हॉलिवुड ऐक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट (Kristen Stewart) ने 'ट्वावाइट' (Twilight) फिल्म सीरीज से धमाकेदार डेब्यू किया था। आज भी उन्हें इस फिल्म के किरदार बेला स्वॉन के तौर पर पहचाना जाता है। 9 अप्रैल 2021 को क्रिस्टन अपना 31वां बर्थडे मना रही हैं। क्रिस्टन अपने पहले को-स्टार रॉबर्ट पैटिसन (Robert Pattinson) को 10 साल से डेट कर रही हैं और उन्होंने कई मौकों पर अपने बारे में खुलकर बात की है। क्रिस्टिन ने एक बार यह भी कहा था कि वह रितिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ काम करना चाहती हैं। यही नहीं, वह चाहती हैं कि उनका बेटा भी रितिक रोशन जैसा हो। रितिक रोशन के साथ काम करना चाहती हैं क्रिस्टन साल 2012 की बात है जब क्रिस्टन के इंडियन फैन्स यह बात सुनकर चौंक गए थे कि वह बॉलिवुड फिल्म में भी काम कर सकती हैं। तब क्रिस्टन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बॉलिवुड में काम करना पसंद करेंगी। उन्होंने बताया था कि उनके पास कुछ अच्छी स्क्रिप्ट्स और ऑफर आए हैं। क्रिस्टन ने यह भी कहा था कि रितिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ काम करना चाहती हैं क्योंकि वह बेहद गुड-लुकिंग हैं। रितिक रोशन जैसा बेटा चाहती हैं क्रिस्टन क्रिस्टन ने रितिक की इतनी ही तारीफ नहीं की। उन्होंने आगे कहा कि अगर उनका कोई बेटा हो तो वह चाहती हैं कि वह रितिक रोशन जैसा दिखे। हालांकि क्रिस्टन ने यह भी कहा था कि वह अपने लड़के की आंखें केवल और केवल रॉबर्ट पैटिसन जैसी ही चाहती हैं। आज तक साथ काम नहीं कर सके क्रिस्टन-रितिक जब क्रिस्टन ने रितिक के साथ काम करने की इच्छा जताई थी तब उनसे पूछा भी गया था कि क्या दोनों जल्द ही साथ काम कर सकते हैं। इसके जवाब में रितिक ने कहा था कि उनके पास ऐसा कोई ऑफर नहीं आया है और न ही वह कभी क्रिस्टन से मिले हैं। हालांकि रितिक ने यह जरूर कहा था कि अगर कोई ऑफर आता है तो वह क्रिस्टन के साथ काम करना पसंद करेंगे। प्रिंसेज डायना के किरदार में नजर आएंगी क्रिस्टन फिल्म 'ट्वालाइट' की सीरीज से क्रिस्टन काफी हिट हो गई थीं। उनकी इस सीरीज को काफी पसंद भी किया गया था। क्रिस्टन के पास इस समय भी काफी ऑफर्स हैं मगर सबसे ज्यादा चर्चा में उनकी आने वाली फिल्म है जो ब्रिटेन की प्रिंसेज डायना की बायॉग्रफी है। सोशल मीडिया पर डायना के लुक में क्रिस्टन को देखकर फैन्स काफी उत्साहित हो गए थे। अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।