Tuesday, February 22, 2022

ब्रिटनी स्पीयर्स खोलेंगी अपनी जिंदगी के सबसे बड़े राज, 112 करोड़ में की बहुत बड़ी डील February 22, 2022 at 07:06PM

हॉलिवुड की सबसे पॉप्युलर पॉप सिंगर (Britney Spears) अब जल्द ही अपने जिंदगी के कई गहरे राज खोलने वाली हैं और इसके लिए उन्होंने करोड़ों में डील की है। ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears memoir) अब एक राइटर बनने जा रही हैं। 'Page Six' की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटनी स्पीयर्स अब एक किताब लिखेंगी, जिसके लिए उन्होंने पब्लिशिंग दिग्गज Simon & Schuster के साथ डील की है। 112 करोड़ में डील, खुलेंगे कई राज यह किताब ऐसे वक्त में आ रही है, जब 3 महीने पहले ही ब्रिटनी स्पीयर्स को पिता की 'कन्जर्वेटरशिप' से आजादी मिली है। Simon & Schuster ने ब्रिटनी स्पीयर्स की जिंदगी पर किताब लिखने का राइट ले लिया है। इसमें उनकी लाइफ, रिलेशनशिप से लेकर करियर, फैमिली और विवादों तक को लेकर खुलासा किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील 15 मिलियन USD यानी करीब 112 करोड़ में तय की गई है। पढ़ें: 3 महीने पहले पिता के संरक्षण से मिली आजादी बता दें कि 3 महीने पहले ही ब्रिटनी को उनके पिता जेमी स्पीयर्स की 13 साल की कन्जर्वेटरशिप से आजाद किया गया था। अमेरिकी कानून के मुताबिक, किसी बुजुर्ग या मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को उसके कामकाज निपटाने के लिए कोर्ट की तरफ से एक गार्जियन यानी अभिभावक नियुक्त किया जाता है। इसे ही 'कन्जर्वेटरशिप' कहा जाता है। 2008 में इस कारण पिता को मिली थी कन्जर्वेटरशिप ब्रिटनी स्पीयर्स ने पिछले साल यानी जून 2021 में पिता की गार्जियनशिप से आजादी की मांग की थी। तब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहानी बताई थी। ब्रिटनी ने कहा था कि वह सो नहीं पाती हैं और हर दिन रोती हैं। इसलिए उन्हें पिता के संरक्षण से आजादी चाहिए। बता दें कि ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता जेमी स्पीयर्स 2008 से सिंगर के पैसों और उनकी पर्सनल लाइफ पर अधिकार रखे हुए थे। जेमी को उस वक्त इसलिए ब्रिटनी की 'कन्जर्वेटरशिप' दी गई थी क्योंकि उस वक्त वह मानसिक समस्याओं से जूझ रही थीं। उस वक्त ब्रिटनी स्पीयर्स से उनके बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी तक ले ली गई थी।