साल 2017 में आई फिल्म देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई थीं! मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के सुपरहीरो 'वुल्वरीन' यानी 'लोगन' की इस फिल्म में मौत हो जाती है। X-Men सीरीज के इस किरदार में फैन्स में जान बसती है। यही कारण है कि फिल्म में जब से () के किरदार का अंत हुआ, फैन्स का इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों से रुझान भी कम हो गया। लेकिन लगता है कि अब की वापसी होने वाली है। इसका इशारा खुद ह्यू जैकमैन ने किया है। ह्यू की इंस्टा स्टोरी ने मचाई खलबलीहॉलिवुड के सुपरस्टार ह्यू जैकमैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद फैन्स में खलबली मच गई है। ह्यू ने इंस्टा स्टोरी पर एक फैन अकाउंट 'बॉस लॉजिक' के पोस्ट को शेयर किया है। इसमें उनके किरदार 'वुल्वरीन' का आइकॉनिक हाथ नजर आ रहा है। जबकि इसके ठीक बाद वोली स्टोरी पोस्ट में वह मार्वल स्टूडियो के प्रेसिडेंट केविल फीज के साथ नजर आ रहे हैं। केविन और ह्यू के तस्वीर पुरानी है, लेकिन यह फैन्स में सुगबुगाहट शुरू करने के लिए काफी है। क्या Avengers की टीम का हिस्सा बनेंगे ह्यू जैकमैन?बीते दिनों डिज़्नी और फॉक्स स्टूडियोज के बीच जो डील हुई है, उसमें 'एक्स-मैन' और 'फैंटास्टिक फोर' फिल्म फ्रेंचाइजी के राइट्स भी दिए गए हैं। हालांकि, इसमें 'फैंटास्टिक फोर' को मार्वल के फेज-4 रिलीज कैलेंडर का हिस्सा बताया जा गया है, जबकि 'एक्स-मेन' की वापसी का कोई जिक्र नहीं है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ह्यू जैकमैन X-Men सीरीज की बजाय Avengers की फिल्मों में वुल्वरीन बनकर वापसी कर सकते हैं। इस बात के संकते भी ह्यू जैकमैन ने ही दिए हैं। पुराने इंटरव्यू का दिया जा रहा है हवाला'JustJared.com' ने अपनी रिपोर्ट में ह्यू जैकमैन के पुराने इंटरव्यू के हवाले से लिखा है, 'हर बार जब मैंने एवेंजर्स फिल्म देखी, तो मुझे एसा लगा कि मैं उन सभी के बीच में वुल्वरिन बनकर मौजूद हूं। हां, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।' 16 साल निभाया 'वुल्वरीन' का किरदारअपने इसी इंटरव्यू में ह्यू जैकमैन ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि एमसीयू की किसी फिल्म में उनकी एंट्री की संभावना लंबे समय से चली आ रही थी। ऐसे में वह एक नए अंदाज को वुल्वरिन को देखने के लिए एक्साइटेड थे। वैसे, यदि वुल्वरीन की पर्दे पर वापसी होती है तो ऐसी संभावना है कि यह अपने आप में रिकॉर्ड तोड़ सफलता पाएगी। ह्यू जैकमैन 16 से अधिक समय तक पर्दे पर वुल्वरीन बनकर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।