रैपर कोस्टा टिच की अचानक ही परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर मौत हो गई। कोस्टा टिच गाते-गाते गिर पड़े। उनके परफॉर्मेंस का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख फैन्स को झटका लगा है। कोस्टा टिच की परफॉर्मेंस देखने काफी भीड़ जमा थी और रैपर उनके लिए गाने गा रहे थे।