Monday, April 26, 2021

13 करोड़ 41 लाख रुपये में बिका कान्‍ये वेस्‍ट का काला जूता, इसमें ऐसा क्‍या है भाई? April 26, 2021 at 08:18PM

मशहूर रैपर कान्‍ये वेस्‍ट () निजी जिंदगी में किम कार्दश‍ियन के साथ तलाक के कारण चर्चा में रहे हैं। लेकिन अब उनके स्‍नीकर शूज (Sneakers Shoes) ने सुर्ख‍ियां बटोरी हैं। कान्‍ये वेस्‍ट का एक जूता 1.8 मिलियन डॉलर यानी 13 करोड़ 41 लाख रुपये से अध‍िक कीमत में बेचा गया है। यह किसी भी स्‍नीकर शूज की बिक्री कीमत का नया रिकॉर्ड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कान्‍ये ने यह Nike Air Yeezy 1s जूता ग्रैमी अवॉर्ड्स में पहना था। पिछले रिकॉर्ड से तीन गुना कीमतइससे पहले अगस्‍त 2020 में हुई एक नीलामी में Nike Air Jordan 1s जूते ने सबसे महंगी कीमत में बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था। उस जूते को 6.15 लाख डॉलर में नीलाम किया गया था। लेकिन कान्‍ये का जूता करीब तीन गुना अध‍िक कीमत में नीलाम हुआ है, जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। 2008 ग्रैमी अवॉर्ड्स में कान्‍ये ने पहने थे ये जूते 'Sotheby' के मुताबिक, 'इस स्‍नीकर ने बिक्री के मामले में सार्वजनिक रूप से रिकॉर्ड की गई सबसे अध‍िक कीमत हासिल की है। 2008 के ग्रैमी अवार्ड्स के दौरान कान्‍ये ने इस काले हाई-टॉप Nike Air Yeezy 1s को पहना था। तब उन्‍होंने 'हे मामा' और 'स्ट्रॉन्गर' गाने पर परफॉर्म किया था। Nike और कान्‍ये में हुई थी डीलबता दें कि यह स्‍नीकर शू नाइकी और कान्‍ये वेस्ट के बीच एक सहयोग का हिस्सा था। यह एक प्रोटोटाइप था, जिसके मॉडल को अप्रैल 2009 तक बाजार में बिक्री के लिए नहीं उतारा गया था। कान्‍ये के इस जूते को नीलामी में RARES ने खरीदा। यह एक स्‍नीकर इनवेस्‍टमेंट मार्केटप्‍लेस है, जो लोगों को दुर्लभ ए‍थलिटिक जूते खरीदने का मौका देता है। किसने खरीदा कोई भी शख्‍स RARES से इन जूतों को खरीद सकता है। लेकिन इसके लिए उस शख्‍स को कंपनी के शेयर्स खरीदने होंगे और निवेशक बनना होगा। पूर्व अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी गेरोम सैप ने मार्च में RARES के जरिए स्नीकर कलेक्टर रयान चांग से एक प्राइवेट सेल के जरिए ये Nike Air Yeezy 1s जूते खरीदे हैं।