Tuesday, December 15, 2020

'मिशन इम्पॉसिबल 7' के क्रू पर जमकर बरसे टॉम क्रूज़, कहा- दोबारा ऐसा देखा तो बाहर कर दूंगा December 15, 2020 at 07:19PM

हॉलिवुड ऐक्टर टॉम क्रूज इन दिनों 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग में व्यस्त हैं। टॉम क्रूज़ 'मिशन इम्पॉसिबल 7' के क्रू पर भड़कते नजर आए और इसकी वजह थी कि वे कोविड-19 के सुरक्षा नियमों को तोड़ते दिख रहे थे। वरायटी डॉट कॉम को फिल्म प्रॉडक्शन से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी कि टॉम क्रूज़ का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब टॉम क्रूज़ ने देखा कि दो लोग COVID-19 गाइडलाइन को तोड़ रहे थे। The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रूज़ ने देखा कि दो क्रू मेंबर कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने एक-दूसरे के काफी करीब खड़े हैं। आखिरकार गुस्से में टॉम क्रूज़ ने कहा- यदि मैंने दोबारा तुम दोनों को ऐसे देखा तो बाहर कर दूंगा। 'द सन' के पास क्रूज़ के भड़कते हुए इस मौके का ऑडियो भी मौजूद है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि हमारी वजह से ये लोग हॉलिवुड में फिल्में बनाने के लिए लौटे हैं, वे हमपर यकीन करते हैं और हम क्या कर रहे हैं। वह कहते नजर आए- हम हजारों जॉब क्रिएट कर रहे हैं, मैं ऐसै कभी दोबारा नहीं देखना चाहता हूं।' बता दें कि टॉम क्रूज़ कोविड-19 के गाइनलाइन को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं। हाल ही में टॉम क्रूज का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह इटली में एक बाइक का स्टंट सीन की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे थे। मजेदार यह था कि वह बाइक मेड इन इंडिया थी। इटली में शूटिंग के दौरान टॉम क्रूज को BMW G310 GS को चलाते हुए देखा गया था। भारत में बनी इस बाइक BMW G310GS को कई देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है। यहां यह भी बता दें कि कोरोना की महामारी फैलने के शुरुआत में बाइक स्टंट के दौरान ही टॉम क्रूज का एक्सिडेंट भी हुआ था, जिसकी वजह से 'मिशन इंपॉसिबल 7' शूटिंग बंद करनी पड़ी थी।