अमेरिका के 2 सबसे फेमस कॉमिडी टेलिविजन सीरीज 'साइनफेल्ड' और 'द किंग ऑफ क्वीन्स' में एकदम झगड़ालू पिताओं का रोल कर मशहूर हुए कमीडियन जेरी स्टिलर का निधन हो गया। उनके बेटे बेन स्टिलर ने सोशल मीडिया के जरिए सोमवार को यह जानकारी दी है। जेरी 92 साल के थे और उनकी मौत बुढ़ापे के कारण हुई है। जेरी की तस्वीर के साथ एक भावुक पोस्ट में बेन ने लिखा, 'वह एक महान पिता और दादा थे और उससे भी ज्यादा 62 सालों से ज्यादा तक ऐन के समर्पित पति थे। उन्हें बहुत मिस किया जाएगा। लव यू डैड।' जेरी ने कई मशहूर हॉलिवुड फिल्मों में भी काम किया था। बता दें कि जेरी स्टिलर की पत्नी ऐन मायरा भी कमीडियन थी और इनकी जोड़ी 60 के दशक में काफी मशहूर थी। उन्होंने कॉमिडी टीवी शोज के अलावा कई हॉलिवुड फिल्मों में भी काम किया था। ऐक्टिंग में आने से पहले स्टिलर ने कुछ सालों तक अमेरिकी सेना को भी अपनी सेवाएं दी थीं। स्टिलर की पत्नी मायरा की मौत 85 साल की उम्र में साल 2015 में हो गई थी। स्टिलर और मायरा की बेटी ऐमी भी पेशे से एक ऐक्ट्रेस हैं।
Monday, May 11, 2020
मजेदार है कैटी पेरी के बच्चे का अल्ट्रासाउंड वीडियो, दिखाई मिडिल फिंगर? May 11, 2020 at 01:57AM
अमेरिकन सिंगर और टेलिविजन सिलेब्रिटी इस समय प्रेगनेंट हैं। उन्होंने मदर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर एक अनोखा ही शेयर किया है। कैटी ने अपने फैन्स के साथ अपनी पैदा होने वाली बेटी के हालिया स्कैन का वीडियो शेयर किया है। हालांकि इस वीडियो पर फैन्स काफी मजा ले रहे हैं। कैटी पेरी की बेटी के स्कैन से यह साबित हो गया कि उनकी बेटी भी उनकी तरह चुलबुली और शरारती हैं। दरअसल स्कैन के दौरान ऐसा नजर आता है जैसे बच्ची मिडिल फिंगर दिखा रही है। कैटी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'जब आपकी पैदा होने वाली बच्ची कोख से ही आपको मिडिल फिंगर दिखाए तो समझ लें आप मां बनने को तैयार हैं।' बता दें कि 35 वर्षीया सिंगर कैटी पिछले काफी समय से ऐक्टर ऑरलैन्डो ब्लूम को डेट कर रही हैं। यह इस कपल का पहला बच्चा है। इससे पहले कैटी ने साल 2010 में ऐक्टर और कमीडियन रसल ब्रैंड से शादी की थी लेकिन 2012 में ही यह कपल अलग हो गया था।
Subscribe to:
Posts (Atom)