अमेरिकन सिंगर और डिज्नी स्टार डेमी लवाटो (Demi Lovato)ने बताया है कि वह अपने टीनेज में जिंदगी के सबसे बुरे हादसे से गुजर चुकी हैं और तब उनके साथ रेप हुआ था। 28 साल की डेमी की यह भयानक कहानी उनकी जिंदगी पर बेस्ड डॉक्युमेंट्री (Demi Lovato: Dancing with the Devil) में नजर आनेवाली है, जो चार पार्ट की सीरीज़ है। People Magazine के मुताबिक, डेमी ने अपनी लाइफ से जुड़े ये भयानक राज इस डॉक्युमेंट्री में बताया है। इस फिल्म में डेमी ने साल 2008 जुलाई की उस रात की घटना के बारे में बताया है, जब उन्हें ऐसा लगा था कि अब वह खत्म हो गई हैं। डेमी ने कहा, 'न केवल मैंने ओवरडोज़ लिया, बल्कि मेरा फायदा भी उठाया गया था।' यहां यह भी बता दें कि डेनी लवाटो की दोस्ती कभी निक जोनस की अच्छी दोस्त हुआ करती थीं। हालांकि, निक ने प्रियंका चोपड़ा से अपनी शादी में डेमी को इन्वाइट नहीं किया था और इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। जुलाई 2018 में डेमी के क्लोज़ फ्रेंड रहे निक जोनस ने उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हुए ट्वीट भी किया था। डेमी उस वक्त रीहैब में थीं और प्रियंका चोपड़ा ने भी उनके लिए ट्वीट किया था। डेमी के एक फ्रेंड Sirah Mitchell ने उस ड्रग डीलर के करतूतों के बारे में डॉक्युमेंट्री में बताया और कहा कि उसने डेमी को उस हेरोइन दी गई थी। उन्होंने बताया, 'यह हेरोइन fentanyl से भरा था और बाद में उसने इन्हें मरने के लिए छोड़ दिया। डेमी लवाटो ने बताया, 'मैं नेकेड पड़ी थी, उसने मेरा फायदा उठाकर मुझे मरने के लिए छोड़ दिया था। जब हॉस्पिटल में मेरी आंख खुली तो उन्होंने पूछा कि क्या उसने सहमति से मेरे साथ सेक्स किया था? एक प्लैश मेरे मन में था उसका और मेरे मुंह से निकला- हां।' इसके बाद उन्होंने बताया कि इस ओवरडोज़ के एक महीने बाद उन्हें लगा कि आप उस स्टेट ऑफ माइंड में रहते ही नहीं कि सहमति से फैसला ले सकें। लवाटो ने बताया कि उस रात रेप की वजह से उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खो दी और इस हादसे ने उन्हें अंदर तक तोड़कर रख दिया था। पीपल मैगज़ीन में बताया गया है कि इस ट्रॉमा को याद कर लवाटो काफी इमोशनल नजर आईं। लवाटो अपने ड्रग और अल्कोहल अडिक्शन के बारे में खुलकर बोलती रही हैं औऱ साल 2017 में भी उन्होंने अपने यूट्यूब ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्री 'सिम्पली कॉम्प्लिकेटेड' में भी इस बारे में काफी कुछ बताया था।