हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेरॉन स्टोन () ने अपनी किताब 'द ब्यूटी ऑफ लिविंग ट्वाइस' कुछ दिन पहले खुलासा किया था कि 1992 की फिल्म 'बेसिक इंस्टिंक्ट' () के डायरेक्टर पॉल वर्होवेन (Paul Verhoeven) धोखे से अंडरवेअर उतरवाकर उनका वजाइना शॉट ले लिया था। शेरॉन स्टोन के इस खुलासे के बाद पूरा इंटरनेशनल मीडिया हिल गया था। अब शेरॉन के आरोप का जवाब देते हुए 'बेसिक इंस्टिंक्ट' के डायरेक्टर पॉल वर्होवेन ने कहा है कि ऐक्ट्रेस की बातें पूरी तरह से बेबुनियाद है। उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान अच्छी तरह से पता था कि हम उनका Vagina Shot ले रहे हैं। शेरॉन स्टोन ने अपनी किताब 'द ब्यूटी ऑफ लिविंग ट्वाइस' में यह भी खुलासा किया था कि जब निर्देशक वजाइना शॉट ले रहे थे, तब उन्होंने थप्पड़ भी मारा था। वहीं दूसरी तरफ निर्देशक पॉल वर्होवेन का कहना है कि जब ऐक्ट्रेस ने अपने मन से वजाइना शॉट दिया था, तो थप्पड़ मारने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। शेरॉन स्टोन ने अपनी किताब में लिखा, 'मैंने जब पहली बार अपने वजाइना शॉट देखा तो मेरे गुस्से का ठिकाना नहीं था। जब इसे लिया गया था तब मुझे बताया गया था कि मुझे अपना अंडरवेअर उतारना होगा, क्योंकि वाइट अंडरवेअर के कारण उससे लाइट रिफ्लेक्ट हो रही हैं और शूटिंग करने में दिक्कत हो रही। इसके बाद डायरेक्टर के कहने पर मैंने अंडरवेअर उतार ली।' शेरॉन स्टोन ने कहा,'डायरेक्टर ने बिल्कुल भी नहीं बताया था कि फिल्म में वजाइना शॉट का फुल-फ्रंट शॉट इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन जब टेस्ट स्क्रीनिंग के दौरान मैंने पूरा सीन देखा तो मैं हैरान रह गई। सीन देखते ही मेरे सिर पर खून सवार हो गया था, मैं सीधा प्रोजेक्शन बूथ पर गई जहां डायरेक्टर खड़ा था, मैंने उसके चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया। फिर मैं कार में बैठी और अपने वकील को फोन करके बुलाया।' वहीं शेरॉन स्टोन के इस बात पर डायरेक्टर ने रिएक्शन देते हुए कहा, 'यह पूरी तरह से बकवास है और कहा है कि शेरॉन ने मुझे थप्पड़ नहीं मारा था बल्कि मैं और शेरॉन आज भी अच्छे दोस्त हैं।' डायरेक्टर पॉल वर्होवेन आगे कहते हैं कि सीन से पहले मैंने और शेरॉन ने साथ में डिनर किया था। और फिर हमलोग कार में आकर बैठ गए थे। कार में शेरॉन ने माइकल को मजाकिया अंदाज में कहा था,' तुम्हें पता है माइकल मुझे अंडरवेअर पहनना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।' गौरतलब है कि वर्होवेन ने कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है जैसे 'एले', 'शोगर्ल्स' और 'स्टारशिप ट्रूपर्स'।