Thursday, December 15, 2022

Avatar 2 Twitter Review: 'होश उड़ गए...' अवतार 2 देख जेम्स कैमरून की मुरीद हुई पब्लिक, पढ़ें पब्लिक का रिव्यू December 15, 2022 at 08:15PM

जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड मूवी 'अवतार 2' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर ऑडियंस के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। जनता यही कह रही है कि फिल्म देखने के बाद उनके होश उड़ गए हैं। आइये देखते हैं कि पब्लिक और क्या-क्या कह रही है।