकास खन्‍ना ने 'द लास्‍ट कलर' से अपना फिल्‍मी डेब्‍यू किया था। नीना गुप्‍ता स्‍टारर इस फिल्‍म को बेस्‍ट फीचर फिल्‍म कैटिगरी के रूप में ऑस्‍कर के लिए भेजा गया है। 92वीं अकैडमी अवॉर्ड सेरिमनी 10 फरवरी की सुबह भारत में ऑन एयर होगी। देखें, की पूरी लिस्‍ट: