पॉप क्वीन ने अपने 50वें नंबर 1 सॉन्ग का सेलिब्रेशन जबरदस्त तरीके से मनाया। वह पहली ऐसी आर्टिस्ट बन चुकी हैं जिनके 50 नंबर 1 हिट्स किसी सिंगल बिलबोर्ड चार्ट पर हैं। इस मौके पर उन्होंने केक काटा, पार्टी की और अपने 25 साल के बॉयफ्रेंड को किस भी किया। अनोखे स्टाइल में काटा केक मडोना ने इस मौके का विडियो क्लिप और फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए। गेस्ट के साथ वह काफी मस्ती करती दिख रही हैं। उनका केक काटने का अंदाज भी एकदम हटके है। मडोना का 50वां सिंगल नंबर वन बिलबोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक मडोना का लेटेस्ट गाना 'आई डोन्ट सर्च' डांस क्लब चार्ट में नंबर वन पर है। 25 साल के Ahlamalik से कर रहीं डेट बता देंकि मडोना 61 साल की हैं और वह 25 साल के के साथ डेट कर रही हैं।