Monday, February 1, 2021

किम कार्दशियन ने दिखाई वकेशन से बिकीनी वाली अपनी तस्वीर, फैन्स पूछ रहे हसबैंड कान्ये वेस्ट को लेकर सवाल February 01, 2021 at 08:16PM

किम कार्दशियन (Kim Kardashian) इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हैं। इस बीच किम कार्दशियन की बिकीनी वाली एक तस्वीर सुर्खियां बटोर रही हैं। खबर है कि किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट के रिश्तों में दरार आ गई है और नौबत अब तलाक तक पहुंच चुकी है। कुछ सप्ताह पहले किम और कान्ये के बीच तलाक (Kim Kardashian and Kanye West were heading for divorce) की खबरें सामने आईं और अब लोग इससे जुड़े अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच किम ने कुछ ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जिससे ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच चीजें अभी भी ठीक हैं। किम ने इंस्टाग्राम पर ब्राउन बिकीनी वाली तस्वीर शेयर की है और इसके साथ जो कैप्शन लिखा है उसपर लोगों की निगाहें टिक रही हैं। इस तस्वीर के साथ किम ने लिखा है- जस्ट चिलिंग। इस तस्वीर पर फैन्स लगातार कॉमेंट कर रहे हैं। फैन्स उम्मीद जताने लगे हैं कि क्या ये दोनों फिर साथ हो रहे हैं? हालांकि, कुछ फैन्स ने कहा है कि किम ने बताया है कि वह अब सिंगल हैं। लोगों ने उनके पहनावे पर भी कॉमेंट किया है। एक ने कहा है कि- वह अब भी ये पहन रही हैं, मुझे लगा था कि अब वह ट्रेंडी नहीं रह जाएंगी। बता दें कि किम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की थींस जिनमें उनके हाथ से वेडिंग रिंग गायब थी। इससे पहले खबर थी कि किम अपने पति कान्ये वेस्ट से तलाक ले सकती हैं। बताया जा रहा है कि दोनों इस समय अलग रह रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रिऐलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन इस समय अपने 4 बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही हैं जबकि उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट इस समय वीयोमिंग में अपने फार्म हाउस में वक्त गुजार रहे हैं। खबर है कि इन दोनों की 7 साल की शादी खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी है। दोनों की शादी मई 2014 में हुई थी और बताया जा रहा है कि कान्ये वेस्ट डिवॉर्स फाइल करने की तैयारी कर रहे हैं। किम ने खुद ही कान्ये से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि कान्ये ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह कब डिवॉर्स फाइल करेंगे। वहीं यूएस वीकली ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि किम तलाक को लेकर इस वक्त किसी फाइनैंशल अडवाइजर से सलाह ले रही हैं कि एग्जिट प्लान में उनके लिए क्या बेहतर रहेगा।