Thursday, September 3, 2020

ऐक्शन से भरपूर है फिल्म 'नो टाइम टू डाय' का ट्रेलर September 03, 2020 at 06:50AM

डैनियल क्रेग की फिल्म 'नो टाइम टू डाय' का नया ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में ऐक्शन का फुल डोज है यानी हैरतअंगेज सीन देखकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे। बता दें कि यह जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइंजी की 25वीं फिल्म हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि जमैका में डैनियल क्रेग यानी जेम्स बॉन्ड रिटायर होकर समय बिता रहे हैं तब उनका एक पुराना दोस्त मदद मांगने आता है। उसकी अपील पर वह किडनैप किए गए एक वैज्ञानिक को बचाने के लिए एक मिशन पर निकलते हैं। मिशन के दौरान जबरदस्त फाइट को दिखाया गया। फिल्म 'नो टाइम टू डाय' अप्रैल में रिलीज होने ही वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी। डेनियल क्रेग लगातार पांचवीं बार जेम्स बॉन्ड का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 'नो टाइम टू डाय' को जोजी फुकुनागा ने डायरेक्ट किया है। बताते चलें कि जेम्स बॉन्ड की सबसे पहली फिल्म साल 1962 में आई थी। जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइंजी की 58 साल के दौरान 24 फिल्में बनाई जा चुकी हैं।

Wednesday, September 2, 2020

ड्वेन जॉनसन और उनकी पूरी फैमिली ने दी कोरोना को मात, ऐक्टर ने वीडियो शेयर कर सुनाई पूरी कहानी September 02, 2020 at 05:54PM

'फास्ट एंड फ्यूरियस' स्टार ड्वेन जॉनसन और उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोना की चपेट में थे। हालांकि, अब सभी लोग रिकवर हो चुके हैं। ड्वेन जॉनसन ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर यह जानकारी फैन्स से शेयर की है। बता दें कि प्रो रेसलर से हॉलिवुड ऐक्टर बने ड्वेन जॉनसन ने वीडियो शेयर कर बताया कि वह, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे कुछ वीक पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे, लेकिन अब सभी रिकवर हो चुके हैं। ड्वेन जॉनसन (48) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि वह और उनकी पत्नी लॉरेन (35) और दोनों बेटियां जैस्मिन (4) और टियाना (2) करीब ढाई वीक पहले एक क्लोज फैमिली फ्रेंड की वजह से कोविड-19 से संक्रमित हो गए। उनके बारे में उन्होंने कहा कि वे कैसे इन्फेक्टेड हुए यह पता नहीं। ड्वेन ने इस वीडियो में कहा है कि ये परिस्थितियां उनके लिए और उनकी फैमिली के लिए सबसे चैलेंजिंग और मुश्किल भरी रही हैं। उन्होंने बताया कि फ्रेंड जिसे पहले कोरोना हुआ वह सुरक्षा को लेकर काफी ध्यान रख रहा था। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चियों को शुरुआत के एक-दो दिनों में गले में खराश हुई और फिर ठीक हो गया, लेकिन जॉनसन और उनकी पत्नी के लिए यह थोड़ा मुश्किल रहा। जॉनसन ने वीडियो में बताया है, 'लेकिन मुझे बताते हुए खुशी हो रही है दोस्तो, कि हमारा परिवार अभी ठीक है। ईश्वर का शुक्र है कि हम इस संक्रमण से बाहर निकल चुके हैं।' ड्वेन जॉनसन ने 'द ममी रिटर्न्स, 'द स्कॉर्पियन किंग', 'बेवॉच', 'जुमांजी: वेलकम टु द जंगल' जैसी फिल्में की हैं। बता दें कि सबसे अधिक कमाई करने वाले स्टार्स की फोर्ब्स की इस साल की लिस्ट में ड्वेन पहले नंबर पर रहे हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक ड्वेन ने 1 जून 2019 से 1 जून 2020 तक 87.5 मिलियन डॉलर (1402करोड़ रुपए) की कमाई की।

Tuesday, September 1, 2020

पिता बने सिंगर एड शीरन, पत्नी चैरी सीबर्न ने बेटी को दिया जन्म September 01, 2020 at 01:49AM

सिंगर-सॉन्ग राइटर एड शीरन और उनकी पत्नी चैरी सीबर्न एक बेटी के पैरंट्स बन गए हैं। दोनों अपने पहले बच्चे के जन्म से काफी खुश हैं। एड शीरन और चैरी सीबर्न ने अपनी बेटी का नाम लायरा रखा है। सिंगर ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दो छोटे मोजे दिखाई दे रहे हैं। एड शीरन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरे पास एक पर्सनल न्यूज जो मैं आपके साथ शेयर करना चाहता था। पिछले सप्ताह चेरी ने एक सुंदर और स्वस्थ बेटी को जन्म दिया- लायरा अंटार्कटिका सीबर्न शीरन। हम पूरी तरह से उसके प्यार में हैं। मां और बच्चा दोनों कमाल कर रहे हैं हम बहुत खुश हैं। हमें उम्मीद है कि आप इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान कर सकते हैं। बहुत सारा प्यारा और समय आने पर आपसे मिलेंगे।' एड शीरन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड चैरी सीबर्न से साल 2018 में शादी की थी। हालांकि, उन्होंने अपनी शादी की जानकारी पिछले साल 2019 में दी। उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं और इस बात से हैरान हैं कि दुनिया में इतने लोग होने के बावजूद चैरी ने पति के रूप में उन्हें चुना। एड शीरन की ने चार साल की उम्र में एक चर्च में गाना गाना शुरू किया था। इसके बाद में उनके गाने के वीडियो यू-ट्यूब पर भी दिखने लगे। 2017 रिलीज हुआ उनका 'शेप ऑफ यू' गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि उसे ब्रिटेन में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया गया।