और की पूरी दुनिया में लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। ये दोनों बेहतरीन सिंगर ही नहीं बल्कि बेहतरीन डांसर भी हैं। जब ये दोनों एक साथ स्टेज पर परफॉर्म करें तो तहलका होना स्वाभाविक है। ऐसा ही हुआ सनडे सुपर बाउल के हाफटाइम शो में। मियामी में हुए इस परफॉर्मेंस के विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। रूबी रेड आउटफिट के साथ मैचिंग बूट्स में पहुंची शकीरा ने अपनी टीम के साथ अपने सुपरहिट सॉन्ग्स 'वैनएवर वेयरएवर' और 'हिप्स डोन्ट लाय' पर परफॉर्म किया। शकीरा के बाद जेनिफर लोपेज परफॉर्मेंस देने के लिए आईं। ब्लैक लेदर आउटफिट में जेनिफर ने स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। देखें, इस परफॉर्मेंस का विडियो: जेनिफर और शकीरा की परफॉर्मेंस की बॉलिवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा भी दीवानी हो गईं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वाह, हाफटाइम शो...इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इन दो पावरफुल विमिन को एक साथ देखना अविश्वसनीय अनुभव था। शकीरा आप पूरे जोश में थीं। जेनिफर लोपेज मेरे पास आपके लिए शब्द नहीं हैं। हम इसके लायक नहीं हैं। बेहतरीन।'
Sunday, February 2, 2020
ऐक्ट्रेस ऐम्बर हर्ड ने कहा- हां, एक्स हज्बंड जॉनी डेप को पीटा था February 02, 2020 at 01:12AM
2017 में एक-दूसरे से अलग हुए एक्स कपल ऐम्बर हर्ड और जॉनी डेप एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इसकी वजह एक वेबसाइट है जिसने दोनों के रिलेशनशिप पर एक ऑडियो टेप के जरिए चौंकाने वाली जानकारियों का खुलासा किया है। 'एक्वामैन' ऐक्ट्रेस जिन्होंने 18 महीने की शादी के दौरान डेप पर मारपीट का आरोप लगाते हुए डिवॉर्स फाइल किया था, अब नए ऑडियो में उन्हें यह स्वीकार करते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने डेप को मारा। यही नहीं, 2015 में हुई इस बातचीत से कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। मुक्का नहीं मार पाने का अफसोस!ऑडियो में ऐम्बर कहती हैं, 'मुझे खेद है कि मैंने आपको प्रॉपर तरीके से थप्पड़ नहीं मारा। मैं आपको मार रही थी लेकिन पंच करने जैसा नहीं था। मुझे नहीं मालूम कि मेरे हाथ की गति क्या थी लेकिन आप ठीक थे। मैंने आपको चोट नहीं पहुंचाई। मैंने आपको मुक्का नहीं मारा।' जॉनी डेप के सपॉर्ट में लोग ऐम्बर ने आगे कहा, 'आप बच्चे हो। जॉनी, आप बड़े हो जाओ।' इस बीच डेप ने ऐम्बर के खिलाफ 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा किया है क्योंकि उन्होंने डेप पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। दूसरी तरफ इस मामले के सामने आने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर आग बबूला हो रहे हैं और Justice for Johnny Depp ट्रेंड हो रहा है।
शादी के 12 दिन बाद ही पति से अलग हुईं पामेला एंडरसन, हो चुकी हैं 5 शादियां February 02, 2020 at 01:10AM
हॉलिवुड की पॉप्युलर स्टार पामेला एंडरसन ने 20 जनवरी को प्रड्यूसर जॉन पीटर्स से शादी की थी, जो किसी जमाने में हेयरड्रेसर रहे थे। यह शादी एक बेहद निजी समारोह में हुई थी। दिलचस्प बात यह थी कि पामेला की यह पांचवी शादी थी। लेकिन शादी के 12 दिन बाद ही दोनों पामेला और जॉन अलग हो गए। ब्रेक लेना चाहती थीं पामेला, इसलिए हुईं अलग द हॉलिवुड रिपोर्टर की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व 'बेवॉच' स्टार यानी पामेला ब्रेक लेना चाहती थीं और इसीलिए उन्होंने जॉन पीटर्स के साथ 12 दिन पहले हुई शादी को तोड़ दिया। पामेला ने कहा कि उनके और जॉन के यूनियन को लोगों का जो प्यार मिला उससे वह बहुत खुश हैं। लेकिन अब उन दोनों ने यह जानने के लिए कि उन्हें एक-दूसरे से और इस जिंदगी से क्या चाहिए, कुछ वक्त का ब्रेक लिया है। इसमें उन्हें फैन्स का पूरा सपॉर्ट चाहिए। जॉन से पहले 4 शादियां कर चुकी हैं पामेला बता दें कि जॉन पीटर्स से पहले पामेला एंडरसन की 4 शादियां हो चुकी हैं। 52 वर्षीय पामेला ने पहली शादी अमेरिकन म्यूजिशयन टॉमी ली से की थी। शादी के तीन साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद पामेला ने किड रॉक से शादी की। रॉक से भी शादी टूट गई तो उन्होंने फिल्म प्रड्यूसर रिक सोलोमन से शादी कर ली। बाद में उनका सोलोमन से भी तलाक हुआ था। पर फिर पैचअप कर लिया था। लेकिन वह पैचअप भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला। कुछ ऐसा ही अब पामेला की हालिया शादी में हुआ है। 20 जनवरी को जॉन पीटर्स से शादी की और अब दोनों अलग हो गए हैं। पामेला 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उस वक्त वह शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स में से एक थीं।
Subscribe to:
Posts (Atom)