Lizzie McGuire स्टार हिलेरी डफ (Hilary Duff) कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट की चपेट में आ गई हैं। 33 साल की ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी पिक्चर शेयर की और बताया कि वह डेल्टा वेरिएंट पॉजिटिव हैं। हाल ही में उन्होंने नए सिटकॉम 'हाउ आइ मेट योर फादर' की शूटिंग शुरू की थी। ऐक्ट्रेस हिलेरी ने बताया कि उन्हें बुरी तरह सिरदर्द हुआ, टेस्ट और स्मेल चली गई, साइनस प्रेशर और ब्रेन फॉग का एहसास हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि उनका वैक्सीनेशन हो चुका है। इन फिल्मों में नजर आईं हिलेरी हिलेरी सबसे ज्यादा कॉमिडी सीरीज Lizzie McGuire में अपने रोल के लिए जानी जाती हैं। वह Agent Cody Banks (2003), Cheaper By The Dozen (2003), A Cinderella Story (2004), Material Girls और The Perfect Man and Cheaper By The Dozen 2 जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 2019 में की थी शादी पर्सनल लाइफ की बात करें तो हिलेरी ने लंबे वक्त तक बॉयफ्रेंड रहे मैथ्यू कोमा से 2019 में लॉस ऐंजिलस में शादी की थी। दोनों ने पहले बच्चे का अक्टूबर 2018 में ही वेलकम किया था। इस साल मार्च में कपल ने दूसरे बच्चे का भी स्वागत किया।
Tuesday, August 24, 2021
टॉम क्रूज का हेलिकॉप्टर ब्रिटिश परिवार के गार्डन में हुआ लैंड, देखिए इंट्रेस्टिंग स्टोरी August 24, 2021 at 03:16AM
हॉलिवुड ऐक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर Warwickshire में एक फैमिली गार्डन में लैंड हो गया क्योंकि कोवेंट्री में लोकल एयरपोर्ट बंद था। क्रूज, जो कि इन दिनों 'मिशन इम्पॉसिबल' की शूटिंग कर रहे हैं, Alison Webb की जमीन पर लैंड हुए। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार जो कि वारविक के बैगिंटन में रहता है, को नहीं मालूम था कि टॉम हेलिकॉप्टर में हैं। उन्हें बस इतना बताया गया कि कोई एक वीआईपी है जिसे देरी हो रही थी। जब टॉम ने कहा थैंक्यू वेरी मच हालांकि, हॉलिवुड स्टार ने फोटोज के लिए पोज दिए और वेब और उनकी पार्टनर के बच्चों को फ्री हेलिकॉप्टर राइड कराई। पार्टनर ने बताया, 'मुझे लगा कि गार्डन में हेलिकॉप्टर देखना बच्चों के लिए कूल होगा। टॉम आए और 'वाह' कहते हुए निकले। वह सीधे बच्चों के पास बात करने के लिए गए और फिर आकर कहा कि थैंक्यू वेरी मेच।' मीटिंग अटेंड करते रहे टॉम वेब ने कहा कि पाइलट बच्चों को राइड पर ले गए तो क्रूज मीटिंग अटेंड करते रहे। यह एक बेहतरीन दिन था। यह असल में था कि और विश्वास नहीं होता है कि ऐसा हुआ है। ये ऐक्टर्स भी आएंगे नजर बता दें, 'मिशन इम्पॉसिबल' के 7वें इंस्टॉलमेंट का डायरेक्शन Christopher McQuarrie कर रहे हैं। फिल्म मई 2022 में रिलीज होगी। इसमें Hayley Atwell, Simon Pegg, Ving Rhames, Vanessa Kirby, Rebecca Ferguson और Henry Czerny जैसे ऐक्टर्स नजर आएंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)