गिगी हदीद, जो एक प्राइवेट जेट में लिआ निकोल मैक्कार्थी के साथ केमैन आइलैंड ट्रैवल कर रही थीं, उनके पास गांजा (ड्रग्स) पाया गया। इसके बाद मॉडल को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें भारी कीमत चुकाने के बाद बेल मिली। आइये आपको सबकुछ डिटेल में बताते हैं।
Tuesday, July 18, 2023
जो 60 साल में कोई नहीं कर पाया, वो Taylor Swift ने कर दिखाया, Billboard Top 10 में बना अनूठा रिकॉर्ड July 18, 2023 at 12:45AM
एरस टूर से धूम मचाने वाली टेलर स्विफ्ट के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। बीते 60 साल में टेलर स्विफ्ट पहली ऐसी जीवित कलाकार बन गई हैं, जिनके एकसाथ चार एल्बम बिलबोर्ड 200 चार्ट के टॉप-10 में मौजूद हैं। टेलर स्विफ्ट का हालिया रिलीज एल्बम 'स्पीक नाउ' इस वक्त चार्ट में नंबर-1 पर है।
Subscribe to:
Posts (Atom)