Friday, March 27, 2020

कोरोना से हॉलिवुड में पहली मौत, ऐक्टर मार्क ब्लम का निधन March 26, 2020 at 10:10PM

ऐक्टर की से होने वाली बीमारी के कारण मौत हो गई। वह 69 साल के थे। ब्लम ने थिअटर के साथ-साथ 'डेस्परेटली सीकिंग सूसन' और 'क्रोकोडाइल डंडी' जैसी फिल्मों में काम किया था और उनकी मौत 25 मार्च को हो गई थी। हॉलिवुड में यह कोरोना वायरस के कारण होने वाली पहली मौत है। ब्लम की पत्नी जेनेट जैरिश ने इस न्यूज को कन्फर्म करते हुए मीडिया को बताया है कि ब्लम कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी से जूझ रहे थे और उनकी मौत न्यू यॉर्क के एक अस्पताल में हुई है। हॉलिवुड की हस्तियों और थिअटर जगत ने ब्लम की मौत पर दुख जताया है। न्यू जर्सी में पैदा हुए ब्लम ने 1970 के दशक में ऐक्टिंग जगत में कदम रखा था। पहले उन्होंने थिअटर किया और उसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया। बता दें कि पूरी दुनिया के कई देशों में इस समय कोरोना वायरस कहर बनकर टूट पड़ा है। हॉलिवुड में टॉम हैंक्स, उनकी पत्नी रिटा विल्सन और ऐक्टर इदरिस एल्बा जैसे लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बॉलिवुड में भी सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और उनका इलाज लखनऊ में चल रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हॉलिवुड-बॉलिवुड की सभी फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है, साथ ही फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है।

No comments:

Post a Comment