बीते साल अप्रैल महीने की 26 तारीख को मार्वल स्टूडियो ने Avengers: Endgame रिलीज किया था। करीब एक साल बाद बुधवार को सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर इस फिल्म की चर्चा शुरू हो गई। #AvengersEndgame टॉप ट्रेंड बन गया। लेकिन क्या आपको पता है ऐसा क्यों हुआ? हम बताते हैं। ट्विटर यूजर स्कॉट गस्टिन ने 7 अप्रैल यानी मंगलवार सुबह ही ट्विटर पर एक पोस्ट किया। कोरोना के इस दौर में जहां कर कोई लॉकडाउन में है, स्कॉट ने 'एवेंजर्स: एंडगेम' का एक 48 सेकेंड का वीडियो क्लिप पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'आप जो कर रहे हैं, उसे वहीं छोड़ दीजिए और #AvengersEndgame की ओपनिंग नाइट में उस पल भीड़ की इस आवाज को सुनिए जब कैप्टन अमेरिका ने थॉर का हथौड़ा उठाया था।' यह वीडियो क्लिप खबर लिखे जाने तक 6.85 मिलियन बार देखा जा चुका है। स्कॉट यहीं नहीं रुके। उन्होंने कई और ऐसे ही वीडियो क्लिप पोस्ट किया। यह उस पल का है, जब गायब हो चुके सारे सुपहीरोज फिल्म में वापस लौटते हैं। सिनेमाघर में बैठे फैंस का रिएक्शन यहां भी तगड़ा सुनने को मिलता है। बहरहाल, स्कॉट के ये दोनों ही पोस्ट वायरल हो गए हैं। मजेदार बात यह है कि ट्विटर पर एवेंजर्स के फैन्स भी यादों में खो गए हैं और सभी अपनी-अपनी पसंद के सीन और ऐसे ही वीडियोज शेयर कर रहे हैं। एक नजर आप भी देखिए और बताइए कि इनमें से आपका फेवरिट सीन कौन सा है।