ऑस्कर नॉमिनेटेड 'जूनो' स्टार एलन पेज ने मंगलवार को बताया कि वह ट्रांसजेंडर थीं और अपना नाम बदलकर एलियट पेज रखा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा है। एलन ने लिखा है कि यह बताकर उन्हें खुशकिस्मत महसूस हो रहा है। कई सेलिब्स उनके सपोर्ट में आगे आए हैं। बताया बदला हुआ नाम एलन ने लिखा है, दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं ट्रांस हूं और मुझे he/they बुलाया जाए। मेरा नाम एलियट है। मुझे इस बात से प्यार है कि मैं ट्रांस हूं। मुझे पसंद है कि मैं क्वीर हूं। उन्होंने सपोर्ट के लिए लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है। नहीं सहेंगे ट्रांस पर हमले एलन (33) को 2007 में आई फिल्म 'Juno' में प्रेग्नेंट टीनेजर के रोल के लिए अकैडमी अवॉर्ड के नॉमिनेट किया जा चुका है। वह 2010 में आई सांइस-फिक्शन थ्रिलर 'इनसेप्शन' में भी आ चुकी हैं। उन्होंने अपने नोट में ये भी लिखा है कि वह नफरत, 'मजाक' और वॉयलेंस से डरे हुए हैं। उन्होंने ट्रांसजेंडर्स पर हुए हमलों और हत्याओं का जिक्र किया है। साथ ही लिखा है कि बहुत हो चुका, अगर उनके साथ ऐसा किया गया तो चुप नहीं बैठेंगे।
Tuesday, December 1, 2020
'मिशन: इम्पॉसिबल 7' की दिल थाम देने वाली झलकियां, सामने आई टॉम क्रूज़ की दमदार झलकियां December 01, 2020 at 02:30AM
'मिशन: इम्पॉसिबल 7' (Mission: Impossible 7) की शूटिंग रोम में जारी है और इस फिल्म की कुछ नई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। टॉम क्रूज़ की कार चेज़ सीक्वेंस वाली झलकियां दिल थामने वाली हैं। स्टंट के मामले में लोगों को हैरान कर रख देने वाली 'मिशन: इम्पॉसिबल' फ्रैंचाइज़ी की इस अगली फिल्म की तैयारी रोम में जोर शोर से चल रही है। इस फ्रैंचाइज़ी से न्यू कमर हैली ऑटवेल की एंट्री भी हो रही है। शूटिंग कई खूबसूरत और दमदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं। बता दें कि ' 19 नवंबर 2021 को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के साथ इस फ्रैंचाइज़ी के स्टार कास्ट टॉम क्रूज़, रेबेका फर्गुसन, वनेसा किर्बी, सिमॉन पेग, विंग रेम्स और हेनरी एक बार फिर से साथ धमाल मचाते नजर आएंगे। इस फिल्म से कुछ नए सितारे अपने भाग्य को आजमाने जा रहे हैं जिनमें हेली ऑटवेल, पॉम क्लेमेंटिफ और शी विंघम जैसे कलाकार शामिल हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)