हॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने हाल ही में अपना सबसे अजीब और चैलेंजिंग फोटोशूट करवाया। अब इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इसकी वजह फोटोशूट में मधुमक्खियों का होना है। दरअसल, एंजेलिना ने फोटोशूट 'विश्व मधुमक्खी दिवस' पर करवाया। इसके लिए ऐक्ट्रेस को अपने शरीर को लगभग 18 मिनट तक मधुमक्खियों से कवर करना था। यह शूट नैशनल जियोग्राफिक के साथ मिलकर किया गया है। सावधानी से पूरा किया गया शूट फोटोग्राफर और मधुमक्खी पालक डैन विंटर्स के मुताबिक, मधुमक्खियों को शांत रखने और उन्हें एंजेलिना पर झुंड बनाने और डंक मारने से रोकने के लिए खास योजना बनाई गई थी। शूट बेहद सावधानी के साथ पूरा किया गया। सिर्फ सिर हिलाते दिखीं एंजेलिनानैशनल जियोग्राफिक ने इस फोटोशूट का एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि एंजेलिना का शरीर किसी चीज से ढका हुआ है और उस पर सैकड़ों मधुमक्खियां चल रही हैं। उनके कंधों और चेहरे पर मधुमक्खियां चलते और भिनभिनाते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान ऐक्ट्रेस सिर्फ अपने सिर को ऊपर-नीचे करती दिखाई दे रही हैं। शूटिंग के लिए हुई ऐसी प्लानिंगपोस्ट के कैप्शन में फोटोग्राफर ने बताया कि उन्होंने इसके लिए किस तरह से तैयारी की। उन्होंने बताया कि शूट के लिए इटली की मधुमक्खियों का इस्तेमाल किया गया जो शूटआउट के दौरान शांत थीं। एंजेलिना को छोड़कर शूट कर रहे क्रू ने प्रॉटेक्टिव किट पहना हुआ था। मधुमक्खियों को शांत रखने के लिए माहौल शांत और वहां काफी अंधेरा रखा गया था।