कैनेडियन ऐक्टर (Ryan Reynolds) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह भारत के फैंस से कह रहे हैं कि हॉलिवुड फिल्म बॉलिवुड से प्रभावित हैं। रयान रेनॉल्ड्स की फिल्म का प्रमोशनल वीडियो () यूट्यूब पर शेयर किया गया है। वीडियो में फिल्म के खतरनाक सीन्स दिखाई देते हैं। वीडियो के आखिर में रयान रेनॉल्ड्स कहते हैं, 'अगर आप सोच रहे हैं कि हॉलिवुड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड की नकल कर रहा है? तो इसका जवाब हां है और हमें इसमें कोई शर्म नहीं है।' साल 2019 में एक इंटरव्यू में रयान रेनॉल्ड्स ने कहा था कि वह भारतीय संस्कृति और भारतीय सिनेमा के फैन थे। रयान रेनॉल्ड्स ने कहा था, 'मुझे भारतीय संस्कृति और फिल्में पसंद हैं। मुझे लगता है कि सिनेमा में भारत से बड़ा कोई योगदान नहीं है। जब मैं बच्चा था तो मुझे भारत की कुछ फिल्म देखने को मिलीं। मुझे भारत आना और अपने फैंस से मिलना अच्छा लगता है।' रयान रेनॉल्ड्स की फिल्म Free Guy भारत में 17 सिंतबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। ये फिल्म एक बैंक टेलर के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स बैंक टेलर का रोल कर रहे हैं। जब उसको पता चलता है कि उसकी दुनिया खत्म हो रही है तो वह हीरो बनने की और दिन बचाने का फैसला करता है।
Friday, September 17, 2021
Success Story: 6 साल की उम्र में नाई की दुकान से चमकी थी किस्मत, Nick Jonas ऐसे बने सुपरस्टार September 17, 2021 at 12:39AM
प्रियंका चोपड़ा () के पति निक जोनस (Nick Jonas) ने हाल ही अपना 29वां जन्मदिन मनाया। इतनी कम उम्र में ही निक जोनस ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे देख किसी को भी रश्क हो जाए। निक जोनस आज जिस मुकाम () पर हैं, वहां तक पहुंचने में उन्हें खूब मेहनत करनी पड़ी। कभी सोचा नहीं था कि सालों पहले जिस बच्चे को एक हेयर सलून में गाते हुए देखा गया, कभी यूं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा। निक जोनस का जन्म टेक्सस के डलास में हुआ था। उनके पिता एक सॉन्ग राइटर और म्यूजिशन हैं, जबकि मां भी एक सिंगर हैं। चूंकि घर में ही म्यूजिक का माहौल था, इसलिए निक जोनस की दिलचस्पी भी इसमें बढ़ गई। लेकिन निक जोनस का सिंगिग करियर कैसे शुरू हुआ, इसके पीछे भी मजेदार कहानी है। 6 साल की उम्र में हेयर सलून में खोज यह बात तब की है जब निक की उम्र मात्र 6 साल थी। एक दिन उनकी मां जब अपना हेयरकट लेने हेयर सलून पर गईं तो छोटे निक जोनस को भी साथ ले गईं। वहां मां हेयरकट लेने लगीं तो निक जोनस ने यूं ही बैठे-बैठे गाना शुरू कर दिया। 6 साल के उस छोटे से बच्चे की आवाज को सुनकर सभी हैरान रह गए। हर किसी ने कहा कि निक में सिंगर बनने की काबिलियत है। 7 साल की उम्र में ब्रॉडवे में एंट्री इसके बाद निक जोनस को उनके पैंरंट्स ने एक प्रफेशनल शो बिजनस मैनेजर के पास भेज दिया। मात्र 7 साल की उम्र में निक जोनस ने ब्रॉडवे पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया। निक जोनस ने तब टाइनी टिम, लिटिल जेक और टिप पॉट्स जैसे कैरेक्टर्स प्ले किए। इनके लिए उन्होंने खूब तारीफें भी बटोरीं। ब्रॉडवे के लिए गाते-गाते ही निक जोनस ने उस नन्ही सी उम्र में पापा के साथ मिलकर एक गाना लिखा। इस गाने को बाद में उनके डेब्यू सिंगल के तौर पर रिलीज किया गया। भाइयों के साथ मिलकर दिए हिट गाने जहां निक को गाना गाने और लिखने का शौक था, वहीं उनके दोनों भाइयों केविन (Kevin Jonas) और जो जोनस (Joe Jonas) बचपन से ही म्यूजिक प्ले करती थी। तीनों भाइयों की यही खासियत उन्हें साथ ले आई और फिर 'द जोनस ब्रदर्स' (The ) के नाम से बैंड बना। निक जोनस ने फिर दोनों भाइयों के साथ मिलकर कई गाने लिखे जो ब्लॉकबस्टर साबित हुए। साल 2009 तक निक जोनस से भाइयों के साथ मिलकर हिट गाने दिए, लेकिन 2010 में उन्होंने सोलो करियर शुरू करने का फैसला किया। 2010 में वो फैसला और बदल गया पूरा करियर अकेले अपने दम पर कुछ करने का जज्बा लिए निक जोनस साल 2010 में नई राह पर निकल पड़े। उन्होंने 'Nick Jonas & The Administration' के नाम से बैंड बनाया और टूर पर निकल पड़े। इस टूर के जरिए निक जोनस ने साबित कर दिया कि भाइयों के सपॉर्ट के बिना भी कुछ हैं। उनकी अपनी भी एक अलग पहचान है। बैंड टूटा पर हौसला नहीं साल 2013 में निक जोनस और उनके दोनों भाइयों द्वारा बनाया बैंड 'द जोनस ब्रदर्स' टूट गया। बैंड के टूटने पर कई तरह की अफवाहें सामने आईं। यह तक कहा गया कि तीनों भाइयों में आपसी मतभेद के कारण बैंड टूटा। लेकिन निक जोनस ने उन अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अगले स्टूडियो एल्बम पर काम करने लगे। 2019 में 'द जोनस ब्रदर्स' का जलवा लेकिन 2019 में निक जोनस एक बार फिर अपने भाइयों के साथ जुड़ गए और तब 'द जोनस ब्रदर्स' ने 'सकर' (Sucker) नाम से नया सिंगल रिलीज किया। इसके कुछ वक्त बाद ही बैंड ने अपना पांचवा स्टूडियो एल्बम रिलीज किया जो हिट रहा। फिल्मों में धमाल दिखा चुके निक जोनस म्यूजिक की दुनिया में छा जाने के बाद निक जोनस ने ऐक्टिंग की दुनिया में भी अपने जलवे दिखाए। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें 'कैंप रॉक', 'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल', 'मिडवे' और 'अगलीडॉल्स' जैसी कई और फिल्में शामिल हैं।
Jane Powell Dead: मशहूर हॉलिवुड ऐक्ट्रेस जेन पॉवल का 92 साल की उम्र में निधन September 16, 2021 at 08:41PM
हॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस () हो गया है। जेन 92 साल की थीं। 'फॉक्स न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, जेन ने गुरुवार को विल्टन में आखिरी सांसें लीं। चालीस और पचास के दशक में जेन ने म्यूजिकल फिल्मों से खूब पॉप्युलैरिटी बटोरी थी। उम्र के कारण वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। डॉक्टर्स ने इसे 'नैचुरल डेथ' करार दिया है। इन दो फिल्मों ने दी थी शुरुआती सफलता'रॉयल वेडिंग' और 'सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स' जैसी फिल्मों की ऐक्ट्रेस ने अपने करियर में कई दिग्गज ऐक्टर्स के साथ काम किया। जेन के परिवार की प्रवक्ता सुजन ग्रैंजर ने ऐक्ट्रेस की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि जेन ने विल्टन में अपने घर में आखिरी सांसें ली हैं। जेन पहली बार चर्चा में तब आई थीं, जब 1951 में उनकी फिल्म 'रॉयल वेडिंग' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने फ्रेड एस्टेयर के साथ जबरदस्त डांस किया था। ऐक्ट्रेस ही नहीं बेहतरीन स्टेज परफॉर्मर भी थीं जेन जेन पॉवल ने राष्ट्रपति हैरी एस. ट्रूमैन के उद्घाटन बॉल में भी गाना गाया था। यही नहीं उन्हें एलिजाबेथ टेलर की पहली शादी में ब्राइड्समेड बनने का भी मौका मिला था। जेन पॉवल सिनेमा के साथ ही अपने स्टेज परफॉर्मेंसेज के लिए खूब पहचानी जाती थीं। हिट रोड प्रोडक्शंस के 'द साउंड ऑफ म्यूजिक', 'ओक्लाहोमा!', 'माई फेयर लेडी एंड कैरॉसल' जैसी म्यूजिकल फिल्मों में उन्होंने बहुत ही बेहतरीन काम किया। जेन ने की थीं पांच शादियां, पीछे तीन बच्चे संभालेंगे विरासतजेन हॉलिवुड के गोल्डन ऐज कहे जाने वाले 40 और 50 के दशक के उन गिने-चुने ऐक्टर्स में शुमार थीं, जिन्होंने जीवन में 21वीं शताब्दी को देखा। जेन ने आखिरी बार साल 2010 में हॉलिवुड बॉल में पिंक मार्टिनी के साथ परफॉर्म किया था। पर्सनल लाइफ में जेन अपनी पांच शादियों के लिए भी चर्चा में रहीं। उनके पहले पति गैरी स्टीफन थे, जो आइस स्कैटिंग में ओलंपिक चैम्पियन रहे। जेन अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गई हैं। उनकी दो पोतियां भी हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)