Saturday, May 2, 2020

जॉन सीना को याद आए इरफान औ ऋषि कपूर, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि May 02, 2020 at 07:17PM

डब्लूडब्लूई रेसलर से हॉलिवुड स्टार बने भारत में भी काफी पॉप्युलर हैं। हाल में और जैसे दो दिग्गज बॉलिवुड सितारों की मौत पर जॉन सीना ने भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जॉन सीना ने ऋषि कपूर और इरफान की तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है। जॉन सीना के इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद उनके इंडियन फैन्स ने इन तस्वीरों पर दुख जताते हुए कॉमेंट्स करने शुरू कर दिए। हालांकि कुछ फैन्स ऐसे भी थे जिन्होंने इस मौके पर जॉन सीना की खिंचाई भी कर दी। उन्होंने कॉमेंट कर उनसे पूछा कि उन्होंने ऋषि या इरफान की फिल्में भी देखी हैं या नहीं? वैसे इससे पहले भी जॉन सीना ने बॉलिवुड के कई सितारों जैसे शाहरुख खान, रणवीर सिंह, आमिर खान, कपिल शर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इससे पहले जॉन सीना तब भी चर्चा में आ गए थे जब 'बिग बॉस 13' के समय उन्होंने कंटेस्टेंट आसिम रियाज को सपॉर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर की थी। बता दें कि जॉन सीना से पहले नैटाली पोर्टमैन, सलमा हायेक, ऐंजिलिना जोली, क्रिस प्रैट जैसे बड़े सितारों ने इरफान जैसे दिग्गज सितारे के जाने पर दुख जताया था। इरफान ने बॉलिवुड के अलावा कई मशहूर हॉलिवुड फिल्मों में भी काम किया था और वर्ल्ड सिनेमा में उन्हें काफी पहचाना जाता था।

पॉप सिंगर मडोना के शरीर में कोरोना ऐंटीबॉडीज, पॉजिटिव आया टेस्‍ट र‍िजल्‍ट May 01, 2020 at 11:08PM

कोरोना वायरस से बचने के लिए जहां पूरी दुनिया परेशान हैं वहीं पॉप सिंगर को एक अच्छी खबर मिली है। मडोना का Covid-19 ऐंटीबॉडी टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम टीवी पर इसकी जानकारी दी है। खुली हवा में सांस लेने की तैयारी मडोना ने 'क्वॉरंटीन डायरी' के 14वें एडिशन में यह खबर सुनाई। उन्होंने बताया, 'मैंने टेस्ट करवाया और पता चला कि मुझमें ऐंटीबॉडीज हैं। इसलिए कल मैं कार में एक लॉन्ग ड्राइव पर निकलने वाली हूं और मैं खिड़कियां नीचे कर लूंगी और मैं Covid-19 की हवा में सांस लेने वाली हूं। हां मुझे उम्मीद है सूरज चमचमा रहा है।' क्या है ऐंटीबॉडी टेस्ट सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (CDC) यूएस के मुताबिक, ऐंटीबॉडी टेस्ट से ये पता लगाया जाता है कि कोई इंसान कोरोना वायरस के संपर्क में आ चुका है या नहीं। उसके शरीर में वायरस से लड़ने वाले प्रोटीन की जांच की जाती है। हालांकि CDC ने यह कन्फर्म नहीं कर पाया है कि यह ऐंटीबॉडीज होना इम्यूनिटी के बराबर है या नहीं।