Tuesday, February 8, 2022

Oscar 2022 नॉमिनेशन में जैसे सुना Writing With Fire का नाम तो चहक उठे मेकर्स, ऐसे छलकी खुशी February 08, 2022 at 07:33PM

ऐकेडमी अवॉर्ड्स () के इस साल के नॉमिनेशन का ऐलान हो गया है। भारतीयों की भी इस साल ऑस्कर अवॉर्ड से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि यहां की कहानी पर आधारित 'राइटिंग विद फायर' () ने डॉक्युमेंट्री की श्रेणी में अपनी जगह बनाई है। इस डॉक्युमेंट्री को बनाने वाले डायरेक्टर (Rintu Thomas) और () ने जैसे ही अनाउंसमेंट में इसका नाम सुना, वो और उनकी पूरी फैमिली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इस खास पल को कैमरे में कैद कर लिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिंटू थॉमस ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। इसमें वो, सुष्मित घोष और उनकी फैमिली के अन्य मेंबर्स टीवी पर टकटकी लगाकर और सांस थाम कर ऑस्कर के नॉमिनेशन देख रहे हैं। उनके चेहरे पर नर्वसनेस भी साफ झलक रही है। उम्मीदें लगाई जा रही हैं। प्रार्थना की जा रही है। जैसे ही 'राइटिंग विद फायर' के नाम की घोषणा होती है, रिंटू और सुष्मित को खुशी के मारे उछल पड़ते हैं। उनके परिवार के सदस्यों की भी खुशी का ठिकाना नहीं होता। वो एक-दूसरे के गले लगकर बधाई देते हैं। ये वीडियो देखकर वाकई हर भारतीयों के चेहरे पर गर्व की मुस्कान आ जाएगी। 'राइटिंग विद फायर' के साथ इस मुकाबले में ऐसेन्शन (Ascension), अटिका (Attica), फ्ली (Flee) और समर ऑफ सोल (Summer of Soul) का नाम भी शामिल है। 'राइटिंग विद फायर' डॉक्युमेंट्री की बात करें तो इसमें दलित महिलाओं द्वारा चलाए जाने वाले अखबार की कहानी को पेश किया गया है। कैसे इन महिलाओं और इन टीम ने चुनौतियों का सामना किया। उन्होंने खुद को कैसे आगे बढ़ाया। इसका ट्रेलर बेहद शानदार है। 27 मार्च 2022 को ऑस्कर विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी। क्या ये डॉक्युमेंट्री इस अवॉर्ड को अपने नाम करेगी, ये आने वाला समय ही बताएगा।

Oscars 2022 nominations List: ये फिल्में और सितारे हुए नॉमिनेट, 'जय भीम' और 'मराक्कर' लिस्ट से बाहर February 08, 2022 at 04:38AM

ऑस्कर 2022 नॉमिनेशंस (Oscars 2022 nominations) की घोषणा हो चुकी है। इस अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर नॉमिनेशन (94वां) के अनाउंसमेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की गई, जिसे ट्रेसी एलिस रॉस और एक्टर-कमीडियन लेस्ली जॉर्डन ने किया। आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर सूर्या की 'जय भीम' और मोहनलाल की 'मराक्कर' को लेकर फैन्स के बीच चर्चा थी कि साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की ये फिल्में नॉमिनेशंस में अपनी जगह बना सकती हैं। हालांकि, ये फिल्में नॉमिनेशन लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाईं। वहीं 'द पावर ऑफ द डॉग', 'बेलफास्ट' और 'द वेस्ट साइड स्टोरी' ने अलग-अलग कैटिगरी में कई नॉमिनेशंस में अपनी जगह बना ली है। बता दें कि यह सेरिमनी का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 27 मार्च को होगा। ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 की पूरी लिस्ट यहां है-Best Supporting Actor Ciarán Hinds (Belfast) Troy Kotsur (CODA) Jesse Plemons (The Power of the Dog) JK Simmons (Being the Ricardos) Kodi Smit-McPhee (The Power of the Dog) Best Supporting Actress Jessie Buckley (The Lost Daughter) Ariana DeBose (West Side Story) Judy Dench (Belfast) Kirsten Dunst (The Power of the Dog) Aunjanue Ellis (King Richard) Best Animated Short Film Affairs of the Art Bestia Boxballet Robin Robin The Windshield Wiper Best Costume Design Cruella Cyrano Dune Nightmare Alley West Side Story Best Live Action Short Film Ala Kachuu Take and Run The Dress The Long Goodbye On My Mind Please Hold Best Original Score Don’t Look Up, Nicholas Britell Dune, Hans Zimmer Encanto, Germaine Franco Parallel Mothers, Alberto Iglesias The Power of the Dog, Jonny Greenwood Best Sound Belfast Dune No Time to Die The Power of the Dog West Side Story Best Adapted Screenplay CODA, Siân Heder Drive My Car, Ryûsuke Hamaguchi, Takamasa Oe Dune, Jon Spaihts, Denis Villeneuve, Eric Roth The Lost Daughter, Maggie Gyllenhaal The Power of the Dog, Jane Campion Best Original Screenplay Belfast, Kenneth Branagh Don’t Look Up, Adam McKay, David Sirota King Richard, Zach Baylin Licorice Pizza, Paul Thomas Anderson The Worst Person in the World, Eskil Vogt, Joachim Troer Best Actor in a Leading Role Javier Bardem (Being the Ricardos) Benedict Cumberbatch (The Power of the Dog) Andrew Garfield (Tick, Tick Boom!) Will Smith (King Richard) Denzel Washington (The Tragedy of Macbeth) Best Actress in a Leading Role Jessica Chastain (The Eyes of Tammy Faye) Olivia Colman (The Lost Daughter) Penélope Cruz (Parallel Mothers) Nicole Kidman (Being the Ricardos) Kristen Stewart (Spencer) Best Animated Feature Film Encanto Flee Luca The Mitchells vs. the Machines Raya and the Last Dragon Best Cinematography Dune, Greig Fraser Nightmare Alley, Dan Laustsen The Power of the Dog, Ari Wegner The Tragedy of Macbeth, Bruno Delbonnel West Side Story, Janusz Kamiski Best Documentary Feature Ascension Attica Flee Summer of Soul (Or, When The Revolution Could Not Be Televised) Writing With Fire Best Documentary Short Subject Audible Lead Me Home The Queen of Basketball Three Songs for Benazir When We Were Bullies Best Film Editing Don’t Look Up Dune King Richard The Power of the Dog Tick, Tick Boom! Best International Feature Film Drive My Car (Japan) Flee (Denmark) The Hand of God (Italy) Lunana: A Yak in the Classroom (Bhutan) The Worst Person in the World (Norway) Best Makeup and Hairstyling Coming 2 America Cruella Dune The Eyes of Tammy Faye House of Gucci Best Original Song Be Alive (King Richard), Beyoncé Knowles-Carter, Dixson Dos Oruguitas (Encanto), Lin-Manuel Miranda Down to Joy (Belfast), Van Morrison No Time to Die (No Time to Die), Billie Eilish, Finneas O’Connell Somehow You Do (Four Good Days), Diane Warren Best Production Design Dune Nightmare Alley The Power of the Dog The Tragedy of Macbeth West Side Story Best Visual Effects Dune Free Guy No Time to Die Shang-Chi and the Legend of the Ten Rings Spider-Man: No Way Home Best Director Kenneth Branagh (Belfast) Ryûsuke Hamaguchi (Drive My Car) Paul Thomas Anderson (Licorice Pizza) Jane Campion (The Power of the Dog) Steven Spielberg (West Side Story) Best Picture Belfast CODA Don’t Look Up Drive My Car Dune King Richard Licorice Pizza Nightmare Alley The Power of the Dog West Side Story बता दें कि नॉमिनेशंस के लिए विश्व भर से आई 276 फिल्मों के नाम शामिल थे, जिसमें भारतीय फिल्मों की तरफ से तमिल ड्रामा फिल्म 'जय भीम' दूसरी मलयालम ऐक्शन अडवेंचर फिल्म 'मराक्कर' भी शामिल थी। मेकर्स ने इस बात की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की थी और लिखा था, 'हम ऑस्कर की रेस में हैं। 94वें अकैडमी अवॉर्ड्स नॉमिनेशन के लिए 276 फिल्मों को चुना है, जिसमें जय भीम ने एंट्री कर ली है।