2021 (2021 MTV VMA) यानी VMAs इवेंट में इस बार कुछ ऐसा हो गया, जो शायद किसी ने सोचा भी न हो। रेड कार्पेट पर जहां सितारे केवल पोज़ देने में व्यस्त होते हैं वहीं इस अवॉर्ड शो में जबरदस्त ड्रामा हो गया। अब इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इवेंट के दौरान ऐक्ट्रेस मेगन फॉक्स (Megan Fox) पर कोल्ड ड्रिंक फेंका गया और उसके बाद जो हुआ सब कैमरे में कैद हो गया। न्यू यॉर्क के Barclays Center में इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया, जहां खचाखच भरे इस इवेंट में मारपीट जैसी नौबत आ गई। जो भी हुआ वह वहां मौजूद सारे कैमरों में जमकर कैप्चर भी हुआ। रिपोर्ट् के मुताबिक, VMAs के रेड कार्पेट पर मेगन फॉक्स (Megan Fox) के बॉयफ्रेंड मशीन गन केली (Machine Gun Kelly) और यूएफसी फाइटर कॉनोर मैकग्रेगर (Conor McGregor)की भिड़ंत हो गई। वायरल वीडियो में मैकग्रेगर अपना ड्रिंक मेगन फॉक्स की तरफ उछालते नजर आ रहे हैं। इसके बाद मशीन गन केली और मैकग्रेगर के बीच झड़प सी नजर आ रही है। इस झड़प को आगे बढ़ने से रोकने के लिए फौरन वहां सिक्यॉरिटी गार्ड्स पहुंच गए और उन्हें रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हालांकि, इस झड़प की वजह क्या रही इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि, इस घटना के बाद भी मेगन और केली रुके नहीं और उन्होंने रेड कार्पेट पर एक-दूसरे के साथ खूब जमकर पोज़ दिए। मेगन फॉक्स इस अवॉर्ड शो में अपने आउटफिट को लेकर काफी चर्चा में छाई रहीं। मेगन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी अपनी कई स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं।