कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में जस्टिन ( shouting at wife Hailey Baldwin) अपनी पत्नी और मॉडल हैली बाल्डविन बीबर पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सबसे पहले टिकटॉक पर शेयर किया गया था, बाद में यह दूसरे सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा। इस वीडियो में जस्टिन हरे रंग की टी- शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं हैली ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वीडियो में जस्टिन और हैली होटल की लॉबी में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं और आसपास ढेर सारे बॉडिगार्ड भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में जस्टिन अपनी पत्नी हैली की तरफ उंगली दिखाकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही यूजर तरह- तरह के कयास लगाते नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर का मानना है कि जस्टिन अपनी पत्नी पर चिल्ला रहे हैं, वहीं कुछ यूजर का मानना है कि यह वीडियो जस्टिन की छवी खराब करने के लिए शेयर किया गया है। वीडियो के जरिए जस्टिन की इमेज खराब करने की जा रही है कोशिश इस वीडियो क्लिप को 10 लाख से अधिक बार देखे जाने के बाद हटा लिया गया है। वीडियो में जस्टिन अपनी पत्नी पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं। लेकिन जस्टिन के फैन का मानना है कि यह वीडियो में जो दिख रहा है वह सच नहीं है। दूसरे यूजर का कहना है कि जस्टिन को लेकर झूठी खबरें न फैलाएं। @biebsclubhouse नाम के यूजर ने कहा,'जस्टिन का यह वीडियो उनके परफॉर्मेंस से ठीक पहले का है। वह हैली पर चिल्ला नहीं रहे थे। हमेशा जस्टिन को एक बैड बॉय दिखाना सही नहीं है।' लास वेगास के 'XS नाइट क्लब' में था स्पेशल परफॉर्मेंस जस्टिन बीबर का हाल ही में लास वेगस के XS नाइट क्लब में स्टेज शो था। जहां पर वह अपनी पत्नी हैली बीबर के साथ पहुंचे थे। वहां पर जस्टिन ने अपने हिट गानों पर परफॉर्म भी किया। इस स्पेशल शो में जस्टिन के अलावा मेगन फॉक्स, मशीन गन केली और एंड्रा डे ने भी परफॉर्म किया।