'Harry Potter and the Half-Blood Prince' ऐक्टर पॉल रिटर (Paul Ritter) आखिरकार ब्रेन ट्यूमर की जंग हार चुके हैं। ब्रेन ट्यूमर से चल रही जंग के बीच उन्होंने सोमवार शाम को आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। पॉल रिटर () 54 साल के थे और उनकी टीम के प्रतिनिधि ने निधन की खबर मीडिया को दी है। हालांकि, पॉल ने सुकून से अंतिम सांस ली और ब्रेन ट्यूमर के बावजूद अंतिम समय में उन तकलीफों से दूर रहे जैसा अक्सर इस बीमारी के मरीजों को झेलना पड़ता है। पॉल की फैमिली में उनकी वाइफ पॉली और बच्चे फ्रैंक व नोह हैं। पॉल जबरदस्त टैलंटेड ऐक्टर में गिने जाते हैं और उन्होंने स्टेज से लेकर स्क्रीन तक पर कई शानदार किरदारों को बड़ी ही खूबसूरती से जिया है। पॉल की कमी को इंडस्ट्री में कभी भी भरा नहीं जा सकता है। उनके निधन की खबर लगते हैं हॉलिवुड इंडस्ट्री से ऐक्टर्स और उनके फ्रेंड्स उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पॉल ने अपनी इस बीमारी के बारे में कभी किसी को कोई जानकारी नहीं दी थी और इसी वजह से उनके निधन की खबर ने फैन्स और अपनों को हैरान कर रखा है।