पिछले काफी समय से सीरीज की अगली फिल्म '' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में हुए लॉकडाउन के बाद इस फिल्म की रिलीज को नवंबर तक के लिए टाल दिया गया था। हालांकि रिलीज का टलना फिल्म के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है क्योंकि फिल्म की कहानी और कुछ सीन की डीटेल्स लीक हो गई हैं। फिल्म के कई सीन से कहानी का खुलासा हो रहा है और यह भी पता चल रहा है कि वे फिल्म में कहां-कहां पर होंगे। बताया जा रहा है कि जेम्स बॉन्ड सीरीज की यह आने वाली फिल्म जेनेटिक हथियारों और ह्यूमन क्लोनिंग के सबजेक्ट पर बनी है। डीटेल्स में यह भी बताया गया है कि फिल्म के लास्ट में और के अलावा दिखाया गया तीसरा किरदार क्लोन से तैयार की हुई बच्ची का है। वैसे 'नो टाइम टू डाय' में जेम्स बॉन्ड की पिछली फिल्म 'स्पेक्टर' 5 साल बाद की कहानी को दिखाया जाएगा। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में दिखाई गई बच्ची मटील्ड पिछली फिल्म की बॉन्ड गर्ल मैडेलिन स्वॉन की क्लोन है जिसे फिल्म के विलन सैफिन (रामी मालेक) ने तैयार किया है। एक अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि मटील्ड मैडेलिन और जेम्स बॉन्ड की बेटी भी हो सकती है। कुछ फैन्स ऐसा अंदाजा भी लगा रहे हैं कि फिल्म 'नो टाइम टू डाय' के क्लाइमैक्स में जेम्स बॉन्ड की मौत भी हो सकती है। अब फिल्म की असली कहानी क्या है यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। तब तक फैन्स बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। 'नो टाइम टू डाय' में डैनियल क्रेग के साथ क्यूबन ब्यूटी अना दे अर्मस बॉन्ड गर्ल के रूप में नजर आएंगी।