कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय ढूंढ़ रहे हैं। डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स भी इसका इलाज ढूंढ़ने में लगे हैं। अब 'हैरी पॉटर' की ऑथर जे के रोलिंग ने एक वीडियो पोस्ट किया है और बताया है कि इससे उनको COVID-19 जैसे लक्षणों में राहत मिली। हालांकि उनका टेस्ट नहीं हुआ था। रोलिंग ने शेयर किया डॉक्टर का वीडियो रोलिंग ने लिखा है, कृपया क्वीन्स हॉस्पिटल के इस डॉक्टर को देखें उन्होंने एक्सप्लेन किया है कि सास लेने में तकलीफ के लक्षणों में कैसे आराम पाया जा सकता है। बीते 2 हफ्तों से मुझे C19 के सारे लक्षण थे (हालांकि मेरा टेस्ट नहीं हुआ) डॉक्टर हसबैंड की सलाह पर ऐसा किया। मैं पूरी तरह से ठीक हूं इससे काफी मदद मिली। उन्होंने इस वीडियो का लिंक भी पोस्ट किया है। फॉलोअर्स के ट्वीट जेके रोलिंग के ट्वीट के बाद कई लोगों ने कॉमेंट किया है कि उन्हें भी इस एक्सर्साइज से काफी मदद मिली है। ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया वीडियो जेके रोलिंग के ट्वीट को ट्विंकल खन्ना ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, इससे मदद मिल सकती है, निश्चित तौर पर आपको कोई नुकसान नहीं होगा।
Monday, April 6, 2020
कोरोना ने ली एक और हॉलिवुड ऐक्टर की जान, 94 साल के फॉरेस्ट कॉम्प्टन का निधन April 06, 2020 at 12:47AM
पूरी दुनिया को अपने चपेट ले चुका है और इससे हजारों मौत हो चुकी हैं। इस वायरस से कई हॉलिवुड सिलेब्स का निधन हो चुका है। अब वेटरन ऐक्टर का भी कोरोना वायरस से निधन हो गया। वह 94 साल के थे। एक वेबसाइट के अनुसार, ऐक्टर की मौत को उनके दोस्तों ने कंफर्म किया है। फॉरेस्ट कॉम्प्टन कई टीवी शोज में आए नजर फॉरेस्ट कॉम्प्टन वन लाई टू लिव, द वर्ल्ड टू लिव, द वर्ल्ड टर्न्स और ऑल माई चिल्ड्रन जैसे कई टीवी शोज में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने द ट्वालाइट जोन, माई थ्री सन्स, मैकबेन, दैट गर्ल और 77 सनसेट स्ट्रीप जैसे कई प्रॉजेक्ट्स में भी काम कर चुके थे। पहले आई ली फिएरो के निधन की खबर फॉरेस्ट कॉम्प्टन के अलावा स्टीवन स्पीलबर्ग की बेहतरीन फिल्म सीरीज़ 'Jaws' में मिसेज किंटनर का रोल निभा चुकीं ऐक्ट्रेस ली फिएरो का भी कोरोना वायरस से निधन हुआ है। ली फिएरो 91 साल की थीं। इन हॉलिवुड सिलेब्स को शिकार बना चुका है कोरोना बताते चलें कि ऐक्टर मार्क ब्लम, म्यूजिशियन Cy Tucker, राइटर एलन मेरिल, ग्रैमी विनर Joe Diffie, कमीडियन केन शिमुरा, ऐक्टर ऐंड्रयू जैक और सिंगर Adam Schlesinger का कोरोना वायरस से निधन हो चुका है।
10 साल बाद सामने आई खौफनाक सच्चाई, सिंगर Duffy बोलीं- मुझे चार हफ्ते तक ड्रग दिया और रेप किया April 05, 2020 at 10:44PM
इस 35 साल की ऐक्ट्रेस और सिंगर डफी की रेप की डरावनी कहानी शुरू हुई थी उनकी बर्थडे पार्टी से। डफी ने अपने पोस्ट में अपनी जिंदगी के उन बुरे वक्त का जिक्र किया है, जिसने उनसे उनके करीब 10 साल छीन लिए और उनकी सारी खुशियां छीन ली। एक शानदार रेस्ट्ऱॉन्ट में चल रही बर्थडे पार्टी से उन्हें भगा लिया गया और उन्हें विदेश ले जाया गया। अपने इस डार्क सीक्रेट को डफी ने करीब 10 साल तक सबसे छिपाकर रखा, लेकिन अपने अंदर पल रहे डर को भगाने में कामयाब रहीं और उन्होंने अब बताया कि उनके साथ क्या-क्या हुआ। उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए साइकॉलजिस्ट की भी प्रशंसा की। डफी ने अपनी इस पूरी खौफनाक कहानी को अपनी वेबसाइट duffywords.com पर बयां किया है। उन्होंने बताया, 'उस दिन मेरा जन्मदिन था, मैंने रेस्ट्रॉन्ट में ड्रग लिया और फिर मैं चार वीक तक यह लेती रही थी और उस दौरान विदेश भी गई।' उन्होंने लिखा है, 'प्लेन के अंदर में कैसे पहुंची और कैसे लौटी, इस बारे में मुझे कुछ भी याद नहीं। मुझे एक होटेल रूम में ले जाया गया, जहां उस दुष्ट ने मेरे साथ रेप किया।' डफी ने अपने इस दर्दनाक हादसे को याद करते हुए बताया, 'मुझे उस तकलीफ का एहसास है, जो मैं झेल लरही थी और जब यह सब हुआ उसके बाद मैंने अपने आपको हेश में लाने की कोशिश भी की थी। अगले दिन मेरा उसके साथ फिर सामना हुआ, उसने मेरी तरफ नहीं देखा, मैं उसके पीछे चल रही थी, मुझे एहसास हो रहा था कि मैं अपने होशहवास में हूं और मैंने फिर हार मान ली।' उन्होंने बताया, 'मैंने सोचा कि जब वह सो रहा होगा तब मैं पास के शहर की तरफ भाग जाऊंगी, लेकिन मेरे पास कुछ भी कैश नहीं थे और मुझे यह भी डर लगने लगा कि कहीं वह मेरे खिलाफ भागने की वजह से पुलिस में शिकायत न कर दे और पुलिस मुझे एक लापता के तौर पर पकड़ ले।' डफी ने बताया, 'मुझे नहीं मालूम कि मैंने उस वक्त कैसे ये सब सहा। मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि कुछ है जो मुझे जिंदा रखने में मेरी मदद कर रहा है। आगे उन्होंने बताया है, 'उसके साथ मैं फ्लाइट से वापस लौटी और उतनी ही शांत और नॉर्मल रही, जितना कि इस सिचुएशन में किसी को रहना चाहिए। और जब मैं घर पहुंचीं तो मैं बस ऐसे जड़ हो गई जैसे कोई जॉम्बी हो। मुझे पता चल गया था कि मेरी लाइफ को अब खतरा है, क्योंकि उसने साफ-साफ कहा था कि वह मुझे मारना चाहता है।' उन्होंने कहा कि बस वह यही चाहती थीं कि वह वहां से भाग जाएं और कहीं ऐसी जगह पहुंच जाएं, जहां वह उन्हें ढूंढ न पाए। डफी ने बताया, 'उस खतरनाक शख्स ने मेरे अपने ही घर में मुझे 4 वीक तक ड्रग देता रहा, मुझे यह नहीं पता कि उसने तब मेरे साथ रेप किया था या नहीं।' डफी ने बताया कि इन सब चीजों ने उनकी लाइफ की खुशियां छीन ली थी। उन्होंने कहा कि इन सबकी वजह से वह ग्लैमर इंडस्ट्री से भी दूर हो गई थीं। फरवरी में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट किया और अपने रेप, ड्रग और उस कैद की सारी कहानियां कही। हालांकि, फिलहाल उनके इंस्टाग्राम पर मात्र एक पोस्ट नजर आ रहा है और ऐसा लग रहा है कि उन्होंने पिछले सारे पोस्ट को डिलीट कर दिया है। खैर, यह सब उनके लिए आसान नहीं था कि अपने साथ हुए उस हादसे को भुलाकर इस कड़वे सच को दुनिया के सामने ला सके। उन्होंने कहा कि वह आज जिंदा ही न होतीं यदि उनकी थेरपिस्ट न होतीं। डफी ने कहा कि वह इन सबके बाद आत्महत्या वाले मोड में चली गई थीं, लेकिन उनकी थेरपिस्ट ने उनकी लाइफ को पूरी तरह से बदल कर रख दिया, जिन्होंने उन्हें सही राह दिखाई। हालांकि, उन्होंने यह भई बताया कि उस थेरपिस्ट के साथ करीब 8 सेशंस तक वह उनसे आंखें भी नहीं मिला पा रही थीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ वीक पहले इसे लेकर इसलिए पोस्ट किया क्योंकि वह इन चीजों को छिपाकर परेशान हो चुकी थीं।
स्टीवन स्पीलबर्ग की 'Jaws' ऐक्ट्रेस Lee Fierro की कोरोना ने ले ली जान April 05, 2020 at 09:18PM
हॉलिवुड इंडस्ट्री में कोरोना ने एक और स्टार की जान ले ली है। स्टीवन स्पीलबर्ग की बेहतरीन फिल्म सीरीज़ 'Jaws' में मिसेज किंटनर का रोल निभा चुकीं ऐक्ट्रेस ली फिएरो (Lee Fierro) ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। फिएरो 91 साल की थीं और कोरोना को लेकर कॉम्प्लिकेशंस की वजह से उनकी मौत हो गई। फिएरो के पांच बच्चे हैं और उनकी लंबी-चौड़ी फैमिली है। फिएरो की बेटी Melanie Stephens ने एक अखबार (The Martha’s Vineyard Times) से बातचीत में कहा, 'वह हम सबसे बेहद प्यार करती थीं। मेरे खयाल से इस बात को लेकर हम सब सहमत हैं कि वह अपने समय से पहले चलने वाली महिला थीं।' बता दें कि फिएरो ने कभी स्क्रीन ट्रेनिंग नहीं ली बल्कि उन्होंने थिअटर ऐक्ट करते हुए ही ट्रेनिंग ली है।
लॉकडाउन में कैसे करें सवाईव? हॉलिवुड फिल्म 'द मार्टियन' देखिए और सीखिए April 05, 2020 at 08:47PM
इन दिनों कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया परेशान है। लोगों से कहा जा रहा है कि वे अपने घरों में ही रहें। भारत में लॉकडाउन के कारण लोग घरों में बंद हैं क्योंकि फिलहाल इस महामारी से बचने का यही एक उपाय है। कई ऐसे भी हैं जिन्हें पूरे टाइम घर में रहने से दिक्कतें भी महसूस होने लगी हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उन अंतरिक्ष यात्रियों की जिंदगी कैसी होती होगी जो ऐसी मौजूदा हालात से काफी मेल खाती है। ऐसा ही कुछ 2015 में आई हॉलिवुड फिल्म 'द मार्टियन' में भी दिखाया गया है जिसे देखकर आप काफी कुछ सीख सकते हैं। हाल ही में जर्मनी के (61) ने अपने वहां के अनुभवों को स्काइप के जरिए एक दूसरे अंतरिक्ष यात्री से शेयर किया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का यह समय उनके अंतरिक्ष में बिताए गए एकाकी जीवन से काफी मेल खाता है। थॉमस ने बताया कि वह किस तरह अपने डेली रूटीन का सख्ती से पालन करते थे। थॉमस के मुताबिक, वह जर्मनी के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं जिन्होंने स्पेसवाक किया था। डेली रूटीन का सख्ती से पालन कोरोना वायरस के कारण दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन है। ऐसे में लोग समय बिताने के लिए क्या करें, इस बारे में टिप्स देते हुए थॉमस कहते हैं कि ऐसी सिचुएशन में अपने डेली रूटीन का सख्ती से पालन करें। परिवार के साथ समय बिताएं और खुद को खुश रखें। पढ़ सकते हैं किताब या खाएं पसंदीदा भोजन रायटर ने इस बात पर जोर दिया कि रूटीन का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, 'पूरे हफ्ते हमें इस पर अमल करना चाहिए लेकिन वीकेंड में खुश रहना बहुत जरूरी है ताकि हम आगे बढ़ सकें। वीकेंड में शुक्रवार या शनिवार की रात के लिए हम ऐसा भोजन सिलेक्ट कर सकते हैं जो हमारे घर के किसी मेंबर का फेवरिट हो और बाकी सबके लिए भी थोड़ा अच्छा हो। लॉकडाउन के दौरान पढ़ाई करनी चाहिए। आप एकांत में भी रह सकते हैं। आपको दूसरों के लिए सोचना ही होगा।' 'द मार्टियन' की थी ऐसी ही कहानी साइंस फिक्शन फिल्म 'द मार्टियन' का डायरेक्शन रिडले स्कॉट ने किया था और इसके लीड ऐक्टर Matt Damon थे। फिल्म की कहानी एक अंतरिक्ष यात्री के इर्द-गिर्द थी जो मार्स पर सर्वाइव करने के लिए संघर्ष करता है। बाद में उसे रेस्क्यू करने की कोशिशें की जाती हैं और पृथ्वी पर वापस लाया जाता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)