कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में एक बार फिर उर्वशी रौतेला का जलवा देखने को मिला। दूसरे दिन वह फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचीं और उन्होंने रेड कारपेट पर जमकर पोज दिए। मगर इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन की कॉपी कह दिया तो कुछ ने उनकी तुलना नहाने वाले जुने से की।
Wednesday, May 17, 2023
Mission Impossible 7 Trailer: ताबड़तोड़ एक्शन और खतरनाक स्टंट, 'मिशन इम्पॉसिबल 7' के ट्रेलर ने छुड़ाए छक्के May 17, 2023 at 04:48PM
'पैरामाउंट पिक्चर्स' और टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 7' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार एजेंट एथन हंट नए मिशन पर है जहां दर्शकों को तगड़ा एक्शन और स्टंट देखने को मिलेंगे। आइए दिखाते हैं 'मिशन: इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन' का ट्रेलर, ये फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली है।
Sara Ali Khan Cannes 2023: कान में अब सारा अली खान ने साड़ी में बिखेला जलवा, लोगों ने की शर्मिला टैगोर से तुलना May 17, 2023 at 07:39AM
सारा अली खान ने अब कान फिल्म फेस्टिवल से साड़ी में अपनी ऐसी दिलकश तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें फैन्स उनकी तुलना दादी शर्मिला टैगोर से कर रहे हैं। इन तस्वीरों सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सारा ने इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है और यकीनन दिल जीत लिया है।
Cannes 2023: कान 2023 में दूसरे दिन भी सारा अली खान ने ढाया कहर, काले लिबास में लूटा फैन्स का दिल May 17, 2023 at 12:49AM
सारा अली खान ने कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। पहले दिन जहां उन्होंने दुल्हन अवतार में सभी के होश उड़ा दिए, वहीं दूसरे दिन सारा ने ब्लैक कलर का गाउन पहन सबको चौंका दिया। सारा अली खान के इस लुक पर फैन्स फिदा हो गए। हालांकि कुछ यूजर्स को सारा यह अंदाज कुछ खास नहीं लगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)