Wednesday, June 24, 2020

TikTok स्टार लॉरेन ग्रे ने बताया, क्यों उठाया यौन उत्पीड़न के खुलासे का कदम June 24, 2020 at 06:46PM

बीते महीने अमेरिकी टिकटॉक स्टार अपने साथ बचपन में हुए यौन उत्पीड़न की कहानी सामने लाई थीं। उन्हें एक मेसेज मिला था कि उनकी यह कहानी कोई और जानता है और इसे गलत तरीके से सबके सामने ला सकता है, इसके बाद ही उन्होंने इस पर बात करने का फैसला लिया था। लॉरेन का कहना है कि स्टोरी शेयर करते वक्त वह प्रेशर में थीं लेकिन अब खुश हैं। कठिन था लॉरेन के लिए ये कहानी सामने लाना टिकटॉक स्टार लॉरेन बीते महीने अपने सेक्शुअल असॉल्ट की स्टोरी दुनिया के सामने लाई थीं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, Radio 1 Newsbeat को दिए इंटरव्यू में लॉरेन ने कहा कि पॉजिटिव रिस्पॉन्स को लेकर वह आभारी हैं। 18 साल की लॉरेन ने बताया, 'मेरे लिए यह कठिन था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि इसके बाद क्या होगा। और मुझे डर था कि लोग मुझे अलग तरह से देखेंगे। मैं इसके लिए तैयार नहीं थी, आप कभी हो भी नहीं सकते। यह कठिन था लेकिन मुझे लगता है कि मैंने इसे जितना अच्छे तरीके से हैंडल कर सकती थी, किया।' टूट गई थीं लॉरेन टिकटॉक वीडियो में लॉरेन ने लिखा था कि वह जिस पर भरोसा करती थीं बेसमेंट में उसने लॉरेन के साथ गलत काम किया था। वीडियो में लॉरेन ने बताया था, 'मैं इस बात को समझने में संघर्ष करती रही कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ। मुझे गंदा, निराश, टूटा हुआ और बेकार महसूस होता था।' पैरंट्स को है गर्व लॉरेन ने इस बारे में अपने पैरंट्स सहित किसी को नहीं बताया था कि उनके साथ जो हुआ उसे वह पब्लिकली शेयर करने जा रही हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि उनके पैरंट्स को उन पर गर्व हुआ। फैंस बता रहे अपनी कहानी लॉरेन यह भी बताती हैं कि इस बारे में उन्होंने अथॉरिटीज से भी शिकायत नहीं की थी क्योंकि यह उनकी हीलिंग प्रॉसेस के लिए सही नहीं था। लेकिन उन्हें लगता है कि रिपोर्ट कर देना दूसरे लोगों के लिए सही हो सकता है। लॉरेन के सोशल मीडिया पर 60 मिलियन फॉलोअर्स हैं। लॉरेन ने बताया जबसे उन्होंने अपनी स्टोरी शेयर की है, उनके कई फैंस अपने सेक्शुअल असॉल्ट की कहानी शेयर कर चुके हैं।

Tuesday, June 23, 2020

हॉलिवुड प्रड्यूसर स्टीव बिंग ने की खुदकुशी, 27वें फ्लोर से कूदकर दी जान June 23, 2020 at 02:47AM

साल 2020 सभी के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है खास तौर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए। बॉलिवुड से लेकर हॉलिवुड तक आए दिन बुरे समाचार सुनने को मिल रहे हैं। बॉलिवुड में इस समय सुशांत सिंह राजपूत की मौत से लोगों का गहरा सदमा लगा हुआ है। वहीं, हॉलिवुड के प्रड्यूसर ने 27वीं मंजिल से कूदकर खुदखुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि वह कोरोना वायरस के कारण आइसोलेशन में थे। जिसके चलते डिप्रेस थे। जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर 55 साल के स्टीव बिंग ने लॉस एंजिल्स की सेंचुरी सिटी में एक लक्जरी अपार्टमेंट की 27वीं मंजिल से कूद गए, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके निधन की खबर सुनते ही हॉलिवुड में शोक की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि स्टीव बिंग साल 2001 में ऐक्ट्रेस और मॉडल एलिजाबेथ हर्ले के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया था। स्टीव बिंग को अपने दादाजी के 600 मिलियन डॉलर का बिजनेस विरासत में मिला था। स्टीव ने बिंग ने 'गेट कार्टर', 'एवरी ब्रेथ', 'द पोलर एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों को प्रड्यूस किया था। बताते चलें कि कॉस्ट्यूम डिजाइनर से डायरेक्टर बने जोल शूमाकर का भी सोमवार को 80 साल की उम्र में निधन हो गया। शूमाकर पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उन्होंने न्यू यॉर्क में आखिरी सांस ली। उन्होंने दो 'बैटमैन' मूवीज के अलावा 'सेंट एल्मोज फायर' और 'फॉलिंग डाउन' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था।

नहीं रहे 'बैटमैन' के डायरेक्टर जोल शूमाकर, कैंसर से लड़ रहे थे जंग June 22, 2020 at 11:57PM

कॉस्ट्यूम डिजाइनर से डायरेक्टर बने का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। शूमाकर पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे और सोमवार को न्यू यॉर्क में उन्होंने आखिरी सांस ली। शूमाकर ने दो '' मूवीज के अलावा 'सेंट एल्मोज फायर' और 'फॉलिंग डाउन' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था। एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले जोल ने 'स्लीपर', 'इंटीरियर्स', 'द लास्ट ऑफ शीला', 'द प्रिजिनर ऑफ सेकंड ऐवेन्यू' और 'ब्लूमे इन लव' जैसी फेमस हॉलिवुड फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे। उन्होंने 1974 की टेलिफिल्म 'किलर बीज' में प्रॉडक्शन डिजाइनर के तौर पर भी काम किया था। बाद में शूमाकर ने राइटर के तौर पर भी कई फिल्में लिखी थीं। 1981 की साइंस फिक्शन फिल्म 'द इनक्रेडिबल श्रिंकिंग वुमन' उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने 'फ्लॉलेस', 'डीसी कैब', 'द लॉस्ट बॉयज', 'फॉलिंग डाउन', 'द क्लायंट' और 'अ टाइम टू किल' जैसी फेमस हॉलिवुड फिल्मों का डायरेक्शन किया था। शूमाकर ने जॉर्ज क्लूनी, अरनॉल्ड श्वॉजेनेगर, निकोल किडमैन, डेमी मूर और निकोलस केज जैसे बड़े हॉलिवु़ड कलाकारों के साथ काम किया था। ज्यादातर बड़े हॉलिवुड सिलेब्स ने जोल शूमाकर के निधन पर दुख जताया है।

Monday, June 22, 2020

जस्टिन बीबर ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों पर कहा- अब लूंगा लीगल ऐक्शन June 22, 2020 at 03:16AM

सिंगर ने खुद पर लगे सेक्सुअली हैरेसमेंट के आरोप के बारे में चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट्स के जरिए अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार कर दिया है। सिंगर ने अपने ट्वीट्स में होटल की रसीदें, और ईमेल स्क्रीन शाट्स शेयर किए हैं। बता दें कि डेनियल नाम की एक महिला ने जस्टिन बीबर पर सेक्सुअली हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। एक महिला ने अज्ञात ट्विटर हैंडल के जरिए जस्टिन बीबर पर 2014 में सेक्सुअल असॉल्ट के आरोप लगाए थे। महिला का कहना है यह घटना ऑस्टिन, टेक्सास के एक होटल में 9 मार्च 2014 को हुई। जब जस्टिन 20 साल के और मैं 21 साल की थी। उसने कहा कि वह और उसके दोस्तों को जस्टिन बीबर के होटल में बुलाया गया था। महिला ने अपने दोस्तों कि पहचान उजागर नहीं की है। इसके बाद उसने अपना ट्वीट और ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया। वहीं, जस्टिन बीबर ने इस आरोपों पर ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं आमतौर पर उन चीजों के बारे में सफाई नहीं देता जिन्हें मैंने अपने अब तक करियर में कई तरह के आरोपों के साथ डील की है। लेकिन अपनी पत्नी और टीम के साथ बात करने के बाद मैंने इस मुद्दे पर बात करने का फैसला किया है।' जस्टिन बीबर ने अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, 'अफवाहें सिर्फ अफवाहें होती हैं, लेकिन सेक्सुअल अब्यूजिंग ऐसी चीज है जिसे मैं हल्के में नहीं ले सकता। मैं तुरंत बोलना चाहता था, लेकिन उन सभी पीड़ितों का भी ध्यान रखना था जो रोजाना इस तरह के हालातों से जूझ रहे हैं। मैं पहले यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मेरे पास अपना बयान देने से पहले सारी चीजें फैक्चुअली सही हों।' जस्टिन बीबर ने एक अन्य ट्वीट किया, 'पिछले 24 घंटों में एक नया ट्विटर हैंडल सामने आया, जिस पर ऑस्टिन टेक्सास के होटल में 9 मार्च 2014 को मुझ पर सेक्सुअली अब्यूजिंग करने की कहानी बताई गई। मैं क्लियर करना चाहता हूं कि इस कहानी में कोई सच्चाई नहीं है। बल्कि मैं जल्द ही दिखाउंगा कि मैं उस स्थान पर कभी मौजूद नहीं था।' जस्टिन बीबर ने एक अन्य ट्वीट किया, 'सेक्सुअली अब्यूजिंग के हर आरोप को गंभीरता से लेना चाहिए। इसलिए मेरा बोलना जरूरी था। हालांकि यह कहानी तथ्यों के आधार पर पूरी तरह से गलत और असंभव है। इसलिए मैं ट्विटर और अधिकारियों के साथ मिलकर इस पर लीगल ऐक्शन लेने वाला हूं।'

आ गया 'द किंग्समैन' का ट्रेलर, पिछली फिल्मों की तरह जोरदार है ऐक्शन और अवेंचर June 21, 2020 at 10:12PM

'किंग्समैन: द सीक्रेट सर्विस' और 'किंग्समैन: द गोल्ड सर्कल' के बाद इस सीरीज की तीसरी फिल्म 'द किंग्समैन' आने जा रही है। डायरेक्टर मैथ्यू वॉन की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है लेकिन इस बार खासबात यह है कि फिल्म वर्तमान समय में नहीं बल्कि वर्ल्ड वॉर 1 के समय में चल रही है। इस लड़ाई के दौरान प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है वही देखने को मिलेगा। पिछली दोनों फिल्मों को देखने के बाद किंग्समैन सीरीज की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बन चुकी है। इस बार फिल्म में राल्फ फिन्स, हैरिस डिकिन्सन और जेमा आर्टेटन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी इतिहास में 20वीं सदी के शुरुआत में चली जाती है जहां कुछ क्रिमिनल मास्टरमाइंड अपने फायदे के लिए देशों को आपस में लड़वाने के लिए पूरा षडयंत्र रचते हैं। इसमें रूस के मशहूर कूटनीतिज्ञ रासपुटिन के किरदार को नेगेटिव और एकदम जंगली दिखाया गया है। देखें, इसका ट्रेलर: यह कहानी पहली काल्पनिक स्वतंत्र इंटेलिजेंस एजेंसी 'किंग्समैन' कैसे बनी, यह बताती है। पिछली फिल्मों की तरह यह फिल्म भी पूरी तरह ऐक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स से भरपूर होगी। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि इसके ऐक्शन सीन्स पर काफी मेहनत की गई है। कई बार रिलीज टलने के बाद यह कन्फर्म हो गया है कि फिल्म थिअटर्स में ही रिलीज होगी।

Sunday, June 21, 2020

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: ये हॉलिवुड सिलेब्स बिजी शेड्यूल से समय निकालकर करते हैं योग June 21, 2020 at 07:44AM

हर साल की तरह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया गया। 5000 साल पहले भारत में से निकली योग क्रिया अब पूरी दुनिया में फैली हुई है। स्वस्थ और फिट रहने के लिए योग करते हैं और 21वीं सदी ने स्वस्थ जीवन जीने के लिए योगिक प्रथाओं को अपनाया है। आम लोगों से लेकर मशहूर हस्तियां योग करके अपना जीवन खुशी से बिता रहे हैं। यहां पर कुछ हॉलिवुड सेलिब्रिटीज के नाम हैं, जो योग से खुद को यंग और हेल्दी रखते हैं। रिपोर्ट्स और विभिन्न सोशल मीडिया अपडेट के अनुसार, अमेरिकन सिंगर केटी पेरी, अमेरिकन ऐक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन, अमेरिकन सिंगर जस्टिन टिम्बरलेक, अमेरिकन ऐक्ट्रेस रीज विदरस्पून और रॉबर्ट डाउनी जूनियर अपने बिजी शेड्यूल में योग करने के लिए एक स्लॉट है। 1. अमेरिकन सिंगर केटी पेरी 2. अमेरिकन ऐक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन 3. अमेरिकन सिंगर जस्टिन टिम्बरलेक 4. अमेरिकन ऐक्ट्रेस रीज विदरस्पून 5. अमेरिकन ऐक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'Yoga For Health - Yoga From Home' रखी गई़। इसका मतलब 'सेहत के लिए योग - घर से योग" है।

Friday, June 19, 2020

Ian Holm Death: ब्रिटिश ऐक्टर इयान होल्म का 88 साल की उम्र में निधन June 19, 2020 at 05:13AM

ब्रिटिश ऐक्टर इयान होल्म का शुक्रवार को 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पार्किंसन से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे। इयान होल्म को 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स ट्रिलॉजी' और 'एलियन' में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। ऐक्टर के निधन की खबर की पुष्टि द गार्डियन अखबार ने की। साल 1981 में इयान होल्म को फिल्म Chariots of Fire में उनके परफॉर्मेंस को लेकर उन्हें ऑस्कर में नॉमिनेशन मिल था। इयान होल्म के एक एजेंट ने पेपर को बताया कि यह बहुत दुख की बात है कि आज सुबह सर इयान होल्म का 88 साल की निधन में हो गया। इयान होल्म ने अपने करियर की शुरुआत रॉयल शेक्सपियर कंपनी के साथ स्टेज वर्किंग से की। साल 1979 में फिल्म 'एलियन' में एंड्रॉइड ऐश के रूप में चुने जाने पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। बता दें कि एक दिन पहले गुरुवार को ब्रिटिश सिंगर वेरा लिन का 103 साल की उम्र में निधन हो गया था। वेरा लिन को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान उनके 'वी विल मीट अगेन' और 'द वाइट क्लिफ्स ऑफ डोवर' जैसे गीतों के लिए जाना जाता है।

Thursday, June 18, 2020

High-End Hazmat Suits - Erykah Badu Sports a Louis Vuitton Hazmat Suit at the Texas Film Awards (TrendHunter.com)

(TrendHunter.com) From distancing-oriented fashion to high-end hazmat suits, the COVID-19 pandemic has completely challenged the way people interact socially and how they dress in public. Some individuals, however,...

ब्रिटिश सिंगर वेरा लिन का 103 साल की उम्र में निधन June 18, 2020 at 01:36AM

ब्रिटिश सिंगर का गुरुवार को 103 साल की उम्र में निधन हो गया। वेरा लिन को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान उनके 'वी विल मीट अगेन' और 'द वाइट क्लिफ्स ऑफ डोवर' जैसे गीतों के लिए जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने सभी को कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए कहा और कहा, 'उम्मीद मत छोड़ो।' वेरा लिन अप्रैल तक खबरों में बनी रहीं, जब क्वीन एलिजाबेथ ने उनके गीत के शब्दों का इस्तेमाल करते हुए देश को कहा 'वी विल मीट अगेन' और कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान समाधान करने का आग्रह किया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर रहा है, 'वेरा लिन की आकर्षक जादुई आवाज ने हमारे देश के अंधेरे समय का उत्थान किया है। आने वाली पीढ़ियों के दिलों में उनकी आवाज हमेशा जीवित रहेगी।' वेरा लिन का जन्म 20 मार्च, 1917 को लंदन के एक प्लम्बर वेरा वेल्च के घर में हुआ था। वह सात साल की उम्र से पुरुषों के क्लब में गा रही हैं। उन्होंने 1930 के दशक के आखिर में बैंड के साथ रेडियो प्रसारण और गायन शुरू किया।

Monday, June 15, 2020

Coronavirus की वजह से अगले साल Oscars में दो महीने की देरी, Academy ने बदले रूल्स June 15, 2020 at 01:52PM

लॉस ऐंजिलस कोरोना वायरस की वजह से ठप पड़ी फिल्म इंडस्ट्री को हर साल फरवरी में होने वाले अकैडमी अवॉर्ड्स के लिए अगले साल दो महीने और इंतजार करना होगा। के लिए 93वीं अकैडमी अवॉर्ड्स सेरिमनी में आठ हफ्ते की देरी होगी और ये फरवरी में होने की जगह अप्रैल 2021 में आयोजित किए जाएंगे। कुछ दिन पहले ही यह खबरें आई थीं कि अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स ऐंड साइंसेज इवेंट को पोस्टपोन करने के बारे में सोच रही है। अकैडमी के प्रेसिडेंट डेविड रूबन और CEO डॉन हडसन ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि फिल्ममेकर्स को किसी ऐसी चीज की सजा न भुगतनी पड़े जिस पर किसी का कंट्रोल नहीं है। रिलीज में देरी की वजह से अब कट-ऑफ डेट को भी दो महीने आगे फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। स्ट्रीमिंग सर्विसेज की फिल्मों को मौका इससे पहले अकैडमी ने Oscars 2021 के लिए नियमों और योग्यता को लेकर बदले गए नियमों का ऐलान किया था। अब स्ट्रीमिंग सर्विसेज की फिल्मों को भी अवॉर्ड की रेस में आने का मौका मिलेगा। हालांकि, यह कोरोना वायरस को देखते हुए बनाया गया टेंपररी नियम है। इस बार साउंड मिक्सिंग और साउंड एडिटिंग कैटिगरी एक साथ हो जाएंगी जिससे कुल कैटिगरी 23 हो जाएंगी। लटकी हैं कई बड़ी फिल्में कोरोना की वजह से कई बड़ी फिल्मों की रिलीज लटक गई है। जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टु डाई', 'टेनेट', 'वंडर वुमन', 'टॉप गन: मैवरीक', 'मुलान' और मार्वेल की 'ब्लैक विडो' को रिलीज का इंतजार है। ऐसा पहली बार नहीं है जब Oscars के आयोजन को पोस्टपोन किया गया है। इससे पहले लॉस एंजिलिस में बाढ़ आने पर 1938 में, डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या के बाद 1968 में और राष्ट्रपति रोनल्ड रीगन की हत्या की कोशिश के बाद 1981 में सेरिमनी को पोस्टपोन कर दिया गया था।

Sunday, June 14, 2020

हॉलिवुड तक पहुंची दुख की लहर, जॉन सीना ने सुशांत की मौत पर जताया दुख June 14, 2020 at 07:31PM

बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर सभी लोग शॉक्ड और गमजदा हैं। सुशांत की मौत की खबर आने के बाद से ही पूरी दुनियाभर से लोग सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं। फैन्स के अलावा सुशांत के को-ऐक्टर भी बेहद दुखी हैं। अब सुशांत की मौत पर दुख जताने वालों में बॉलिवुड के अलावा हॉलिवुड सिलेब्स भी जुड़ गए हैं। मशहूर रेसलर, मॉडल और ऐक्टर जॉन सीना ने भी सुशांत की मौत पर दुख जताया है। अपने इंस्टाग्राम पर जॉन सीना ने सुशांत की तस्वीर पोस्ट की है। जॉन सीना के इस पोस्ट पर सुशांत के फैन्स भी रिऐक्शंस दे रहे हैं। देखें जॉन सीना की पोस्ट: वैसे बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब जॉन सीना ने बॉलिवुड से रिलेटेड पोस्ट किया हो। इससे पहले मशहूर बॉलिवुड ऐक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन पर भी जॉन सीना ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी थी। इसके अलावा जॉन सीना बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी में सफल करियर के बाद साल 2013 में फिल्म 'काई पो चे' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और छिछोरे जैसी सफल और पॉप्युलर फिल्मों में भी काम किया था। सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' भी रिलीज के लिए लगभग तैयार है।

Saturday, June 13, 2020

'अवेंजर्स: ऐंडगेम' के सीन पर चोरी के आरोप, फैन्स बोले- सूइसाइड स्क्वॉड को किया कॉपी June 13, 2020 at 07:48PM

हॉलिवुड की मशहूर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स सीरीज की अंतिम फिल्म 'अवेंजर्स: एंडगेम' को पूरी दुनिया में पसंद किया गया था। भारत में भी यह फिल्म काफी पसंद की गई थी और अपने फेवरिट सुपरहीरोज को देखने लिए लोग सिनेमाघरों में टूट पड़े थे। अब यह फिल्म एक बार फिर चर्चा में है लेकिन बिल्कुल अलग कारण से। दरअसल फिल्म के एक सीन पर चोरी के आरोप लग रहे हैं। कुछ फैन्स सोशल मीडिया पर एक छोटी क्लिप शेयर कर रहे हैं जिसके जरिए यह दावा किया जा रहा है कि रूसो ब्रदर्स ने 'अवेंजर्स: एंडगेम' का वह सीन फिल्म 'सूइसाइड स्क्वॉड' चुराया है। सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा पहला सीन सूइसाइड स्क्वॉड का है जबकि दूसरा सीन अवेंजर्स एंडगेम का है और दावा किया जा रहा है कि दोनों सीन एक जैसे हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों सीन के शेयर किए जाने के बाद सूइसाइड स्क्वॉड के डेविज आयर और अवेंजर्स एंडगेम के डायरेक्टर रूसो ब्रदर्स के फैन्स आमने सामने आ गए हैं। बता दें कि 'अवेंजर्स: एंडगेम' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म थी। इस फिल्म में थानोस से लड़ते और दुनिया बचाते हुए कई सुपरहीरोज की मौत हो जाती है।

फैन्स का दावा- कैप्टन अमेरिका ने दी थी कोरोना की चेतावनी! आप भी जान लें लॉजिक June 12, 2020 at 09:05PM

पूरी दुनिया में पिछले कुछ महीनों से कहर बनकर टूट पड़ा है। अब तक लाखों लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। इस बीच कोरोना वायरस के बारे में बहुत सारी कॉन्सपिरेसी थिअरीज भी सामने आ रही हैं। अब इस वायरस के साथ पहली बार हॉलिवुड के मशहूर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मूवी का भी नाम जोड़ दिया गया है। यह नाम कुछ ऐसे जोड़ा गया है कि आपको भी इस यकीन नहीं होगा। कैसे जोड़ा कोरोना से दरअसल यह थिअरी कहती है कि दुनिया का पहला अवेंजर कैप्टन अमेरिका ने शुरू में ही सब लोगों को कोरोना वायरस जैसी महामारी से सचेत किया था। अपनी इस बात को वजनदार बनाने के लिए लोग कैप्टन अमेरिका की पहली फिल्म के एक सीन के स्टिल को भी शेयर कर रहे हैं। इस स्टिल में क्रिस इवांस कैप्टन अमेरिका के रूप में दिख रहे हैं। इस सीन में दिखाया गया है कि स्टीव रॉजर्स 70 साल बर्फ में दबे रहने के बाद जब आधुनिक दुनिया को देखता है तो उसका रिऐक्शन कैसा होता है। हद तो तब हुई जब इसमें कोरोना घुस गया यहां तक तो सब ठीक था लेकिन अब लोगों को इस सीन में ही कोरोना वायरस भी दिखने लगा है। दरअसल इस सीन के एक स्टिल में क्रिस इवांस के बैकग्राउंड में दोनों तरफ 2 विज्ञापनों को देखकर लोग ऐसा कह रहे हैं। उसमें एक तरफ मशहूर बीयर ब्रैंड कोरोना का ऐड है जबकि दूसरी तरफ ऐड बोर्ड पर कोरोना वायरस की डिजाइन जैसा कुछ गोल दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर चल रही है चर्चा'कैप्टन अमेरिका' के इस सीन के स्टिल के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर काफी मजे ले रहे हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी जो सोशल मीडिया पर इस बारे में वास्तव में सीरियस हो गए हैं कि कैप्टन अमेरिका ने कोरोना के बारे में सचेत किया था। अब ऐसे लोगों के बारे में तो खैर कुछ भी कहा जाना मुश्किल ही है।

Wednesday, June 10, 2020

एक्‍स कपल ब्रैड पिट और जेनिफर ऐनिस्‍टन की है 'सीक्रेट' बेटी? सामने आई सच्‍चाई June 10, 2020 at 06:50PM

हॉलिवुड स्‍टार्स और एक्‍स कपल ब्रैड पिट और जेनिफर ऐनिस्‍टन को लेकर चर्चाएं तेज हैं। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच सुलह हो गई और और वे फिर से शादी कर सकते हैं। इस बीच दोनों स्‍टार्स से जुड़ी एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि ब्रैड और जेनिफर की एक बेटी भी है जिसके बारे में लोगों को पता नहीं है। लोगों को हुआ ताज्‍जुब इस खबर के सामने आने के बाद लोगों को ताज्‍जुब हुआ कि ऐसा कैसे हो सकता है कि इस बारे में दुनिया को जानकारी ही ना हो। फिर एक दूसरे पोर्टल ने बताया कि इस खबर में कोई सच्‍चाई नहीं है और जिस लड़की की बात की जा रही है, वह ब्रैड की भतीजी है। 2005 में अलग हो गया था कपल बीते दिनों खबरें आई थीं कि ब्रैड और जेनिफर एक बार फिर शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इस बार यह वेडिंग किसी बीच पर होगी और काफी सीक्रेट होगी। बता दें, यह कपल शादी के बाद 2005 में एक-दूसरे से अलग हो गया था। इसके बाद SAG अवॉर्ड्स में दोनों का रीयूनियन हुआ तो उनके रोमांस की खबरें फिर से सामने आने लगीं। मैक्‍सिको में होगी शादी? खबर है कि ब्रैड और जेनिफर मैक्‍सिको में शादी करेंगे। वे यहीं पर क्‍यों शादी कर रहे हैं, इस बारे में सूत्र ने कहा, 'ऐनिस्‍टन को मैक्सिको की वाइब, वहां का खाना, वहां के लोग पसंद हैं। यह जेन की टॉप चॉइस थी। कपल कुछ लोगों के आने-जाने के लिए प्राइवेट जेट्स का भी इस्‍तेमाल करेगा।'

नाओमी स्कॉट को समझ लिया गया था दीपिका पादुकोण और उन्होंने नहीं बताया सच June 10, 2020 at 06:47PM

हॉलिवुड ऐक्ट्रेस नाओमी स्कॉट ने डायरेक्टर गाई रिची की फिल्म 'अलादीन' में बेहतरीन ऐक्टिंग की थी। उनकी यह फिल्म जबरदस्त सफल रही थी। उन्होंने इससे जुड़ी एक मजेदार घटना बताई थी। नाओमी ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया था कि उन्हें एक क्रू मेंबर ने दीपिका पादुकोण समझ लिया था। फिल्म के लुक की दीपिका से तुलना नाओमी स्कॉट टैलंटेड ऐक्ट्रेस हैं। फिल्म 'अलादीन' में वह काफी खूबसूरत दिखाई दी हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म के सेट्स से जुड़ी एक मजेदार घटना बताई थी। फिल्म में उनके लुक की तुलना दीपिका पादुकोण से की जा रही थी। इतना ही नहीं उन्हें एक क्रू मेंबर ने दीपिका समझ लिया था। दीपिका की तुलना से नाओमी हो गईं खुश नाओमी ने बताया था कि वह सेट्स पर दीपिका पादुकोण की फिल्म 'रामलीला' का गाना 'नगाड़ा संग ढोल बाजे' देख रही थीं। उन्होंने बताया कि उन्हें यह गाना काफी पसंद था। फिल्म की क्रू अमेरिकन थी। उन्हीं में से किसी ने नाओमी को यह गाना गाते देखा और कहा, ये तो बहुत खूबसूरत है, क्या यह आप हैं। मजेदार बात है कि नाओमी को ऐसा सुनकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने क्रू मेंबर को सच नहीं बताया।

Monday, June 8, 2020

COVID-19: अब हॉलिवुड में CGI के जरिए फिल्‍माए जाएंगे सेक्‍स सीन्‍स June 08, 2020 at 07:56PM

कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्‍टेंसिंग अब नॉर्मल चीज हो गई है। ऐसे में हॉलिवुड स्‍टूडियोज अब CGI के जरिए सेक्‍स सीन्‍स को क्रिएट करने की प्‍लानिंग कर रहे हैं ताकि कास्‍ट और क्रू को सेट पर कोविड-19 की चपेट में आने की संभावना कम रहे। उम्‍मीद की जा रही है कि 12 जून से हॉलिवुड मूवी और टीवी इंडस्‍ट्री में प्रॉडक्‍शन का काम शुरू हो सकता है। ऐसे में स्‍टूडियोज ओर फिल्‍ममेकर्स आगे बढ़ने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वे पूरी तरह से इंटिमेट सीक्‍वंसेस को रीस्‍ट्रक्‍चर कर रहे हैं। कास्‍ट और क्रू का हर रोज होगा टेस्‍ट अब CGI की मदद से सेक्‍स सीन्‍स को पूरा किया जाने की बात चल रही है। इंडस्‍ट्री से जुड़ी रिपोर्ट्स की मानें तो कास्‍ट और क्रू का हर रोज टेस्‍ट होगा और उन्‍हें हैंड वॉशिंग ट्यूटोरियल्‍स दिया जाएगा। फिल्‍म एडिटर्स ट्रेड असोसिएशन की तरफ से 22 पेज की गाइडलाइंस जारी हुई है। बिना लाइव ऑडियंस के होंगे टीवी शोज डॉक्‍युमेंट में लिखा है कि क्‍लोज कॉन्‍टैक्‍ट मोमेंट्स को या तो फिर से लिखा जाएगा या उसे छोड़ दिया जाएगा और या फिर CGI के जरिए प्रड्यूस किया जाएगा। पर्सनल प्रॉटेक्‍टिव इक्‍विप्‍मेंट सेट और टीवी शोज पर जरूरी होगा, वहीं टीवी शोज को बिना लाइव ऑडियंस के ब्रॉडकास्‍ट किया जाएगा। सेट पर मौजूद रहेंगे अफसर डॉक्‍युमेंट के मुताबिक, कास्टिंग डायरेक्‍टर्स और ऐक्‍टर्स ऑडिशन्‍स ले सकेंगे लेकिन Plexiglas के पीछे से। यही नहीं, शूट और ऑडिशन्‍स के वक्‍त सेट पर coronavirus compliance officers भी मौजूद रहेंगे।

Johnny Depp Birthday: जॉनी डेप ने पूर्व पत्नी से मांगे डोनेशन के सबूत June 08, 2020 at 06:34PM

कभी हॉलिवुड के सबसे पॉप्युलर कपल रहे और का तलाक हो गया है। हाल में यह कपल अपने सेटलमेंट की रकम को लेकर सुर्खियों में था। दरअसल जॉनी डेप के साथ ऐंबर का तलाक तो काफी पहले 2017 में हो गया था लेकिन सेटलमेंट की रकम बाद में निर्धारित हुई है। यह रकम इतनी ज्यादा है कि किसी के भी होश उड़ जाएंगे। जॉनी डेप से ऐंबर हर्ड को जो रकम मिलेगी उसे वह डोनेट करने का दावा कर रही हैं तो जॉनी भी पीछे कहां रहते भला, उन्होंने भी डोनेशन की डीटेल्स मांग ली हैं। भारी-भरकम है रकम ऐंबर हर्ड को सेटलमेंट के रूप में जॉनी से 70 लाख डॉलर (लगभग 52 करोड़ रुपये से ज्यादा) की रकम मिलेगी। ऐंबर ने दावा किया है कि वह इस पैसे को अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन और लॉस ऐंजिलिस के बच्चों के अस्पताल को डोनेट कर देंगी। जॉनी डेप ने अब सबूत के तौर पर ऐंबर हर्ड की इन दोनों संस्थाओं से हुई बातचीत और डॉक्युमेंट्स मांगे हैं कि क्या वह सच में कुछ देने भी वाली हैं या केवल ऐसे ही नाम कर रही हैं। जॉनी की लीगल टीम ने पूछा है कि ऐंबर ने अभी तक इन संस्थाओं को कितना पैसा ट्रांसफर किया है? दोनों तरफ से लगे थे मारपीट के आरोप बता दें कि शादी के वक्त फैन्स को यह जोड़ी काफी पसंद आई थी लेकिन कुछ ही समय बाद पब्लिक में इन दोनों के बीच घरेलू हिंसा और मारपीट की खबरें सामने आने लगीं। पहले ऐंबर ने जॉनी पर मारपीट का आरोप लगाया था। बाद में तलाक की लड़ाई के बीच ऐंबर हर्ड के कुछ ऑडियो और तस्वीरें भी लीक हुई थीं जिसने इस विवाद को और हवा दे दी। दरअसल ऐंबर ने जॉनी पर मारपीट के आरोप लगाए थे लेकिन बाद में लीक्ड ऑडियो टेप्स से पता चला कि ऐंबर भी जॉनी डेप के साथ मारपीट करती थीं। डेली मेल की रिपोर्ट की मानें तो ऑडियो में ऐंबर ने माना था कि वह घर और किचन के सामान उठाकर जॉनी डेप पर मार दिया करती थीं। इसके बाद जॉनी डेप की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं जिनमें उनके शरीर पर चोट के निशान थे। जॉनी डेप भी नहीं रहे हैं कम वैसे बता दें कि ऐक्टिंग के मामले में जॉनी डेप को एक बेहतरीन ऐक्टर माना जाता है। उन्होंने कई अच्छी फिल्में दी हैं और ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी हो चुके हैं। लेकिन जॉनी की पर्सनल जिंदगी हमेशा काफी विवादित रही है। जॉनी ने 12 साल की उम्र से ही स्मोकिंग शुरू कर दी थी। इसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने शराब और ड्रग्स लेने भी शुरू कर दिए थे। हालांकि बाद में जॉनी इस नशे की लत से बाहर भी निकल आए और बेहतरीन ऐक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई।

Friday, June 5, 2020

जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म 'नो टाइम टू डाय' की कहानी और डीटेल्स हुए लीक? June 04, 2020 at 10:24PM

पिछले काफी समय से सीरीज की अगली फिल्म '' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में हुए लॉकडाउन के बाद इस फिल्म की रिलीज को नवंबर तक के लिए टाल दिया गया था। हालांकि रिलीज का टलना फिल्म के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है क्योंकि फिल्म की कहानी और कुछ सीन की डीटेल्स लीक हो गई हैं। फिल्म के कई सीन से कहानी का खुलासा हो रहा है और यह भी पता चल रहा है कि वे फिल्म में कहां-कहां पर होंगे। बताया जा रहा है कि जेम्स बॉन्ड सीरीज की यह आने वाली फिल्म जेनेटिक हथियारों और ह्यूमन क्लोनिंग के सबजेक्ट पर बनी है। डीटेल्स में यह भी बताया गया है कि फिल्म के लास्ट में और के अलावा दिखाया गया तीसरा किरदार क्लोन से तैयार की हुई बच्ची का है। वैसे 'नो टाइम टू डाय' में जेम्स बॉन्ड की पिछली फिल्म 'स्पेक्टर' 5 साल बाद की कहानी को दिखाया जाएगा। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में दिखाई गई बच्ची मटील्ड पिछली फिल्म की बॉन्ड गर्ल मैडेलिन स्वॉन की क्लोन है जिसे फिल्म के विलन सैफिन (रामी मालेक) ने तैयार किया है। एक अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि मटील्ड मैडेलिन और जेम्स बॉन्ड की बेटी भी हो सकती है। कुछ फैन्स ऐसा अंदाजा भी लगा रहे हैं कि फिल्म 'नो टाइम टू डाय' के क्लाइमैक्स में जेम्स बॉन्ड की मौत भी हो सकती है। अब फिल्म की असली कहानी क्या है यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। तब तक फैन्स बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। 'नो टाइम टू डाय' में डैनियल क्रेग के साथ क्यूबन ब्यूटी अना दे अर्मस बॉन्ड गर्ल के रूप में नजर आएंगी।

Wednesday, June 3, 2020

'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग के लिए 'कोरोना फ्री गांव' बसाएंगे टॉम क्रूज June 03, 2020 at 06:33PM

कोरोना वायरस की वजह से सारे काम रुके हुए हैं। हॉलिवुड से लेकर बॉलिवुड तक कहीं शूटिंग नहीं हो पा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो ' 7 की शूटिंग' के लिए 'कोरोना फ्री गांव' बनाने जा रहे हैं ताकि क्रू को संक्रमण न हो। महंगी ट्रेलर्स में रुकेगी टीम द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, वह ऑक्सफर्डशायर में दूर किसी सुनसान जगह पर अस्थाई गावं बसाना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो टॉम क्रूज यहां कास्ट के साथ Winnebago ट्रकों (लग्जरी वैनिटी वैन) में रुकेंगे ताकि कास्ट को कोरोना वायरस का संक्रमण न हो सके। सितंबर में शूटिंग शुरू होने की आ रही थीं खबरें बताया जा रहा है कि फिल्म में काफी देर हो गई है। कोरोना की वजह से इस वक्त उन्हें शूटिंग के लिए होटल वगैरह भी नहीं मिलेंगे। हालांकि टॉम क्रूज ने जो तय किया है उनको वह काफी महंगा पड़ेगा लेकिन वह इसी के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि 'मिशन इम्पॉसिबल' को लेकर लगातार खबरें आ रही थीं। रिपोर्ट्स थीं कि फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी।

जॉनी डेप और ऐंबर हर्ड में होती थी मारपीट, सेटलमेंट में मिली रकम सुनकर चौंक जाएंगे आप June 03, 2020 at 12:23AM

हॉलिवुड में कई बड़े और पॉप्युलर ऐक्टर्स की जोड़ी के बीच तलाक हो चुका है। इस लिस्ट में और का नाम भी शामिल है। इन दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी। शानदार तरीके से हुई शादी बहुत ज्यादा दिन नहीं चली और 2 साल में ही दोनों के बीच तलाक हो गया। अब जॉनी डेप से डिवोर्स सेटलमेंट में ऐंबर हर्ड को भारी-भरकम रकम मिली है। दोनों तरफ से लगे थे मारपीट के आरोप बता दें कि शादी के वक्त फैन्स को यह जोड़ी काफी पसंद आई थी लेकिन कुछ ही समय बाद पब्लिक में इन दोनों के बीच घरेलू हिंसा और मारपीट की खबरें सामने आने लगीं। पहले ऐंबर ने जॉनी पर मारपीट का आरोप लगाया था। बाद में तलाक की लड़ाई के बीच ऐंबर हर्ड के कुछ ऑडियो और तस्वीरें भी लीक हुई थीं जिसने इस विवाद को और हवा दे दी। दरअसल ऐंबर ने जॉनी पर मारपीट के आरोप लगाए थे लेकिन बाद में लीक्ड ऑडियो टेप्स से पता चला कि ऐंबर भी जॉनी डेप के साथ मारपीट करती थीं। बहुत बड़ी है रकम लेकिन दान में देंगी ऐंबर हर्ड डेली मेल की रिपोर्ट की मानें तो ऑडियो में ऐंबर ने माना था कि वह घर और किचन के सामान उठाकर जॉनी डेप पर मार दिया करती थीं। इसके बाद जॉनी डेप की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं जिनमें उनके शरीर पर चोट के निशान थे। ख़ैर, अब यह पुराना मसला हो गया है। नई बात यह है कि जॉनी डेप से तलाक के सेटलमेंट में ऐंबर को इतनी रकम मिली है कि आप सुनकर चौंक जाएंगे। जी हां, ऐंबर को सेटलमेंट में पूरे 70 लाख डॉलर (लगभग 52 करोड़ रुपये से ज्यादा) की रकम मिली है। हालांकि ऐंबर हर्ड ने यह भी वादा किया है कि वह इस रकम को अपने पास नहीं रखेंगी बल्कि डोनेट कर देंगी।

Tuesday, June 2, 2020

George Floyd की मौत पर हो रहे प्रोटेस्‍ट में उतरे हॉलिवुड सिलेब्‍स, कहा- विजुअल्‍स दिमाग से हट नहीं सकते June 02, 2020 at 03:07AM

बीते कुछ दिनों से अमेरिका में हुए दंगों का मुद्दा दुनियाभर में छाया हुआ है। पुलिस कार्रवाई में अमेरिकी अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्‍सों में पुलिस की ज्‍यादती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और अश्वेत लोगों के समर्थन में कैंपेन शुरू हो गए। अब इस प्रोटेस्‍ट में फिल्‍मी हस्तियां भी उतर आई हैं। अमेरिकन ऐक्‍टर निक कैनन Minnesota के Minneapolis में थे जहां फ्लॉयड की मौत हुई और वहां उन्‍होंने मूवमेंट को जॉइन किया। वहां पर बीते सोमवार को प्रदर्शन हो रहे हैं। निक कैनन ने कहा- विजुअल्‍स दिमाग से हट नहीं सकते निक ने कहा, 'मुझे वहां रहना जरूरी था जहां फ्लॉयड की जिंदगी उनसे छीनी गई। इस घटना से बहुत दुख हुआ है। यह दर्द पूरी दुनिया महसूस कर रही है। वे विजुअल्‍स हमारे दिमाग से कभी नहीं हट सकते हैं।' Kendrick Sampson पर चले रबर बुलेट्स यही नहीं, अमेरिकी सिंगर आरियाना ग्रांडे ने अपनी तस्‍वीरें शेयर कीं जिनमें वह BLACK LIVES MATTER का साइन पकड़े नजर आ रही हैं। उन्‍होंने लॉस ऐंजिलस के प्रोटेस्‍ट में हिस्‍सा लिया। सिंगर Tinashe ने भी अपनी ऐसी ही तस्‍वीर ट्विटर पर पोस्‍ट की। अमेरिकी ऐक्‍टर Kendrick Sampson ने ट्वीट कर बताया कि कैसे लॉस ऐंजिलस में उन पर पुलिस अफसरों ने रबर बुलेट्स चलाए। प्रियंका चोपड़ा ने क्‍या कहा? इससे पहले ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर ने भी पोस्‍ट किया लेकिन लोगों ने उन्‍हें ट्रोल कर दिया। प्रियंका ने लिखा, 'हमारी जिम्मेदारी है कि हम खुद को शिक्षित करें और इस नफरत को खत्म करें। इस लड़ाई को यहां अमेरिका और पूरी दुनिया में खत्म करें। आप जहां भी रहें, जो भी हालात हों, किसी की भी जान नहीं जानी चाहिए, खासकर उसके स्किन के कलर की वजह से किसी और के हाथों। जॉर्ज, मैं आपके परिवार के लिए प्रार्थना कर रही हूं।' करीना कपूर खान और दिशा पाटनी ने भी किया पोस्‍ट वहीं, करीना कपूर खान ने भी टाइम मैगजीन का एक पुराना एडिटेड कवर शेयर कर फ्लॉयड के लिए इंसाफ की मांग की। दिशा पाटनी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि सभी रंग खूबसूरत हैं। लोगों ने उठाए सवाल प्रियंका के पोस्‍ट पर लोगों ने कहा कि वह अपने देश में होने वाले ऐसे मामलों पर नहीं बोलतीं लेकिन अमेरिका में ऐक्टिविस्ट बन जाती हैं। यूजर्स ने इसे 'सिलेक्टिव ऐक्टिविज्‍म' बताते हुए कहा कि बॉलिवुड सिलेब्रिटीज अपनी सहूलियत के हिसाब से पोस्ट करते हैं। लोगों ने प्रियंका और बाकी सिलेब्स से पूछा कि वे भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले और पुलिस की बर्बरता को लेकर चुप क्यों रहते हैं।

'अवतार 2' की शूटिंग के लिए न्यू जीलैंड पहुंची टीम, सेट इतना विशाल जिसमें खो सकता है इंसान June 01, 2020 at 09:38PM

कोरोना को लेकर जहां पूरी दुनिया थम सी गई थी, अब ऐसा लग रहा है कि धीरे-धीरे ही सही लेकिन लाइफ रफ्तार पकड़ने लगी है। जहां भारत में कोरोना के नियमों और शर्तों के साथ फिल्मों और टीवी शोज़ की शूटिंग शुरू हो रही है, वहीं अब खबर है कि हॉलिवुड की फेमस फिल्म 'अवतार' के सीक्वल का काम भी शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'अवतार 2' से जुड़े इंटरनैशनल क्रू स्पेशल परमिशन लेकर न्यू जीलैंड पहुंचे हैं, जहां वे इस सीक्वल की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। बता दें कि यह खास परमिशन तब लिया गया है जबकि कोरोना की वजह देश के बॉर्डर सील हैं। अब खबर है कि 'अवतार' के डायरेक्टर जेम्स कैमरन अपने 55 लोगों की टीम के साथ न्यू जीलैंड पहुंचे हैं। फिल्म से जुड़े ये क्रू चार्टर्ड प्लेन से वहां पहुंचे हैं और फिलहाल दो वीक के लिए ये लोग सेल्फ क्वॉरंटीन में रहेंगे। कैमरन के प्रड्यूसर Jon Landau ने वेलिंगटन एयरपोर्ट पर पहुंचकर वहां ली गई कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं, जिसमें सभी फेस मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। मास्क के साथ-साथ उनके चेहरे पर प्लास्टिक की फेस शील्ड भी नजर आ रही है। याद दिला दें कि Landau अपनी फिल्म 'टाइटैनिक' के लिए ऑस्कर भी जीत चुके हैं और एक बार फिर से वेलिंगटन आकर वह काफी खुश हैं। एक वीक पहले ही सेट की एक तस्वीर पोस्ट कर प्रड्यूसर ने कहा था 'अवतार' का सेट तैयार है और अगले वीक न्यू जीलैंड पहुंचने का इंतजार अब मुश्किल हो रहा। बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक 'अवतार' के सीक्वल की भी बजट काफी अधिक है। 'अवतार 2' के सीक्वल के साथ 3 अन्य सीक्वल की भी तैयारी है, जिसकी रिलीज डेट पहले से तय है। इन फिल्मों के रिलीज की बात करें तो यह 17 दिसम्बर 2021, 22 दिसम्बर 2023, 19 दिसम्बर 2025 और 17 दिस्मबर 2027 को रिलीज होनी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए 75.60 अरब रुपये का बजट रखा गया है। न्यू जीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा एडर्न ने Covid-19 से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 16 मार्च को ही देश का बॉर्डर सील कर दिया था। देश में लॉकडाउन का पालन काफी सख्ती से किया गया और नतीजा यह रहा कि कोरोना को लेकर मामले काफी कम रहे।