Tuesday, April 28, 2020

रूसो बद्रर्स ने शेयर किए 'अवेंजर्स: एंडगेम' के BTS वीडियोज, लॉकडाउन के बाद फिर से रिलीज की उम्‍मीद April 27, 2020 at 10:04PM

पिछले साल 26 अप्रैल को रिलीज हुई हॉलिवुड की सबसे सफल फिल्‍म 'अवेंजर्स: एंडगेम' की रिलीज को एक साल पूरे हो गए हैं। ऐनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए डायरेक्‍टर्स जो और ऐंथनी रूसो ने कई बिहाइंड द वीडियोज और पुराने किस्‍से सोशल मीडिया पर शेयर किए। मार्वेल डायरेक्‍टर्स ने सोमवार की रात फैंस के साथ वर्चुअल सेशन किया। उन्‍होंने कई वीडियोज शेयर किए और इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में लाइव आकर रॉबर्ट डाउनी से बात भी की। डाउनी ने बताया, कहां से सीखा 'आई लव यू 3000' डाउनी ने अपने फाइनल सीन के शूट को और अवेंजर्स की कास्‍ट के साथ अपनी केमिस्‍ट्री को याद करते हुए बताया कि फिल्‍म में उन्‍होंने जो लाइन (आई लव यू 3000) बोली है, रियल लाइफ में वह उनका बेटा उन्‍हें बोलता है। रूसो ब्रदर्स ने शेयर किया वीडियो रूसो ब्रदर्स ने सेट पर डाउनी के आखिरी दिन का वीडियो भी शेयर किया। यही नहीं, उन्‍होंने क्रिस एवन्‍स का भी वीडियो शेयर किया जिसमें वह कैप्‍टन अमेरिका के रूप में अपना रोल खत्‍म करते नजर आ रहे हैं। फिर से रिलीज कर सकते हैं फिल्‍म दुनियाभर के बॉक्‍स ऑफिस पर रेकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली अवेंजर्स: एंडगेम और इन्फिनिटी वॉर को रूसो ब्रदर्स लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज कर सकते हैं। आज भी फिल्‍म पर होती है बात डायरेक्टर ने कहा कि जब लॉकडाउन की शुरुआत हुई, अवेंजर्स टॉप ट्रेंड में थी और यह देखकर अच्छा लगा। लोग आज भी फिल्‍म के बारे में बात करते हैं। ऐसे में एक बार फिर लोग सिनेमाघरों में ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म देखने जाते हैं तो यह काफी सुखद होगा।