पॉपुलर रॉक एंड रोल क्वीन और सिंगर टीना टर्नर का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। टीना टर्नर ने जितनी सफलता देखी, उससे कहीं ज्यादा दुख देखे। पहला पति उन्हें मारता-पीटता था। हालत ऐसी कर दी थी कि टीना टर्नर जब गाती थीं तो उनके मुंह से खून निकलता था।
Thursday, May 25, 2023
Cannes 2023: अदिति राव हैदरी को कान फिल्म फेस्टिवल में देख 'जां निसार' हुए रूमर्ड BF सिद्धार्थ, यूं छलका प्यार May 24, 2023 at 08:51PM
कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में शामिल होने लिए अदिति राव हैदरी फ्रेंच रिवेरा पहुंच गई हैं और वहां से अपनी पहली झलक भी शेयर कर दी है, जिसे देखने के बाद उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ का प्यार भर-भरकर छलक पड़ा है। आपने देखा अदिति का कान लुक और सिद्धार्थ का कॉमेंट?
Subscribe to:
Posts (Atom)