लॉस एंजिलिस, पांच फरवरी (भाषा) पॉप स्टार लेडी गागा ने निवेशक माइकल पोलांस्की के साथ अपने संबंधों की घोषणा की। ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित गायिका ने सोमवार को एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा कर पोलांस्की के साथ अपने संबंधों की खबरों पर मोहर लगा दी। गागा ने लिखा, ‘‘ मियामी में हमने काफी मजे किए। मेरे सभी प्रशंसको को प्यार... आप बेहतरीन हैं।’’ गागा ‘एटीएंडटी टीवी सुपर सैटरडे नाइट’ में प्रस्तुती देने मियामी गईं थी। इससे पहले भी गागा और पोलांस्की कई मौकों पर हाथों में हाथ थामे नजर आ चुके हैं। ‘ई न्यूज’ की खबर के अनुसार पोलांस्की सैन फ्रांसिस्को के ‘पार्कर ग्रुप’ के सीईओ हैं।
Tuesday, February 4, 2020
जिम के बाहर किस करते हुए देखा गया यह हॉलिवुड कपल, तस्वीरें वायरल February 04, 2020 at 03:35AM
ऐक्टर और ऐक्ट्रेस को बीते सोमवार को लॉस ऐंजिलिस में एक जिम के बाहर एकसाथ देखा गया। यहां दोनों एक-दूसरे को किस करते नजर आए और अब यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोटोग्राफर्स ने इस नए कपल की कुछ ही पिक्चर्स क्लिक कीं जिनमें गैब्रिएला अपने लवर को बांहों में लिए हुए नजर आ रही हैं और लिऐम भी उसी जेस्चर में दिख रहे हैं। स्टाइलिश दिखे लिऐम और गैब्रिएला इस दौरान जहां लिऐम ब्लैक वर्कआउट शॉर्ट्स, वाइट टी-शर्ट और ग्रीन हुडी में दिखे तो गैब्रिएला कैजुअल लाइट वॉश जींस, वाइट टी-शर्ट और क्रीम कलर की जैकेट में नजर आईं। बता दें, यह कपल इस तरह दूसरी बार नजर आया है। कुछ हफ्तों पहले दोनों ऑस्ट्रेलियन बीच पर एक-दूसरे को किस करते हुए स्पॉट किए गए थे। पैरंट्स से भी की है मुलाकात लिऐम और गैब्रिएला की डेटिंग की चर्चा दिसंबर से शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों को एकसाथ कुछ ही टाइम देखा गया। बता दे, गैब्रिएला ने लिऐम के पैरंट्स से भी मुलाकात की है। रिपोर्ट्स की मानें तो लिऐम की मां इस रिश्ते से खुश हैं। लिऐम का एक्स वाइफ से डिवॉर्स फाइनल यह कपल इन दिनों लॉस ऐंजिलिस में हैं जहां लिऐम पहले अपनी एक्स वाइफ मिले सायरस के साथ रहते थे। दोनों का हाल ही में डिवॉर्स फाइनल हुआ है। मिले अब ऑस्ट्रेलियन म्यूजिशियन कोडी सिम्प्सन को डेट कर रही हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)