जैक सिंडर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जस्टिस लीग' रिलीज़ होने से एक वीक पहले लीक हो गई है। दरअसल 'टॉम ऐंड जेरी' किड्स फिल्म देखने की कोशिश कर रहे लोगों को ट्रीट में अचानक 'जस्टिस लीग' की झलकियां नजर आईं। बता दें कि Snyder Cut 18 मार्च को ऑफिशल रिलीज़ होनेवाली है, लेकिन यह सोमवार को ही स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म पर नजर आ गई। दरअसल लोग ‘Tom and Jerry’ किड्स मूवी को देखने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें ‘Justice League'का आर. वर्जन देखने को मिल गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खामी सबसे पहले उस वक्त सामने आई जब डॉग बास नामक एक शख्स ने ट्विटर पर इसका जिक्र किया। उन्होंने हैरानी जताई कि उन्होंने एक घंटे तक इस फिल्म का लाइव ऐक्शन वर्जन देखा, जिसके बाद उसे उस साइट से हटा लिया गया। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि यह गड़बड़ दुनिया भर में हुई है या फिर किसी खास जगह पर। स्ट्रीमिंग सर्विस ने इस गड़बड़ी को कन्फर्म भी किया और स्टेटमेंट जारी कर इस गड़बड़ी के सामने आने के कुछ ही मिनट में हटा लेने की बात कही। हालांकि इतनी देर में ट्विटर इस फिल्म को लेकर काफी मीम्स वायरल हो गए।