कोरोना से जारी जंग में दुनियाभर की सरकारों को अब सेलिब्रिटीज का भी साथ मिल रहा है। मशहूर हॉलिवुड सिंगर शॉन मेंडिस कोरोना संक्रमित बच्चों को बचाने की जिद ठानी है। उन्होंने कनाडा में बच्चों के एक अस्पताल (SickKids) को 175 हजार डॉलर यानी करीब 1.31 करोड़ रुपये दान किए हैं। शॉन ने इंस्टाग्रा पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर इस बाबत घोषणा की है। टोरंटो के अस्पताल को दी रकम ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन पा चुके शॉन मेंडिस खुद कनाडा के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने होमटाउन टोरंटो के एक अस्पताल को यह रकम सौंपी है। शॉन मेंडिस एक फाउंडेशन भी चलाते हैं। इन पैसों से अस्पताल कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए जरूरी दवाइयों और सुविधाओं की खरीद करेगा। इंस्टा और ट्विटर पर दी जानकारी 'स्टिचेस' और 'ट्रीट यू बैटर' जैसे पॉप्युलर गानों के सिंगर शॉन मेंडिस ने इंस्टाग्राम ओर ट्विटर पर लिखा, 'द शॉन फाउंडेशन और मैं Covid-19 से लड़ने के लिए उपाय खोज रहे थे। इसके लिए हमने बीमार बच्चों के अस्पताल को इस हफ्ते डोनेशन किया है।' अस्पताल ने कहा- हम आभारी हैं कनाडा के एक मीडिया हाउस से बात करते हुए SickKids फाउंडेशन के सीईओ टेड गैरार्ड ने कहा, 'हम शॉन मेंडिस के आभारी हैं कि वह हमारे अस्पताल को लगातार सपोर्ट कर रहे हैं। उनकी उदारता और मुश्किल घड़ी में उनका यह दान हमारे अस्पताल को COVID-19 की रोकथाम और जांच में बढ़े हुए प्रयासों में सहायता करेगा।' शॉन की पार्टनर ने कैंसल किया टूर दूसरी ओर, शॉन मेंडिस की पार्टनर कैमिला कैबेलो ने भी अपना आगामी टूर पोस्टपोन कर दिया है। 'बिलबोर्ड' के मुताबिक यह टूर 26 मई को नॉर्वे के ओस्लो से शुरू होने वाला था। सिंगर ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम हैंडल पर दी। कनाडा में 2800 से ज्यादा मरीज बता दें कि कनाडा में 2800 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, कनाडा में कोरोना की वजह से 27 मौतें हो चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment