() ने पर्दे पर 'आयरन मैन' () बनकर हर किसी के दिल में अलग जगह बनाई है। 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) में जहां 'आयरन मैन' की मौत पर हर किसी ने आंसू बहाए, वहीं मार्वल स्टूडियो के इस सुपरहीरो की कमी अब हर नई फिल्म में खल रही है। लेकिन इसी बीच एक खुशखबरी है। रॉबर्ट डाउनी जूनियर पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही ' 3' के डायरेक्टर शेन ब्लैक से मुलाकात की है। दोनों एक नई क्राइम फ्रेंचाइजी लेकर आ रहे हैं, जो डॉनल्ड ई. वेस्टलेक के पार्कर क्राइम नॉवल पर आधारित होगी। फिल्म और वेब सीरीज दोनों रॉबर्ट डाउनी जूनियर 56 साल के हैं और शेन ब्लैक 60 साल के। दोनों की जोड़ी पार्कर बुक्स पर आधारित इस नई फ्रेंचाइजी पर फिल्म और वेब सीरीज दोनों बनाने की तैयारी में हैं, जिसे अमेजन स्टूडियोज प्रड्यूस करने वाला है। वेस्टलेक ने इन उपन्यासों को रिचर्ड स्टार्क के नाम से लिखा है। इस फ्रेंचाइजी के पहले प्रोजेक्ट का नाम 'प्ले डर्टी' होगा, जिसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर पार्कर का लीड रोल प्ले करेंगे। वेस्टलेक ने पार्कर सीरीज में लिखी हैं 24 किताबेंहालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि 'प्ले डर्टी' पार्कर की किस किताब पर बेस्ड होगी। वेस्टलेक ने 1962-2008 तक 24 पार्कर नॉवल लिखे हैं। डॉनल्ड ई. वेस्टलेक की 75 साल की उम्र में मौत हो चुकी है। उनकी किताबें बेस्टसेलर्स रही हैं। पर्दे पर इससे पहले जेसन स्टेथम ने 'पार्कर' फिल्म में यह किरदार निभाया था। उनकी फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी साल 2000 में आई किताब 'फ्लैशफायर' की कहानी पर आधारित थी। पार्कर पर पहले भी आ चुकी हैं फिल्मेंइससे भी पहले 1999 में मेल गिब्सन की फिल्म 'प्लेबैक' भी पार्कर के पहले उपन्यास पर आधारित थी। बहरहाल, रॉबर्ट डाउनी जूनियर के इस नए प्रोजेक्ट को लेकर जहां फैंस में उत्साह है, वहीं स्क्रिप्ट से लेकर कास्टिंग तक को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है। रॉबर्ट डाउनी जूनियर की पत्नी सुजन डाउनी अपनी प्रोडक्शन कंपनी के तहत इस प्रोजेक्ट को को-प्रड्यूस भी करेंगी। क्रिस्टोफर नोलन के साथ फिल्म कर रहे हैं रॉबर्ट डाउनी जूनियर'एवेंजर्स एंडगेम' के बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर पिछली बार पर्दे पर 2020 में नजर आए थे। वह डिज्नी की फिल्म Dolittle में दिखे थे। रॉबर्ट डाउनी जूनियर इस वक्त सिलियन मर्फी, एमिली ब्लंट और मैट डेमन के साथ डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन के लिए 'ओपेनहाइमर' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वह 'द सिम्पैथाइजर' में भी नजर आएंगे। यह एक आधे फ्रांसीसी और आधे वियतनामी इंसान की कहानी है, जिसने वियतनाम युद्ध के दौरान कम्युनिस्ट पावर्स के लिए जासूस के रूप में काम किया था।