Tuesday, February 9, 2021

अब भारत में बाल मजदूरी के मामले में फंसीं रिहाना? दुनियाभर के लोगों का ट्विटर पर फूट रहा गुस्‍सा February 09, 2021 at 05:12AM

यूएस पॉप स्‍टार रिहाना हाल ही में भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर किए गए अपने ट्वीट के कारण चर्चा में थीं। अब एक न्‍यूज एजेंसी की खबर के बाद वह फिर से विवादों में आ गई हैं। न्‍यूज एजेंसी ने रिहाना की कंपनी 'फेंटी ब्‍यूटी' को लेकर स्‍टोरी की थी जो झारखंड में माइंस से माइका की सोर्सिंग करती है। इसमें खुलासा हुआ है कि कंपनी बाल मजदूरी कराती है। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्‍सा फूट रहा है। शक के दायरे में रिहाना की कंपनी यही वजह है कि अब इस विषय पर दुनियाभर में चर्चा हो रही है। इस पर तमाम इंटरनैशनल रिऐक्‍शन्‍स सामने आए हैं। यूएसए से प्रिया कुलकर्णी ने लिखा, 'भारत में रिहाना का फेंटी ब्‍यूटी ब्रैंड अब शक के दायरे में हैं क्‍योंकि इसने माइका के लिए बच्‍चों को हायर किया है।' लोगों ने पूछा- आप क्रूरता से मुक्‍त हैं? वहीं, न्‍यू यॉर्क से Cyrus Cohen ने लिखा, 'रियल माइका को इस्‍तेमाल करना बंद करिए।' वर्जीनिया की एक यूजर ने फेंट ब्‍यूटी को टैग करते हुए लिखा, 'क्‍या आप क्रूरता से 100 फीसदी मुक्‍त हैं? ऐसा लगता है कि उन्‍होंने ब्‍लड माइका का यूज कर कैलिफॉर्निया सप्‍लायर्स ऐक्‍ट का उल्‍लंघन किया है।' भारत में दर्ज हुई है शिकायत स्‍पैनिश लड़की मैरी ने ट्वीट किया, 'बच्‍चों का शोषण करने के लिए रिहाना के खिलाफ शिकायत दर्ज- रिहाना और ब्‍लड मनी।' बता दें, भारत में बच्‍चों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्‍था NCPCR में शिकायत दर्ज की गई है। फेंटी ब्‍यूटी के प्रॉडक्‍ट्स को बताया कूड़ा लंदन से पूनम ने ट्वीट किया, 'खुशी है कि अब मैं फेंटी ब्‍यूटी के प्रॉडक्‍ट्स नहीं यूज करती हूं जो कि पहले करती थी। यह कूड़ा है। मैं ऐसे ब्रैंड्स को कभी सपॉर्ट नहीं करूंगी जो माइका का इस्‍तेमाल करते हैं या बच्‍चों का शोषण करते हैं।'