प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने मिस वर्ल्ड बनने के बाद बॉलिवुड में 2003 में कदम रखे थे। कुछ ही फिल्मों के बाद वह छा गईं और कई यादगार रोल किए। प्रियंका ने हॉलिवुड में भी अपने काम के जरिए एक अलग पहचान बनाई है। वह इस वक्त '' को लेकर चर्चा बटोर रहीं हैं। प्रियंका चोपड़ा को भले ही इस बात की खुशी है कि उन्हें अब हॉलिवुड में 'मनचाहा काम' मिल रहा है, पर दुख है कि अभी भी साउथ ऐशियन ऐक्टर्स को हॉलिवुड में काम पाने के लिए लड़ना पड़ता है। प्रियंका चोपड़ा जोनस ने हाल ही हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में इस पर बात की और साथ ही 'The Matrix Resurrections' में काम करने के दौरान की मजेदार बातें भी शेयर कीं। प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया था कि अमेरिका में एक इंडियन ऐक्टर के रूप में आप इस बात को लेकर मुखर रही हो कि अगर वाकई हम वैश्विक बनने की इच्छा रखते हैं तो समाज को रंग-भेद से ऊपर उठना होगा और हॉलिवुड में भी इसका समावेश बहुत जरूरी है। क्या आपने कोई बदलाव देखा? पढ़ें: लीड रोल के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है इसके जवाब में प्रियंका ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह सही है। मुझे लगता है कि अलग रंग के लोगों के लिए अवसर पैदा करने के लिए लोगों को ईमानदार होने की जरूरत है। साउथ ऐशियन ऐक्टर्स के रूप में हमारे पास अभी हॉलिवुड के पर्याप्त मौके नहीं हैं। बड़ी कमर्शल फिल्मों में लीड रोल या फिर प्रमुख किरदार पाने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है। इसमें बहुत काम लगता है।' 10 सालों से हॉलिवुड में, अब जाकर मिला मनचाहा काम प्रियंका ने आगे कहा, 'मैं लगभग 10 सालों से हॉलिवुड में काम कर रही हूं और अब जाकर मैं फाइनली वह काम कर रही हूं जो करना चाहती थी। दुनिया को उस टैलंट और पहचान के बारे में एजुकेट करने में बहुत मेहनत लगती है, जो साउथ एशियन ऐक्टर्स में है। हम दुनिया की आबादी का पांचवां हिस्सा हैं, लेकिन आप वह चीज अंग्रेजी भाषा के मनोरंजन में नहीं देखते। मुझे उम्मीद है कि मैं और ज्यादा अवसर पाने की जिम्मेदारी को बखूबी अपने कंधों पर उठा सकूं। मुझे अपने लिए भी ऐसे मौके पाने में बहुत मेहनत करनी पड़ी।' पढ़ें: वहीं 'मैट्रिक्स' में ऐक्टर कीनू रीव्स () संग काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा, 'मैं 'मैट्रिक्स' में थी और उसी से डरी हुई थी। मेरे सारे सीन एक ही रात में थे। सारे सीन में बहुत सारे शब्द, बहुत सारी बातें बोलनी थीं। मेरे पास सिर्फ 45 मिनट ही थे तो इसलिए मेरा पूरा ध्यान अपने काम पर ही था। मैं अच्छी तरह से रिहर्सल करके गई थी, लेकिन पूरी कास्ट और डायरेक्टर Lana Wachowski के सामने नर्वस थी। तब मैंने खुद से कहा, 'मैंने यह काम 21 सालों तक किया है। तब जाकर मुझे यह मौका मिला है।' और वाकई ऐसा था। जब आप एक बड़ी लीग में लड़ रहे होते हो तो आपको अपनी कमर अच्छी तरह कस लेनी चाहिए। फिल्म पूरी करने के बाद मैंने इसे प्रमोट करना शुरू किया।' 'The Matrix Resurrections' आज यानी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में प्रियंका के अलावा Carrie-Anne Moss, Jonathan Groff के अलावा कई कलाकार हैं। 'मैट्रिक्स फ्रेंचाइजी' की पहली फिल्म 20 साल पहले 1999 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 2003 में 'द मैट्रिक्स रीलोडेड' और फिर उसी साल 2003 में ही 'द मैट्रिक्स रिवॉल्यूशन' रिलीज हुई थी।