Tuesday, April 28, 2020

रूसो बद्रर्स ने शेयर किए 'अवेंजर्स: एंडगेम' के BTS वीडियोज, लॉकडाउन के बाद फिर से रिलीज की उम्‍मीद April 27, 2020 at 10:04PM

पिछले साल 26 अप्रैल को रिलीज हुई हॉलिवुड की सबसे सफल फिल्‍म 'अवेंजर्स: एंडगेम' की रिलीज को एक साल पूरे हो गए हैं। ऐनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए डायरेक्‍टर्स जो और ऐंथनी रूसो ने कई बिहाइंड द वीडियोज और पुराने किस्‍से सोशल मीडिया पर शेयर किए। मार्वेल डायरेक्‍टर्स ने सोमवार की रात फैंस के साथ वर्चुअल सेशन किया। उन्‍होंने कई वीडियोज शेयर किए और इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में लाइव आकर रॉबर्ट डाउनी से बात भी की। डाउनी ने बताया, कहां से सीखा 'आई लव यू 3000' डाउनी ने अपने फाइनल सीन के शूट को और अवेंजर्स की कास्‍ट के साथ अपनी केमिस्‍ट्री को याद करते हुए बताया कि फिल्‍म में उन्‍होंने जो लाइन (आई लव यू 3000) बोली है, रियल लाइफ में वह उनका बेटा उन्‍हें बोलता है। रूसो ब्रदर्स ने शेयर किया वीडियो रूसो ब्रदर्स ने सेट पर डाउनी के आखिरी दिन का वीडियो भी शेयर किया। यही नहीं, उन्‍होंने क्रिस एवन्‍स का भी वीडियो शेयर किया जिसमें वह कैप्‍टन अमेरिका के रूप में अपना रोल खत्‍म करते नजर आ रहे हैं। फिर से रिलीज कर सकते हैं फिल्‍म दुनियाभर के बॉक्‍स ऑफिस पर रेकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली अवेंजर्स: एंडगेम और इन्फिनिटी वॉर को रूसो ब्रदर्स लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज कर सकते हैं। आज भी फिल्‍म पर होती है बात डायरेक्टर ने कहा कि जब लॉकडाउन की शुरुआत हुई, अवेंजर्स टॉप ट्रेंड में थी और यह देखकर अच्छा लगा। लोग आज भी फिल्‍म के बारे में बात करते हैं। ऐसे में एक बार फिर लोग सिनेमाघरों में ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म देखने जाते हैं तो यह काफी सुखद होगा।

Monday, April 27, 2020

Virtual Fashion Event Challenges - Vogue and Billy Porter are Launching the #MetGalaChallenge (TrendHunter.com)

(TrendHunter.com) With most public gatherings closed, Vogue and Billy Porter has partnered to launch the #MetGalaChallenge on social media, which is tasking individuals with staying creative during these times of...

Friday, April 24, 2020

इंडियन लुक ट्राई करके ट्रोल हुईं किम कर्डैशियन, यूजर ने लिखा-दीदी देर नहीं हुई फोटो डिलीट कर दो April 24, 2020 at 05:52PM

फेमस टीवी रिऐलिटी स्टार अपनी बोल्ड तस्वीरों और लग्जरी लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती हैं। इस बार वह फिर हेडलाइन्स में हैं लेकिन वजह अलग है। दरअसल किम ने इंडियन लुक में एक तस्वीर शेयर की है जिस पर वह जबरदस्त ट्रोल हो रही हैं। किम कर्डैशियन अपने फैशन और बोल्ड इमेज के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं। कई बार उनकी तारीफ होती है तो उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है। इस बार उन्होंने इंडियन कल्चर के साथ एक्सपेरिमेंट किया और इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। किम ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह ग्रे क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट पहने थीं। उन्होंने इंडियान जूलरी भी पहन रखी थी। उनकी इस तस्वीर पर लोगों ने कई तरह के कॉमेंट्स किए हैं। एक यूर ने लिखा है कि वह खुद को मस्तानी (दीपिका पादुकोण) समझ रही हैं लेकिन हैं नहीं। एक ने लिखा है, किम दीदी डिलीट कर दो अभी देर नहीं हुई। देखें ट्वीट्स...

Wednesday, April 22, 2020

#FivePerfectMovies: लॉकडाउन में देख सकते हैं ये फिल्में April 21, 2020 at 09:07PM

कोरोना वायरस के कारण दुनिया के लगभग सभी बड़े देशों में लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे में घर पर लोग इंटरनेट पर ही टाइमपास कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर रोजाना अलग-अलग तरह के चैलेंज और ट्रेंडिंग हैशटैग्स सामने आ रहे हैं। ऐसे में हाल में एक और हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के ट्रेंड करने के बाद लोग हर जॉनर की अपनी फेवरिट मूवीज के नाम, विडियोज और पोस्टर शेयर कर रहे हैं। अगर आप लॉकडाउन के बीच अच्छी फिल्में देखने का प्लान बना रहे हैं तो ये ट्वीट्स आपकी मदद कर सकते हैं। हालांकि ज्यादातर लोग इस पर अपनी मूवीज के नाम ही शेयर कर रहे हैं। देखें, कुछ दिलचस्प ट्वीट्स: अगर आप चाहें तो आप भी इस पर अपनी फेवरिट हॉलिवुड या बॉलिवुड की मूवीज के नाम भी शेयर कर सकते हैं। तो आप भी हमें कॉमेंट सेक्शन में बताएं कि आपकी 5 पर्फेक्ट मूवीज कौन सी हैं।

Monday, April 20, 2020

लेडी गागा के वर्चुअल कॉन्सर्ट ने जुटाए 127.9 मिलियन डॉलर, प्रियंका चोपड़ा ने कहा शुक्रिया April 20, 2020 at 05:16PM

हाल ही में इंटरनैशनल सिंगर ने 'वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम' नाम से वर्चुअल कॉन्सर्ट किया जिसका मकसद डॉक्टरों और जरूरी सेवाओं में काम कर रहे लोगों का शुक्रिया अदा करना और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए फंड जुटाना था। इसमें भारत के कुछ सिलेब्स को भी शामिल किया गया था जिनमें शाहरुख खान और भी शामिल थे। अब प्रियंका चोपड़ा ने इस कॉन्सर्ट का हिस्सा बनाने के लिए लेडी गागा को धन्यवाद कहा है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं बीती रात को 'वन वर्ल्ड : टुगेदर एट होम' का हिस्सा बनकर खुश हूं। दुनिया के हर हिस्से से बहुत सारे टैलंटेड लोगों और रियल लाइफ हीरो के किस्से सामने लाना काफी प्रेरणादायक था। मैंने इसे अपने परिवार के साथ देखा।' प्रियंका ने आगे ट्वीट किया, 'लेडी गागा आपकी क्रिएटिविटी और इंसानियत के लिए आपका शुक्रिया और कोविड-19 रिलीफ के लिए 127.9 मिलियन डॉलर जुटाने के लिए आपको बधाई। काम कर रहे सभी स्वास्थ्यकर्मियों, जरूरी सेवाओं में काम करने वाले और अन्य लोग जो इन दिनों में काम कर रहे हैं, हमारी खातिर रोज कोरोना से लड़ने के लिए आपका शुक्रिया।' बता दें कि 'वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम' में प्रियंका ने शरणार्थी शिविरों में रह रहे लोगों की समस्याओं को उठाया था। प्रियंका और शाहरुख के अलावा इस वर्चुअल कॉन्सर्ट में स्टेवी वंडर, पॉल मैकार्टनी, एल्टन जॉन, लिजो और टेलर स्विफ्ट जैसे बड़े सितारों ने भी शिरकत की।

नहीं रहे 'टॉम ऐंड जेरी' और 'पॉपआई' से आपका बचपन खूबसूरत बनाने वाले जीन डायच April 19, 2020 at 10:13PM

80 और 90 के दशक में पैदा हुए बच्चों के बचपन के फेवरिट कार्टून कैरक्टर्स में '' और '' न हों ऐसा हो ही नहीं सकता। शायद इतिहास के सबसे पॉप्युलर कार्टून कैरक्टर्स में से एक को बनाने वाले ऐनिमेटर और डायरेक्टर का निधन हो गया। वह 95 साल के थे और प्राग में मृत पाए गए। वह बुढ़ापे से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। 1960 में अपनी ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्म 'मुनरो' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके जीन डायच को ऐनिमेशन के क्षेत्र का दिग्गज माना जाता था। केवल मुनरो ही नहीं बल्कि बाद में 2 बार और डायच को ऑस्कर के लिए नोमिनेट किया गया था। साल 1924 में अमेरिका के शिकागो में पैदा होने वाले जीन डायच साल 1959 में चेक रिपब्लिक के प्राग में जाकर बस गए थे। टॉम ऐंड जेरी और पॉपआई उनके सबसे फेमस कार्टून कैरक्टर्स रहे। इसके अलावा उन्होंने टॉम टैरिफिक सीरीज और सिडनीज फैमिली ट्री भी बनाए थे।

Friday, April 17, 2020

हॉलिवुड ऐक्टर ब्रायन डेनहे का 81 साल की उम्र में निधन April 17, 2020 at 08:47AM

हॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर ब्रायन डेनहे का 81 साल की उम्र में कार्डिक अरेस्ट से निधन हो गया। उन्होंने फिल्मों के अलावा स्टेज शो भी किए। ब्रायन डेनहे की बेटी एलिजाबेथ डेनहे ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है। एलिजाबेथ डेनहे ने किया ट्वीट एलिजाबेथ डेनहे ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'भारी मन के साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि हम आपको बताना चाहते हैं कि हमारे पिता का निधन हो गया है। उनकी मृत्यु नेचुरल कारण से हुई है, कोरोना वायरस इसमें कोई भूमिका नहीं है। अपनी बेमिसाल जिंदगी, दयालु दिल और एक बेहतरीन पिता और ग्रैंडफादर रहे ब्रायन को उनकी पत्नी जेनिफर, परिवार और दोस्त याद करेंगे।' ग्रैमी अवार्डी थे ब्रायन डेनहेब्रायन डेनहे अपनी बेहतरीन बॉडी, शानदार आवाज और पर्दे पर हर रोल को करने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर में दो टोनी अवॉर्ड्स और एक ग्रैमी अवॉर्ड जीता था। इसके अलावा ही उन्हें 6 बार एमी अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट भी किया जा चुका है। ब्रायन डेनहे की फिल्में ब्रायन डेनहे फर्स्ट ब्लड, ककून, टू कैच अ किलर, ग्लैडिएटर सहित 40 फिल्में की थीं। उन्होंने साल 2010 में अमेरिकन थिएटर हॉल फेम की शुरुआत की थी। हॉलिवुड इंडस्ट्री के कई ऐक्टर्स ने ब्रायन डेनहे को श्रद्धांजलि भी दी है।

Thursday, April 16, 2020

एंजेलिना जोली हमेशा क्‍यों रोती रहती हैं, ऐक्‍ट्रेस ने डॉक्‍टर से बातचीत में बताया April 16, 2020 at 04:54AM

ऐक्‍ट्रेस एंजेलिना जोली दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना मामलों को जब देखती या सुनती हैं तो इमोशनल हो जाती हैं। हाल ही में उन्‍होंने एक डॉक्‍टर से इस पर चर्चा की कि इससे बच्‍चों को किस तरह खतरा है। इस बातचीत का वीडियो एक पब्‍लिकेशन ने रिलीज किया। वीडियो में जोली ने डॉक्‍टर हैरिस से बात करते हुए माना कि वह कई बार रोईं जब वह सुनती थीं कि किस तरह दुनिया कोरोना नाम की महामारी से जूझ रही है। चीजों को लेकर हुईं जागरूक वह कहती हैं, 'मेरी जिंदगी में एक समय ऐसा आया जब मैं इस चीज को लेकर और जागरूक हो गई कि दुनियाभर में क्‍या चल रहा है और हमारे ही देश में क्‍या हो रहा है, लोगों की जिंदगी में क्‍या हो रहा है।' जोली ने शुरू किया जर्नल लिखना 6 बच्चों की मां एंजेलिना ने बात करते हुए बताया कि वह हमेशा रोती रहती हैं और इसके लिए अब उन्‍होंने एक जर्नल लिखना शुरू किया है ताकि लोग उन्‍हें रोते हुए न देखें। ऐक्‍ट्रेस ने ग्रैंडमदर का रिऐक्‍शन भी शेयर किया जो उनसे कहती थीं, 'मैं नहीं चाहती हूं कि तुम रो। मैं चाहती हूं कि तुम मेरी मदद करो।' काफी चैरिटी करती हैं एंजेलिना बता दें, जोली काफी सारे चैरिटी वर्क करती हैं। इनमें जोली-पिट फाउंडेशन प्रमुख है जिसका उद्देश्‍य ग्रामीण इलाकों में गरीबी कम करना, प्राकृतिक संसाधनों को बचाना और वन्यजीवों का संरक्षण है।

Wednesday, April 15, 2020

Quarantine Fashion Photoshoots - Bella Hadid's Vogue Italia Shoot Was Captured Via FaceTime (TrendHunter.com)

(TrendHunter.com) Virtually every industry is having to rethink their usual operations, including the fashion industry but this Vogue Italia shoot proves there are ways to improvise. Creative remote workers Brianna...

Tuesday, April 14, 2020

लॉकडाउन: वर्चुअल क्‍लास लेने वाले बच्‍चों की मदद को आगे आईं प्रियंका चोपड़ा April 14, 2020 at 12:28AM

प्रियंका चोपड़ा जोनस उन सिलेब्रिटीज में से एक हैं जिन्‍होंने COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए काफी डोनेशन किया है। वह कोरोना के बारे में लोगों को अवेयर कर रही हैं और इसे लेकर काफी ऐक्‍टिव हैं। वह जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं। कुछ दिनों पहले प्रियंका ने इंस्‍टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्‍होंने बताया था कि उन्‍होंने एक ब्रैंड के साथ पार्टनरशिप करते हुए उन बच्‍चों को हेडफोन्‍स उपलब्‍ध कराने की पहल शुरू की है जो कोरोना के कारण नए वर्चुअल क्‍लासरूम्‍स को अडैप्‍ट कर रहे हैं। ये दो चीजें प्रियंका के दिल के करीब प्रियंका ने यह भी बताया कि यूथ इम्‍पावरमेंट और एजुकेशन में सक्‍सेस, ये दो ऐसी चीजें हैं जो उनके दिल के करीब हैं। वीडियो के आखिर में उन्होंने फैंस को प्रोत्‍साहित करने की कोशिश की थी। अलग-अलग चैरिटीज में डोनेशन इसके अलावा प्रियंका और निक ने प्राइम मिनिस्‍टर्स सिटिजन असिस्‍टेंस और पीएम केयर्स फंड, यूनिसेफ, गूंज समेत 10 चैरिटीज में डोनेशन किया है। हालांकि, उन्‍होंने कितना अमाउंट डोनेट किया, इसकी जानकारी नहीं है। हेल्‍थकेयर वर्कर्स की तारीफ की ऐक्‍ट्रेस ने नर्सों के लिए भी डोनेशन दिया है। उन्‍होंने हेल्‍थकेयर वर्कर्स और पैरामेडिकल स्‍टाफ की तारीफ भी की थी जो दिन-रात मरीजों का ट्रीटमेंट कर रहे हैं और उन्‍हें वायरस से बचा रहे हैं।

Monday, April 13, 2020

2. Insidious: The Last Key $29.6M

Insidious: The Last Key

Buy Tickets

Play Trailers


3. Star Wars: The Last Jedi (2017) $23.7M

Star Wars: The Last Jedi (2017)

Buy Tickets

Play Trailers


5. Pitch Perfect 3 $10.3M

Pitch Perfect 3

Buy Tickets

Play Trailers


6. Ferdinand $7.7M

Ferdinand

Buy Tickets

Play Trailers


7. Molly's Game $6.9M

Molly's Game

Buy Tickets

Play Trailers


8. Darkest Hour $6.1M

Darkest Hour

Buy Tickets

Play Trailers


9. Coco (2017) $5.4M

Coco (2017)

Buy Tickets

Play Trailers


10. $3.6M

Buy Tickets

Play Trailers


कोरोना: कनैडियन ऐक्‍टर Nick Cordero की वाइफ ने कहा- नाजुक हालत में पति, जिंदगी से लड़ रहे हैं April 12, 2020 at 09:21PM

कनैडियन ऐक्‍टर Nick Cordero का कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आने के बाद वह अपनी जिंदगी से लड़ रहे हैं। यह बात उनकी वाइफ और सिलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर Amanda Kloots ने कही। Kloots ने बीते दिनों इंस्‍टाग्राम पर बताया था कि निक को न्‍यूमोनिया का लक्षण लगने के बाद हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया था। शुरुआत में नेगेटिव आने के बाद अचानक एक टेस्‍ट में कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पति के लिए प्रार्थना की अपील इमोशनल इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में Kloots ने लिखा, 'मेरी पूरी दुनिया रुक गई है। मेरे पति के लिए प्रार्थना करिए। वह अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं। एल्‍विस और मुझको तुम्‍हारी जरूरत है निक। यह लड़ने का समय है डैडी।' वाइफ ने दिया हेल्‍थ अपडेट इसके अलावा Kloots ने इंस्‍टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को निक की हेल्‍थ का अपडेट दिया। उन्‍होंने कहा, 'अच्‍छी प्रोग्रेस हो रही थी और फिर अचानक मुझे कॉल आया कि निक के लंग में इंफेक्‍शन है, नया इंफेक्‍शन जिसके कारण उन्‍हें फीवर है, बीपी कम हो गया है और हार्ट भी अनियमित पैटर्न में है।' निक ने खो दी चेतना उन्‍होंने आगे बताया, 'निक ने चेतना खो दी, अपनी पल्‍स खो दी और वे (डॉक्‍टर्स) उसे पुनर्जीवित कर रहे थे। यह काफी ज्‍यादा डरावना था। उसे वापस लाने में उन्‍हें काफी मुश्किल हुई। डॉक्‍टर निक को ECMO मशीन पर लेकर आए ताकि उसके हार्ट और लंग्‍स को सपॉर्ट मिले।'

Saturday, April 11, 2020

कोरोना से ब्रिटिश ऐक्ट्रेस हिलेरी हीथ का 74 की उम्र में निधन April 11, 2020 at 02:05AM

के कारण कई हॉलिवुड सिलेब्स अपनी जान गवां चुके हैं। अब हॉरर फिल्म 'विचफाइंडर जनरल' में अपने रोल के लिए मशहूर ब्रिटिश ऐक्ट्रेस की कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया। वह 74 साल की थीं। इंडस्ट्री में शोक की लहर हॉलिवुड रिपोर्टर के अनुसार, ऐक्ट्रेस हिलेरी हीथ के बेटे एलेक्स विलियम्स ने उनकी मौत की पुष्टि की है। एलेक्स विलियम्स ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर जानकारी दी कि वो पिछले हफ्ते से कोविड-19 से जूझ रही थीं। उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री शोक में है। फिल्मों को भी किया प्रड्यूस इंग्लैंड के लिवरपूल में जन्मी ऐक्ट्रेस हिलेरी हीथ के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1968 में मिशेल रीव्स की फिल्म 'विचफाइंडर जनरल' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। ऐक्टिंग के अलावा उन्होंने 1995 में 'एन ऑफुली बिग एडवेंचर' और 1997 में 'नील बाय माउथ' जैसी फिल्मों को प्रड्यूस किया था। इन सिलेब्स को शिकार बना चुका है कोरोना बताते चलें कि हिलेरी हीथ के पहले ऐक्टर मार्क ब्लम, म्‍यूजिशियन Cy Tucker, राइटर एलन मेरिल, ग्रैमी विनर Joe Diffie, कमीडियन केन शिमुरा, ऐक्टर ऐंड्रयू जैक, सिंगर Adam Schlesinger, ऐक्टर फॉरेस्ट कॉम्प्टन और सिंगर जॉन प्राइन का कोरोना वायरस से निधन हो चुका है।

Friday, April 10, 2020

अवेंजर्स ऐंडगेम: लीक हुआ ब्लैक विडो के मरने वाला दूसरा सीन, देखकर फैन्स का दिल टूट जाएगा April 10, 2020 at 08:45PM

मार्वल सीरीज के लिए पिछली फिल्म '' भले ही दुनियाभर में सुपरहिट रही हो लेकिन यह फैन्स के लिए दिल तोड़ने वाली थी। भले ही फिल्म के अंत में थानोस की हार होती है लेकिन कई सुपरहीरोज जान गंवा बैठते हैं। इन सुपरहीरोज में आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर), कैप्टन अमेरिका (क्रिस इवांस) और (स्कारलेट जॉनसन) शामिल हैं। इन सुपरहीरोज का मरना फैन्स के लिए इतना दिल तोड़ने वाला था कि बहुत से लोग तो फिल्म देखते हुए रो भी दिए थे। अब इस फिल्म का एक और इमोशनल कर देने वाला सीन लीक हुआ है जिसे मूल फिल्म में शामिल नहीं किया गया था। दरअसल यह सीन ब्लैक विडो यानी स्कारलेट जॉनसन की मौत का ऑल्टरनेट सीन था जो फिल्म में शामिल नहीं किया गया। फिल्म के सीन में दिखाया गया है कि नताशा रोमानोव यानी ब्लैक विडो किस तरह हॉकआई को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देती है। यह सीन ब्लैक विडो के फैन्स को कुछ खास पसंद नहीं आया था। देखें, दूसरा ऑल्टरनेट सीन: हालांकि दूसरा सीन जो लीक हुआ है उसमें दिखाया गया है कि ब्लैक विडो और हॉकआई दोनों वॉरमिर के सोल स्टोन को बचाने के लिए आखिरी तक लड़ते हैं। अंत में जब ब्लैक विडो को बचाने के लिए क्लिंट आगे आता है तो वह ऊपर से कूद जाती है जो बलिदान से ज्यादा सूइसाइड लगता है और इसमें दोनों कैरक्टर्स के बीच कुछ भी इमोशनल नहीं लगता है।

कोरोना से बच गए रेप के दोषी हॉलिवुड प्रड्यूसर हार्वी वीन्सटीन April 10, 2020 at 06:10PM

यौन शोषण और रेप के आरोपों में दोषी साबित होने के बाद सजा काट रहे हॉलिवुड प्रड्यूसर पिछले दिनों से संक्रमित पाए गए थे। अब खबर है कि 14 दिनों के क्वारेंटीन के बाद वह बिल्कुल ठीक हो होकर बाहर आ गए हैं। अमेरिकन मीडिया ने इस खबर को कन्फर्म किया है। यह भी पढ़ें: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्वी वीन्सटीन को ठीक होने बाद मेडिकल आइसोलेशन से बाहर ले लिया गया है। उन्हें न्यू यॉर्क स्थित एक मेडिकल फेसिलिटी में 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा गया था। हालांकि मीडिया को यह नहीं बताया गया है कि हार्वी वीन्सटीन में कोरोना वायरस के कौन से लक्षण देखे गए थे। बता दें कि फरवरी में ही हार्वी को एक पूर्व ऐक्ट्रेस के साथ रेप करने और अपनी एक असिस्टेंट को जबरन ओरल सेक्स के लिए मजबूर करने के लिए 23 साल की सजा सुनाई गई थी। हार्वी पर ऐंजिलिना जोली, सलमा हायक जैसी मशहूर ऐक्ट्रेसेस ने यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे।

Thursday, April 9, 2020

बन गई कोरोना वायरस पर पहली फिल्म 'Corona: Fear is a Virus' April 09, 2020 at 04:23PM

पूरी दुनिया में कहर बनकर टूट पड़ा है। अब तक इस वायरस से लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि हजारों लोगों की जान चली गई है। अब इस वायरस पर पहली फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है। इस फिल्म का नाम '' है जिसे एक कनैडियन डायरेक्टर मुस्तफा केशवारी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी 7 लोगों पर आधारित है जो लिफ्ट में फंसे हुए हैं। शहर में फैल रहे वायरस के बीच लिफ्ट में तब अफरा-तफरी मच जाती है जब उन 7 लोगों में से एक महिला खांसने लगती है और सभी को शक होने लगता है कि वह कोरोना वायरस से पीड़ित है। कोरोना वायरस पर बनी यह पहली फिल्म मानी जा रही है। यह भी पढ़ें: अपनी फिल्म के बारे में बीबीसी से बात करते हुए डायरेक्टर केशवारी ने कहा कि जनवरी में चीन के वुहान शहर में वायरस फैलने के तुरंत बाद ही उन्हें यह आइडिया आया था। हालांकि उस समय डायरेक्टर को भी ऐसा अंदाजा नहीं था कि यह वायरस दुनियाभर में इतने बड़े पैमाने पर फैलने जा रहा है। केशवारी ने बताया कि आइडिया आने के एक महीने के भीतर ही उन्होंने इस फिल्म को पूरा कर लिया था और 14 फरवरी को फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। हालांकि आलोचक यह भी मानते हैं कि ऐसी महामारी पर फिल्म बनाया जाना बिल्कुल भी गलत नहीं है लेकिन इतनी जल्दी इस फिल्म को रिलीज किया जाना ठीक नहीं है क्योंकि फिल्म में वायरस की वह भयावहता नहीं दिखाई गई होगी जिससे दुनिया इस समय गुजर रही है। हालांकि फिल्म के डायरेक्टर का इस बारे में कहना है कि यह फिल्म इस दौर में लोगों का एक-दूसरे के प्रति नजरिया बदलेगी। माना जा रहा है कि अप्रैल के अंत तक इस फिलम की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी।

Wednesday, April 8, 2020

ट्विटर पर क्‍यों ट्रेंड हो रहा है Avengers Endgame? एक वीडियो ने मचाया तहलका April 08, 2020 at 12:26AM

बीते साल अप्रैल महीने की 26 तारीख को मार्वल स्‍टूडियो ने Avengers: Endgame रिलीज किया था। करीब एक साल बाद बुधवार को सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक बार‍ फिर इस फिल्‍म की चर्चा शुरू हो गई। #AvengersEndgame टॉप ट्रेंड बन गया। लेकिन क्‍या आपको पता है ऐसा क्‍यों हुआ? हम बताते हैं। ट्विटर यूजर स्‍कॉट गस्‍ट‍िन ने 7 अप्रैल यानी मंगलवार सुबह ही ट्विटर पर एक पोस्‍ट किया। कोरोना के इस दौर में जहां कर कोई लॉकडाउन में है, स्‍कॉट ने 'एवेंजर्स: एंडगेम' का एक 48 सेकेंड का वीडियो क्‍ल‍िप पोस्‍ट किया। उन्‍होंने लिखा, 'आप जो कर रहे हैं, उसे वहीं छोड़ दीजिए और #AvengersEndgame की ओपनिंग नाइट में उस पल भीड़ की इस आवाज को सुनिए जब कैप्‍टन अमेरिका ने थॉर का हथौड़ा उठाया था।' यह वी‍डियो क्‍ल‍िप खबर लिखे जाने तक 6.85 मिलियन बार देखा जा चुका है। स्‍कॉट यहीं नहीं रुके। उन्‍होंने कई और ऐसे ही वीडियो क्‍ल‍िप पोस्‍ट किया। यह उस पल का है, जब गायब हो चुके सारे सुपहीरोज फिल्‍म में वापस लौटते हैं। सिनेमाघर में बैठे फैंस का रिएक्‍शन यहां भी तगड़ा सुनने को मिलता है। बहरहाल, स्‍कॉट के ये दोनों ही पोस्‍ट वायरल हो गए हैं। मजेदार बात यह है कि ट्विटर पर एवेंजर्स के फैन्‍स भी यादों में खो गए हैं और सभी अपनी-अपनी पसंद के सीन और ऐसे ही वीडियोज शेयर कर रहे हैं। एक नजर आप भी देख‍िए और बताइए कि इनमें से आपका फेवरिट सीन कौन सा है।

Tuesday, April 7, 2020

कोरोना संक्रमण के कारण कंट्री फोक सिंगर जॉन प्राइन का निधन April 07, 2020 at 07:46PM

के कारण अब तक दुनियाभर में हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों में ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर और सॉन्ग राइटर भी शामिल हो गए हैं। मंगलवार को जॉन प्राइम की 73 साल की उम्र में मौत हो गई। जॉन कोरोना वायरस के लक्षणों से पीड़ित थे। जॉन की पत्नी और मैनेजर फियोना प्राइन ने बताया कि जॉन को कोरोना वायरस के कारण सांस लेने में तकलीफ थी। 10 अक्टूबर 1946 में शिकागों में पैदा हुए जॉन ने 14 साल की उम्र में गिटार बजाना सीख लिया था। इसके बाद उन्होंने स्कूल में लोक संगीत की शिक्षा ली। ग्रैजुएट होने के बाद उन्होंने संगीत के साथ ही मेल करियर के रूप में भी 5 साल काम किया था। इसी दौरान वह गाने भी लिखने लगे थे। वियतनाम युद्ध के दौरान जॉन ने कुछ समय अमेरिकी सेना को भी अपनी सेवाएं दी थीं। वक्त के साथ जॉन प्राइन की संगीत में दिलचस्पी और लोकप्रियता बढ़ती गई। साल 1991 में जॉन प्राइन को बेस्ट कंटेम्पररी फोक ऐल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला था। इसी कैटिगरी में साल 2005 में उन्हें दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड मिला था। साल 2019 में उन्हें द रिकॉर्डिंग अकैडमी का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला था। साल 2013 में जॉन प्राइन के फेंफड़े में कैंसर पाया गया था। हालांकि तब वह पूरी तरह ठीक हो गए थे।

नहीं रहीं बॉन्ड गर्ल और द अवेंजर्स ऐक्ट्रेस ऑनर ब्लैकमैन, हॉलिवुड ने दी श्रद्धांजलि April 06, 2020 at 09:51PM

जेम्स बॉन्ड फिल्मों की पॉप्युलर स्टार का 94 साल की उम्र में निधन हो गया। यह खबर उनके परिवार के तरफ से आई है। उनके निधन की खबर पर हॉलिवुड ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। ' गोल्डफिंगर' में रोल करके हुई थीं फेमस फिल्म 'गोल्डफिंगर' में बॉन्ड गर्ल पूसी गैलोर का रोल निभाकर चर्चा में आईं ऑनर ब्लैकमैन अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनकी यह फिल्म 1964 में आई थी। स्पाई फ्रैंचाइजी की यह तीसरी इंस्टॉलमेंट थी और बॉक्स ऑफिस पर इसको काफी सफलता मिली थी। परिवार ने बताया हुई नैचरल डेथ उनके परिवार की तरफ से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक उनको कोई तकलीफ नहीं थीं, यह नैचरल डेथ थी। द अवेंजर्स से भी मिली पॉप्युलैरिटी ब्लैकमैन 1960 में टीवी स्पाई सीरीज 'द अवेंजर्स' में कैथी का रोल निभाकर भी लोकप्रिय हुई थीं। उन्होंने अपने रोल के लिए जूडो भी सीखा था। हॉलिवुड ने दी श्रद्धांजलि उनके निधन की खबर सुनकर हॉलिवुड में शोक में है। ट्विटर पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।