बहुत कम लोग ही ऐसे होंगे जिन्हें का कॉमिक किरदार पसंद नहीं आया होगा। इस किरदार के साथ ब्रिटिश ऐक्टर दुनियाभर में मशहूर हो गए। रोवन ने बहुत सारी फिल्मों और नाटकों में काम किया है लेकिन उन्हें आज भी दुनियाभर में मिस्टर बीन के रूप में पहचाना जाता है। अब रोवन ने कहा है कि वह कभी भी मिस्टर बीन का किरदार नहीं निभाएंगे। रोवन एटकिंसन ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि अब वह कभी भी मिस्टर बीन का किरदार नहीं निभाएंगे। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वह इसी किरदार पर बन रही एक ऐनिमेटेड सीरीज में अपनी आवाज जरूर देंगे। रोवन ने कहा, 'मेरे लिए केवल आवाज के तौर पर यह किरदार निभाना आसान है। मुझे अब इस किरदार को निभाने में मजा नहीं आता है। इस किरदार को निभाने के लिए जो जिम्मेदारी उठानी पड़ती है वह बहुत भारी है।' रोवन एटकिंसन ने आगे कहा कि मिस्टर बीन का किरदार निभाना बहुत ही तनावपूर्ण और थकानेवाला होता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब इस किरदार को खत्म कर देना चाहते हैं। बता दें कि मिस्टर बीन का किरदार टीवी पर पहली बार 1990 में दिखाई दिया था। उसके बाद यह किरदार दुनियाभर में मशहूर हो गया। इस किरदार की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मिस्टर बीन का फेसबुक पेज दुनियाभर में सबसे ज्यादा लाइक किए गए पेजेस में 10वें नंबर पर आता है।
Tuesday, January 5, 2021
Tanya Roberts Death: जिंदगी की जंग हार गईं 'बॉन्ड गर्ल' तान्या रॉबर्ट्स, सोमवार रात हो गया निधन January 05, 2021 at 08:41PM
पिछले दिनों खबर आई थी कि हॉलिवुड ऐक्ट्रेस को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अब पता चला है कि सोमवार रात उनका निधन हो गया है। पहले भी उनकी निधन की खबरें आई थीं लेकिन तब तक तान्या वेंटिलेटर पर थीं। बहुत कोशिशों के बाद भी 'बॉन्ड गर्ल' तान्या रॉबर्ट्स को बचाया नहीं जा सका। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, तान्या रॉबर्ट्स के लॉन्ग टाइम पार्टनर लान्स ओ ब्रायन ने मंगलवार को बताया कि तान्या का सोमवार रात निधन हो गया। उन्हें यूटीआई इन्फेक्शन की समस्या थी जो उनकी किडनी, लिवर और गॉलब्लैडर के रास्ते खून तक फैल गया था। पहले तान्या के निधन की गलत खबर दुनियाभर में फैल गई थी। बाद में हॉस्पिटल स्टाफ ने यह बात स्पष्ट की थी कि तब तक तान्या का निधन नहीं हुआ था। तान्या रॉबर्ट्स का असली नाम विक्टोरिया लीग ब्लम था। उन्होंने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था और 1975 में हॉरर फिल्म 'फोर्स्ड एंट्री' से ऐक्टिंग में डेब्यू किया था। तान्या ने डिटेक्टिव शो 'चार्लीज ऐंजिल्स' में भी काम किया था।
किम कार्दशियन अपने पति कान्ये वेस्ट से ले रही हैं तलाक? कई महीनों से दोनों रह रहे हैं अलग January 05, 2021 at 06:46PM
मशहूर अमेरिकन सिलेब्रिटी के फैन्स पूरी दुनिया में हैं। सोशल मीडिया पर किम कार्दशियन के फोटो और वीडियो बहुत पसंद किए जाते हैं। अब खबर आ रही है कि किम अपने पति कान्ये वेस्ट से तलाक ले सकती हैं। दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों इस समय अलग रह रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रिऐलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन इस समय अपने 4 बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही हैं जबकि उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट इस समय वीयोमिंग में अपने फार्म हाउस में वक्त गुजार रहे हैं। खबर है कि इन दोनों की 7 साल की शादी खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी है। दोनों की शादी मई 2014 में हुई थी और बताया जा रहा है कि कान्ये वेस्ट डिवॉर्स फाइल करने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो किम ने खुद ही कान्ये से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि कान्ये ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह कब डिवॉर्स फाइल करेंगे। पिछले कुछ महीने से किम और कान्ये दोनों अलग रह रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर भी कई महीनों से किम और कान्ये की साथ में तस्वीरें नहीं दिखाई दी हैं। वैसे अक्सर किम अपने पति कान्ये के साथ तस्वीरें शेयर किया करती थीं।
Photo: ऑस्कर जीत चुकीं एमा स्टोन बेबी बंप के साथ आईं सामने, जल्द होगा पहले बच्चे का जन्म January 04, 2021 at 11:41PM
हॉलिवुड की ऑस्कर विनिंग ऐक्ट्रेस प्रेगनेंट हैं और जल्द ही उनके पहले बच्चे का जन्म होगा। हाल में एमा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि एमा के प्रेगनेंट होने के कयास पहले से सामने आ रहे थे लेकिन अब तस्वीरें सामने आने के बाद कन्फर्म हो गया है। एमा के फोटो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं और फैन्स उन्हें बधाई और शुभकामनाओं के संदेश भेज रहे हैं। बता दें कि पिछले साल सितंबर के महीने से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि एमा प्रेगनेंट हैं। तब एमा का हल्का सा बेबी बंप दिखना शुरू हो चुका था मगर एमा इसे छिपाए हुई थीं। एमा ने अपने मंगेतर के साथ चुपचाप शादी कर ली थी जिसके कारण ऐसे कयास और ज्यादा लगाए जा रहे थे। वैसे एमा और डेव शादी करने वाले थे मगर कोरोना वायरस के कारण उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी। सुपरहिट फिल्म '' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकीं एमा की अगली फिल्म अब 'बेबीलोन' होगी। इसका डायरेक्शन 'ला ला लैंड' बनाने वाले डायरेक्टर डैमियन साजेल करेंगे। इसके अलावा एमा टॉम हॉलैंड के लीड रोल वाली 'स्पाइडर मैन 3' में कैमियो निभाती नजर आ सकती हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)