है और अब यह जुलाई में आयोजित होगा। महोत्सव के आयोजकों ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण महोत्सव को दो महीने के लिए टाल दिया गया है। कान की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया, 'जैसी कि घोषणा की गई थी, वैश्विक स्वास्थ्य स्थिति में बदलाव को देखते हुए कान महोत्सव की तारीख तय करने का अधिकार आयोजकों के पास है।' बयान में कहा गया, 'पहले इसका आयोजन 11 मई से 22 मई, 2021 तक किया जाना था ,लेकिन अब यह छह जुलाई से 17 जुलाई 2021 के बीच आयोजित होगा।' महामारी के कारण गत वर्ष महोत्सव का आयोजन रद्द कर दिया गया था और अक्टूबर में सादगी भरा एक कार्यक्रम किया गया था।
Thursday, January 28, 2021
Jurassic World से इरफान खान का ऐसा रिश्ता, कभी फिल्म देखने को तरसे, फिर खुद की ऐक्टिंग January 28, 2021 at 01:06AM
हॉलिवुड फिल्मों को भारतीय दर्शक काफी पसंद करते हैं लेकिन कुछ ऐसी फिल्में हैं जो उनके दिल के बेहद करीब हैं। दरअसल, उन फिल्मों में भारतीय कलाकारों ने अपनी ऐक्टिंग से लोगों का मनोरंजन किया है। इन्हीं में से एक फिल्म '' है। इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता ने काम किया था। फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' में इरफान खान ने अपने काम से लोगों को प्रभावित किया था। 'जुरासिक वर्ल्ड' जुरासिक पार्क फिल्म सीरीज का चौथा पार्ट है। इरफान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 1993 में आई इस सीरीज की पहली फिल्म देखने के लिए उनके पास पैसे तक नहीं थे। वहीं, साल 2015 में फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' में इरफान खान पार्क के मलिक की भूमिका में नजर आए थे। कॉलिन ट्रेवोरो के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' में इरफान खान के अलावा क्रिस प्रैट, ब्रायस डलास हॉवर्ड, विन्सेन्ट डी'ऑनफिरो, उमर सी, निक रॉबिन्सन जैसे ऐक्टर्स ने काम किया है। यह साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी और लोगों ने इसे बहुत पसंद किया था। 53 वर्षीय ऐक्टर इरफान खान का बीती 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था। वह एक दिन पहले कोलन इंफेक्शन को लेकर अस्पताल में भर्ती हुए थे। बताते चलें कि इरफान खान दो साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। वह अपने परिवार में पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए।
Subscribe to:
Posts (Atom)