सिंगर ने खुद पर लगे सेक्सुअली हैरेसमेंट के आरोप के बारे में चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट्स के जरिए अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार कर दिया है। सिंगर ने अपने ट्वीट्स में होटल की रसीदें, और ईमेल स्क्रीन शाट्स शेयर किए हैं। बता दें कि डेनियल नाम की एक महिला ने जस्टिन बीबर पर सेक्सुअली हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं। एक महिला ने अज्ञात ट्विटर हैंडल के जरिए जस्टिन बीबर पर 2014 में सेक्सुअल असॉल्ट के आरोप लगाए थे। महिला का कहना है यह घटना ऑस्टिन, टेक्सास के एक होटल में 9 मार्च 2014 को हुई। जब जस्टिन 20 साल के और मैं 21 साल की थी। उसने कहा कि वह और उसके दोस्तों को जस्टिन बीबर के होटल में बुलाया गया था। महिला ने अपने दोस्तों कि पहचान उजागर नहीं की है। इसके बाद उसने अपना ट्वीट और ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया। वहीं, जस्टिन बीबर ने इस आरोपों पर ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं आमतौर पर उन चीजों के बारे में सफाई नहीं देता जिन्हें मैंने अपने अब तक करियर में कई तरह के आरोपों के साथ डील की है। लेकिन अपनी पत्नी और टीम के साथ बात करने के बाद मैंने इस मुद्दे पर बात करने का फैसला किया है।' जस्टिन बीबर ने अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, 'अफवाहें सिर्फ अफवाहें होती हैं, लेकिन सेक्सुअल अब्यूजिंग ऐसी चीज है जिसे मैं हल्के में नहीं ले सकता। मैं तुरंत बोलना चाहता था, लेकिन उन सभी पीड़ितों का भी ध्यान रखना था जो रोजाना इस तरह के हालातों से जूझ रहे हैं। मैं पहले यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मेरे पास अपना बयान देने से पहले सारी चीजें फैक्चुअली सही हों।' जस्टिन बीबर ने एक अन्य ट्वीट किया, 'पिछले 24 घंटों में एक नया ट्विटर हैंडल सामने आया, जिस पर ऑस्टिन टेक्सास के होटल में 9 मार्च 2014 को मुझ पर सेक्सुअली अब्यूजिंग करने की कहानी बताई गई। मैं क्लियर करना चाहता हूं कि इस कहानी में कोई सच्चाई नहीं है। बल्कि मैं जल्द ही दिखाउंगा कि मैं उस स्थान पर कभी मौजूद नहीं था।' जस्टिन बीबर ने एक अन्य ट्वीट किया, 'सेक्सुअली अब्यूजिंग के हर आरोप को गंभीरता से लेना चाहिए। इसलिए मेरा बोलना जरूरी था। हालांकि यह कहानी तथ्यों के आधार पर पूरी तरह से गलत और असंभव है। इसलिए मैं ट्विटर और अधिकारियों के साथ मिलकर इस पर लीगल ऐक्शन लेने वाला हूं।'
Monday, June 22, 2020
आ गया 'द किंग्समैन' का ट्रेलर, पिछली फिल्मों की तरह जोरदार है ऐक्शन और अवेंचर June 21, 2020 at 10:12PM
'किंग्समैन: द सीक्रेट सर्विस' और 'किंग्समैन: द गोल्ड सर्कल' के बाद इस सीरीज की तीसरी फिल्म 'द किंग्समैन' आने जा रही है। डायरेक्टर मैथ्यू वॉन की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है लेकिन इस बार खासबात यह है कि फिल्म वर्तमान समय में नहीं बल्कि वर्ल्ड वॉर 1 के समय में चल रही है। इस लड़ाई के दौरान प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है वही देखने को मिलेगा। पिछली दोनों फिल्मों को देखने के बाद किंग्समैन सीरीज की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बन चुकी है। इस बार फिल्म में राल्फ फिन्स, हैरिस डिकिन्सन और जेमा आर्टेटन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी इतिहास में 20वीं सदी के शुरुआत में चली जाती है जहां कुछ क्रिमिनल मास्टरमाइंड अपने फायदे के लिए देशों को आपस में लड़वाने के लिए पूरा षडयंत्र रचते हैं। इसमें रूस के मशहूर कूटनीतिज्ञ रासपुटिन के किरदार को नेगेटिव और एकदम जंगली दिखाया गया है। देखें, इसका ट्रेलर: यह कहानी पहली काल्पनिक स्वतंत्र इंटेलिजेंस एजेंसी 'किंग्समैन' कैसे बनी, यह बताती है। पिछली फिल्मों की तरह यह फिल्म भी पूरी तरह ऐक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स से भरपूर होगी। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि इसके ऐक्शन सीन्स पर काफी मेहनत की गई है। कई बार रिलीज टलने के बाद यह कन्फर्म हो गया है कि फिल्म थिअटर्स में ही रिलीज होगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)