कोरोना वायरस ने सिनेमा की दुनिया को भी अपनी जद में ले लिया है। बॉलिवुड से लेकर हॉलिवुड तक जहां एक और फिल्में पोस्टपोन हो रही हैं, वहीं ऐक्टर्स और ऐक्ट्रेसेस या तो आइसोलेशन में जा रहे हैं या फिर 'नमस्ते' से काम चला रहे हैं। साल 2020 की सबसे बड़ी बॉलिवुड रिलीज 'सूर्यवंशी' कोरोना के कारण अब 27 मार्च रिलीज नहीं हो रही है, वहीं अब हॉलिवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' की रिलीज भी टल गई है। यह फिल्म अब अगले साल 2021 में रिलीज होगी। अब 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी F9 हॉलिवुड की यह दूसरी बड़ी फिल्म है, जिसकी रिलीज कोरोना के संक्रमण को देखते हुए टाल दी गई है। इससे पहले जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'नो टाइम टू डाई' की रिलीज टाल दी गई थी। विन डीज और जॉन सीना स्टारर F9 इससे पहले 22 मई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसकी रिलीज पोस्टपोन कर दी गई है। यह फिल्म अब 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार से टक्कर खास बात यह है कि अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर F9 की टक्कर अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' से होगी। कोरोना के कारण एक ओर जहां कान फिल्म फेस्टिवल के भी टलने की उम्मीद है, वहीं कई फिल्मों की शूटिंग रद्द हो गई है, तो कई के लोकेशन बदले गए हैं। जस्टनि लिन कर रहे हैं F9 डायरेक्टर बता दें कि 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' का डायरेक्शन जस्टिन लिन कर रहे हैं। वह इससे पहले The Fast and the Furious: Tokyo Drift, Fast & Furious, Fast Five और Fast and Furious 6 को डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म में विन डीजल और जॉन सीना के अलावा Michelle Rodriguez, Tyrese Gibson और Jordana Brewster भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Thursday, March 12, 2020
कोरोना संक्रमण के बाद टॉम हैंक्स ने शेयर की पहली फोटो, बताया अब क्या है हाल March 12, 2020 at 07:03PM
हॉलिवुड ऐक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिटा विल्सन कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। गुरुवार को इस खबर ने सिनेमा की दुनिया को झकझोर कर रख दिया। दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ते देख जहां हर किसी को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है, वहीं शुक्रवार को वायरस संक्रमण के बाद पहली बार टॉम हैंक्स और रिटा विल्सन ने अपनी तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की है। हॉलिवुड ऐक्टर ने अपने हेल्थ का अपडेट भी दिया है। सभी चाहने वालों का किया धन्यवाद टॉम हैंक्स ने गुरुवार रात पत्नी रिटा विल्सन के साथ अपनी एक फोटो ट्वीट की है। उन्होंने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जो उनकी चिंता कर रहे हैं। टॉम ने तस्वीर के साथ लिखा है, 'रिटा विल्सन और मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहते हैं, जो हमारा खयाल रख रहे हैं। हमें COVID-19 संक्रमण हुआ है और हम आइसोलेशन में हैं ताकि हमसे यह संक्रमण नहीं फैले।' दोनों में नजर आए थे ये लक्षण टॉम हैंक्स ने आगे लिखा है, 'ऐसे लोग हैं जिनके लिए यह एक बहुत गंभीर बीमारी हो सकती है। हम इसे एक-एक कर के लड़ ले रहे हैं। विशेषज्ञों की सलाह मानते हुए हम अपना और एक-दूसरे का ख्याल रख रहे हैं।' एक दिन पहले ही इस कपल ने यह पोस्ट किया था कि वह कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। दोनों में थकावट, बदन दर्द, बुखार और ठंड लगने जैसे लक्षण थे। ऑस्ट्रेलिया गए थे टॉम, जहां हुआ संक्रमण वार्नर ब्रदर्स ने बताया कि टॉम ऑस्ट्रेलिया गए थे। वह वहां अपनी एक फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के लिए पहुंचे थे। टॉम सिंगर Elvis Presley पर बन रही एक फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। वह इसमें सिंगर के मैनेजर बने हैं। फिल्म में ऑस्टिन बटलर मुख्य भूमिका में हैं। ऑस्ट्रेलिया में अब तक 120 लोग संक्रमित बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में अभी तक 120 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की इस रिपोर्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए 11.4 बिलियन डॉलर रुपये देने की घोषणा की है।
कोरोना वायरस का जहर और फैला तो टल सकता है इस साल कान फिल्म फेस्टिवल 2020 March 12, 2020 at 06:59PM
पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए 'कान फिल्म फेस्टिवल 2020' पर भी इसका असर होने को लेकर चर्चा थी और अब इस फेस्टिवल के प्रेसिडेंट Pierre Lescure ने यह माना है कि यदि हालात और बिगड़ जाते हैं तो यह इवेंट इस साल कैंसिल की जा सकती है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। कोरोना वायरस जिस तरह से पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है, उसे देखते हुए कई फिल्मों की शूटिंग रद्द की जा रही है। इसी वजह से इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से इस मोस्ट अवेटेड फिल्म फेस्टिवल के टलने की भी उम्मीद जताई जा रही थी। बता दें कि 73वें कान फिल्म फेस्टिवल 12 से 23 मई 2020 तक चलना था। यहां यह भी बताना चाहेंगे कि बीते रविवार को फ्रेंच सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर उठाए गए कदम के तहत 1000 से ज्यादा लोगों के जमावड़े पर रोक लगा दी है। इस इवेंट में 40,000 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीदें जताई गई हैं। सोमवार को इस पिल्म फेस्टिवल के स्पोक्सपर्सन ने कहा है कि इस इवेंट की तारीख आगे खिसक सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्कर विनिंग फिल्ममेकर स्पाइक ली इस साल होनेवाले इस इवेंट के जूरी हेड चुने गए हैं। यदि यह फेस्टिवल कैंसिल होता है तो तीसरा बार कैंसिल होगा। इससे पहले 1948 और 1950 में भी यह कैंसिल हो चुका है।
विडियो: जब हॉलिवुड टॉक शो पर होली खेल प्रियंका चोपड़ा ने जीत लिया दिल March 12, 2020 at 02:02AM
इंटरनैशनल स्टार के फैन्स पूरी दुनिया में हैं। हाल में वह अपने पति के साथ मुंबई सेलिब्रेट करने आई थीं। प्रियंकाऔर निक के होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें और विडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुए थे। अब एक और विडियो सामने आया है जिसमें प्रियंका चोपड़ा हॉलिवुड के एक टॉक शो होली खेलती नजर आ रही हैं। इस विडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि यह एक पुराना विडियो है। यह भी पढ़ें: विडियो में प्रियंका शो के होस्ट के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं। वह होली खेलते हुए होस्ट पर हावी हो जाती हैं और उन्हें काफी ज्यादा रंग लगा देती हैं। इस विडियो को देखकर कहा जा सकता है कि प्रियंका को होली का त्योहार कितना पसंद है। देखें, यह विडियो: बता दें कि प्रियंका और निक ने ईशा अंबानी की होली पार्टी में भी भाग लिया था। इस पार्टी में प्रियंका और निक ट्रडिशनल आउटफिट में काफी स्टाइलिश और खूबसूरत दिख रहे थे। उनकी सिलेब्रिटीज के साथ होली खेलते हुए काफी सारी तस्वीरें सामने आई थीं। प्रियंका और निक ने अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर भी होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं।
Subscribe to:
Posts (Atom)