दुनिया भर में कोरोना वायरस ने अपना कहर मचाया हुआ है और इससे 2 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हॉलिवुड में कई सिलेब्स इस वायरस का शिकार हुए हैं। वहीं, कोरोना से संक्रमित होने वाले ऐक्टर ने प्लाज्मा डोनेट किया है। बता दें कि टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी दोनों को ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। ट्वीट में लिखी यह बात टॉम हैंक्स ने ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह प्लाज्मा डोनेट करते देखे जा सकता हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ये पिछले हफ्ते दिए गए प्लाज्मा का बैग है। इतना बड़ा बैग! पेपरवर्क के बाद प्लाज्मा डोनेट करना एक नैप लेने जितना आसाना होता है।' भारत में कनिका कपूर ने जाहिर की थी प्लाज्मा देने की इच्छा बता दें कि भारत में सिंगर कनिका कपूर ने भी प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जाहिर की थी। वह भारत की पहली सेलिब्रिटी थी जिन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। फिलहाल वह ठीक हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना संक्रमितों के इलाज में कोरोना वायरस से ठीक हो चुके लोगों का प्लाज्मा फायदेमंद साबित होगा। यह भी पढेंः टॉम हैंक्स की फिल्में बता दें कि दो बार ऑस्कर जीत चुके टॉम हैंक्स ने 'फॉरेस्ट गम्प', 'सेविंग द प्राइवेट रायन', 'कास्ट अवे', 'फिलाडेल्फिया', 'अ ब्यूटिफुल डे इन नेवरहुड' और 'कैप्टन फिलिप' जैसी फिल्मों में काम किया है।
Friday, May 1, 2020
मॉडल Gigi Hadid प्रेग्नेंट, बोलीं- मैं और बॉयफ्रेंड Zayn Malik नन्हें मेहमान के लिए बेहद खुश April 30, 2020 at 10:56PM
ने खुलासा किया है कि वह गर्भवती हैं और यह पल उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बॉयफ्रेंड सिंगर और वह खुद इस बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं। सुपर मॉडल ने कहा कि वह इस नन्हें मेहमान के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस खबर को लेकर फैंस के बीच अब खुद सुपर मॉडल आ गई हैं। इसके बाद से फैंस भी अब इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। वह भी अब नन्हें मेहमान के इंतजार में हैं। वैसे भी गायक Zayn Malik और सुपर मॉडल Gigi Hadid के बीच रिश्ते काफी बेहतर रहे हैं। फैंस दोनों को बहुत मानते रहे हैं। दोनों का साथ फैंस को पसंद रहा है। 'मैं नानी बनने को लेकर उत्साहित' Gigi Hadid की मां ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका पूरा परिवार इस जानकारी से बेहद खुश है। उन्हें उम्मीद है कि सितंबर तक उनकी बेटी मां बन जाएगी। Gigi Hadid की मां ने कहा कि चूंकि उन्होंने अपनी मां को बहुत जल्दी खो दिया था ऐसे में वह नानी की भूमिका में बेहद खुश होंगी और इसलिए अब वह ज्यादा बेसब्र हैं। दोनों अपने क्षेत्र में हैं कामयाब बता दें कि Zayn Malik और Gigi Hadid काफी दिनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। Gigi Hadid की गिनती उन मॉडल्स में होती है जिनकी काफी डिमांड रहती है। वहीं 27 साल के मलिक भी तेजी से गायिकी में उभर रहे हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)