Monday, March 23, 2020

अब कैसे हैं कोरोना से पीड़ित हॉलिवुड ऐक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिटा विल्सन? March 23, 2020 at 06:04PM

हॉलिवुड के सुपरस्टार ने 2 हफ्ते पहले बताया था कि वह और उनकी पत्नी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उसके बाद ही उन्हें तुरंत हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। पिछले हफ्ते खबर आई थी कि टॉम की तबीयत में बहुत ज्यादा सुधार नहीं है लेकिन अब इस बारे में पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है। टॉम हैंक्स ने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। टॉम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए एक मेसेज में लिखा, 'हेलो, साथियो, के पहले लक्षण दिखने के 2 हफ्ते बाद अब हम पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।' इस मेसेज के साथ ही टॉम ने अपने फैन्स से लॉक डाउन का सम्मान करने का संदेश दिया है और कहा है कि ऐसे समय में घर से बाहर न निकलें। बता दें कि कई ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके टॉम हैंक्स अपनी पत्नी के साथ मशहूर पॉप स्टार एल्विस प्रिस्ली की बायॉपिक की शूटिंग करने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और तभी उन्हें कोरोना से पीड़ित होने की जानकारी मिली थी। एक हफ्ते के इलाज के बाद टॉम और उनकी पत्नी रिटा को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया था।

स्‍पैनिश सिंगर Placido Domingo की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, लोगों को दी सलाह March 22, 2020 at 10:23PM

कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर से तमाम केस सामने आ रहे हैं। अब इस लिस्‍ट में ताजा नाम स्‍पैनिश सिंगर प्‍लेसिडो डोमिंगो का जुड़ गया है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। उन्‍हें फीवर और कफ की शिकायत थी। रविवार को 79 वर्ष के सिंगर ने एक फेसबुक पोस्‍ट के जरिए बताया कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। उन्‍होंने लिखा, 'यह बताने की मेरी मॉरल ड्यूटी है कि मैं COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव है। मेडिकल रूप से जब तक जरूरी होगा, मेरा परिवार और मैं सेल्‍फ आइसोलेशन में रहेंगे।' सिंगर ने दी लोगों को सलाह प्‍लेसिडो ने लोगों को सलाह देते हुए आगे लिखा, 'मैं सभी से निवेदन करता हूं कि वे सावधानी बरतें, बेसिक गाइडलाइंस को फॉलो करें। हाथों को धोते रहें। दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें। वह सबकुछ करें जिससे आप वायरस को बढ़ने से रोक सकते हैं। इन सबके अलावा अगर हो सके तो प्‍लीज घर में रहें।'