हॉलिवुड के पॉप्युलर ऐक्टर्स (Dwayne Johnson) और (Vin Diesel) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। पूरी दुनिया इनकी दीवानी है। फैंस इन्हें साथ में भी देखना चाहते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि दर्शकों की ये चाहत पूरी नहीं हो पाएगी, क्योंकि दोनों अब दोस्त नहीं हैं। उन्होंने सालों से एक-दूसरे का सामना नहीं किया है। आइये आपको बताते हैं कि इस 'दुश्मनी' की जड़ क्या है और कैसे इसकी शुरुआत हुई थी! ड्वेन जॉनसन ने विन डीजल पर 'मेनिप्युलेशन' का आरोप लगाया था, क्योंकि उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बच्चों और पॉल वॉकर का नाम घसीटा था। इस आरोप के साथ ही ड्वेन ने विन के उस इनविटेशन को भी ठुकरा दिया, जिसमें 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी में लौटने की बात कही थी। विन ने वापस आने की लगाई थी गुहार नवंबर 2021 में विन डीजल ने इंस्टाग्राम पर 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' से अपने कैरेक्टर्स की फोटो शेयर की थी और अपने 'छोटे भाई' ड्वेन से कहा था, 'समय आ गया है।' उन्होंने कहा कि उन्होंने पाब्लो (पॉल वॉकर के लिए विन डीजल का उपनाम) से वादा किया था कि वह बेस्ट 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फिनाले बनाएंगे। विन डीजल ने आगे कहा था, 'मैं प्यार में आकर ऐसा कह रहा हूं... बेकार में फ्रेंचाइजी मत छोड़ो, इसमें आप एक अहम रोल प्ले कर रहे हैं।' ड्वेन का दिया जवाब ड्वेन जॉनसन ने सीएनएन को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने (विन डीजल) से सीधे कहा कि मैं फ्रेंचाइजी में वापस नहीं आऊंगा। मैं अपने शब्दों के साथ बहुत दृढ़ था और संयम से ये भी कहा कि मैं हमेशा कास्ट का सपोर्ट करता रहूंगा और फ्रेंचाइजी के सफल होने के लिए हमेशा जुड़ा रहूंगा, लेकिन मेरे वापस लौटने का कोई चांस नहीं है।' विन पर लगाया ये आरोप उन्होंने आगे कहा, 'विन का हालिया सार्वजनिक पोस्ट उनके 'मेनिप्युलेशन' का एक उदाहरण था। मुझे यह पसंद नहीं आया कि उन्होंने अपने बच्चों को इस पोस्ट में घसीटा। साथ ही पॉल वॉकर की डेथ को भी। उन्हें इससे दूर रखो। हमने महीनों पहले इस बारे में बात की थी और एक समझदारी वाले निष्कर्ष पर पहुंचे भी थे।' 2011 में फ्रेंचाइजी से जुड़े थे ड्वेन ड्वेन जॉनसन साल 2011 में इस फ्रेंचाइजी से जुड़े थे। वो डिप्लोमेटिक सिक्योरिटी सर्विस के एजेंट के रूप में 2013 'फास्ट एंड फ्यूरियस 6' और 2015 में 'फ्यूरियस 7' और 2017 में 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' का भी हिस्सा रहे। इस पोस्ट से हुआ झगड़े का खुलासा फैंस को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है। इन सितारों के बीच मतभेद का अहसास तब हुआ, जब ड्वेन जॉनसन ने इंस्टाग्राम पर एक खुलासा करने वाला पोस्ट शेयर किया। इसके बाद झगड़ा सामने आ गया। डिलीट हो चुकी पोस्ट में लिखा था, 'मेरी फीमेल को-स्टार्स हमेशा कमाल की होती हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं। हालांकि, मेरे पुरुष सह-कलाकारों की एक अलग कहानी है। कुछ खुद को स्टैंड-अप मैन और सच्चे प्रोफेशनल के रूप में पश करते हैं, जबकि अन्य नहीं करते हैं। जब आप अगले अप्रैल में ये मूवी देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि मैं इनमें से कुछ सीन में ऐक्टिंग नहीं कर रहा हूं और मेरा खून खौल रहा है।' ड्वेन ने पोस्ट पर दी सफाई भी दी इस पोस्ट के बाद ड्वेन ने वैनिटी फेयर से बातचीत की और बताया कि उन्होंने जो कुछ भी लिखा, उसका मतलब वो नहीं था। उन्होंने ये भी बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे पोस्ट करने का उन्हें पछतावा है। उन्होंने कहा, 'ये एक बड़ी आग लगने का कारण बना है। हालांकि, दिलचस्प था, क्योंकि हर क्रू मेंबर मेरे पास आए और चुपचाप मुझे धन्यवाद कहा या मुझे नोट भेजा। लेकिन हां, इसे शेयर करने के लिए ये मेरा सबसे अच्छा दिन नहीं था। मुझे इसे शेयर नहीं करना चाहिए था, क्योंकि आखिरी में ये मेरे डीएनए के खिलाफ जाता है। मैं इस तरह की बातें शेयर नहीं करता हूं और मैं लोगों की फालतू बातों की केयर नहीं करता हूं।' साथ काम करने से किया इनकार अपने पुराने को-स्टार्स के साथ एक मुलाकात के बारे में बात करते हुए ड्वेन ने कहा, 'उन्होंने (विन डीजल) और मैंने मेरे ट्रेलर को लेकर अच्छी बातचीत हुई। ये स्पष्ट हो गया कि हम दो अलग-अलग छोर हैं और इसे वहीं छोड़ने के लिए तैयार हो गए।' जबकि ड्वेन ने F9 करने से इनकार कर दिया, उन्होंने जेसन स्टैथम के साथ स्पिनऑफ फिल्म 'हॉब्स एंड शॉ' में अभिनय किया। इसके बाद से ही दोनों स्टार्स लगातार एक-दूसरे के ऊपर काफी टीका-टिप्पणी करते आए हैं, जो चर्चा का विषय बनती हैं। इन टिप्पणियों से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों के बीच जल्द ही कुछ भी ठीक नहीं होने वाला है। खैर दोनों के फैंस उन्हें स्क्रीन पर साथ में देखना जरूर चाहते हैं।