Sunday, March 29, 2020

'I Love Rock N Roll' सॉन्‍ग फेम Alan Merrill की कोरोना ने ली जान March 29, 2020 at 07:07PM

सोमवार सुबह की शुरुआत हॉलिवुड और संगीत की दुनिया के लिए बड़ी दुखद रही है। मशहूर सॉन्‍ग 'आई लव रॉक एन रोल' के सॉन्‍ग राइटर एलन मेरिल अब हमारे बीच नहीं हैं। कोरोना वायरस के कारण 69 की उम्र में उनकी मौत हो गई है। एलन वह शख्‍स थे, जिन्‍होंने न सिर्फ 'I Love Rock n Roll' सॉन्‍ग लिखा था बल्‍क‍ि उन्‍होंने ही इसे पहली बार परफॉर्म भी किया था। बाद में इस आइकनिक सॉन्‍ग को जोन जेट और 'द ब्‍लैकहार्ट्स' ने चुना था। बेटी ने दी मौत की खबर एलन मेरिल एक सॉन्‍ग राइटर होने के साथ-साथ गिटारिस्‍ट भी थे। एलन के मौत की खबर उनकी बेटी लाउरा ने फेसबुक पोस्‍ट के जरिए दुनिया को दी। एक लंबे पोस्‍ट में लाउरा ने भावुक होकर लिखा कि उनके पिता का कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। 'मुझे उनसे मिलने के लिए 2 मिनट दिया गया' लाउरा ने फेसबुक पर लिखा, 'कोरोना वायरस ने आज सुबह मेरे पिता की जान ले ली। मुझे दो मिनट का समय दिया गया था, ताकि क‍ि मैं उन्‍हें आख‍िरी बार मिल सकूं। वह बहुत शांत दिख रह थे। जब मैं उनसे मिलकर बाहर आई तब भी मुझे उम्‍मीद थी क‍ि वह बच जाएंगे।' एलन को श्रद्धांजलि दे रहे दोस्‍त और फैन्‍स एलन की मौत की खबर इंटरनेट पर आग की तरह फैली है। एलन और म्‍यूजिक के फैन्‍स उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जोन जेट ने भी एलन की फोटो ट्वीट करते उन पुराने दिनों को याद किया है, जब वह टीवी पर एलन के बैंड 'The Arrows' को परफॉर्म करते देखा करते थे।

No comments:

Post a Comment