अमेरिकन सिंगर एडम लेविन और मॉडल बेहती प्रिंसलू के घर नन्हे बेटे का जन्म हुआ है। जी हां, उनके घर किलकारियां गूंज उठी है। पहले से ही कपल दो बेटियों के पैरेंट्स थे। बेहती ने तो इस गुडन्यूज को सुनाते हुए ये भी कहा कि वह तो चाहती हैं कि उनके पांच बच्चे हो।
Thursday, February 2, 2023
Ben Affleck: पत्नी जेनिफर लोपेज संग हनीमून पर बोटिंग करते हुए सो गए थे बेन एफ्लेक, सच पता चला तो हैरान थे सब February 02, 2023 at 12:05AM
यह किस्सा तब का है जब बेन एफ्लेक पत्नी जेनिफर लोपेज के साथ हनीमून पर गए थे और इस दौरान एक्टर की सोते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। यूजर्स ने बिना वजह जाने ही बेन एफ्लेक को ट्रोल करना और उनकी खिंचाई शुरू कर दी थी। पर सोने की असल वजह पता चली तो लोगों ने हमदर्दी जताई।
Subscribe to:
Posts (Atom)